ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने खेल संकुल में किया पौधारोपण, कबड्डी खिलाड़ियों को...
जयपुर, 15 जून। ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत बूंदी खेल संकुल परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने तुलसी के पौधे भी वितरित किए। राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने इस अवसर पर कहा कि जल और पर्यावरण का संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है और इस दिशा में हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान को सफल बनाने में सभी से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने खेल संकुल परिसर में पौधारोपण को एक सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि इससे परिसर में हरियाली बढ़ेगी और खिलाड़ियों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान आयोजित कबड्डी मैच के खिलाड़ियों को राज्य मंत्री श्री देवासी ने पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित ....... Read More