News
Back
केंद्रीय वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने टहला सीएचसी भवन सहित साढे 27 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का किया लोकार्पण, पर्यावरण संरक्षण के साथ पर्यटन को बढावा देकर विकास को गति दी जाएगी - केंद्रीय वन मंत्री श्री यादव
जयपुर, 15 जून। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री तथा अलवर सांसद श्री भूपेन्द्र यादव ने रविवार को थानागाजी क्षेत्र में टहला में साढे 5 करोड रूपये की लागत से नव निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित साढे 27 करोड़ से अधिक लागत के एक दर्जन से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। अलवर में पर्यटन की असीम संभावनाएं, इसके विकास को दी जाएगी गति केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि थानागाजी-टहला क्षेत्र में पर्यटन एवं विकास की असीम संभावनाएं हैं और यहां उदयनाथ जी, पारासर जी, नीलकण्ठ महादेव, पाण्डुपोल एवं नारायणी माता धाम आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ-साथ अजबगढ-भानगढ एवं काकरवाड़ी किला पर्यटन के लिए उत्कृष्ट स्थानों में से एक है, यहां पर्यावरण के साथ तालमेल रखते हुए विकास को गति दी जाएगी जिसके तहत क्षेत्र के युवाओं का पर्यटन के क्षेत्रा में स्किल डवलपमेंट कर रोजगार का सृजन किया जावेगा। उन्होंने कहा कि सरिस्का के एलीवेटेड रोड के विषय पर स्थानीय लोगों की भावना के मद्देनजर सकारात्मक रूप से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां उन्होंने कहा कि यहां के बाघ मित्र प्लास्टिक के सामान, बोतलें व कचरे की सफाई इत्यादि कार्य कर पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंने आज जिन विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ है। इससे क्षेत्र के लोगों की सुविधाओं में विस्तार होगा और स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधा आदि मिल सकेगी। अलवर की डेयरी के सुदृढीकरण से किसानों को मिलेगी आर्थिक मजबूती श्री यादव ने कहा कि अलवर जिले के किसानों व पशुपालकों को आर्थिक मजबूती देने के लिए जिले की डेयरी को सुदृढ करने का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत 300 करोड रूपये की लागत से 5 लाख लीटर क्षमता का नया संयंत्र लगाया जा रहा है। साथ ही राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत पशु नस्ल सुधार के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को उन्नत चारे के बीज भी उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि उनके पशुओं की दुग्ध क्षमता बढ सके। उन्होंने कहा कि राजीविका के माध्यम से महिलाओं की आमदनी में वृद्धि की दिशा में सकारात्मक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले से बडी संख्या में लखपति दीदी बनाई जाएगी। ईआरसीपी योजना के पहले चरण की डीपीआर हुई तैयार, बिना भेदभाव के होगा विकास केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के द्वारा पूर्वी राजस्थान को ईआरसीपी योजना से जोडने की दिशा में जो कार्य प्रारम्भ किया है उसकी प्रथम चरण की डीपीआर बन चुकी है और इस योजना का पानी अलवर जिले में भी आएगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही रूपारेल नदी के पुनर्जीवन का कार्य चालू है जिससे नदी निरन्तर बह सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा बिना भेदभाव के सबको साथ लेकर जिले व क्षेत्र के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में हर छठे महीने चुनाव हो रहे हैं जिसकी वजह से सरकार आमजन के हित में निरन्तरता के साथ कार्य नहीं कर पाती है। इसको मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक देश एक चुनाव का बिल लोकसभा में पेश किया है। उदयनाथ गिरी आश्रम का किया दौरा, कैम्पा फण्ड से होगा वन क्षेत्रा का विकास केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने थानागाजी के गांव टोडी लुहारान में स्थित उदयनाथ गिरी आश्रम में पहुंचकर उदयनाथ महाराज की समाधि पर ढोक देकर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने आश्रम के द्वारा जन सहयोग से विकसित किए गए वन क्षेत्र का भ्रमण कर उसकी खुलेमन से सराहना की। साथ ही उन्होंने उपवन संरक्षक सरिस्का को निर्देश दिये कि कैम्प (वनीकरण निधि प्रबंधन और योजना प्राधिकरण) फण्ड से आश्रम के आसपास के वन क्षेत्र को नगर वन के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव तैयार करें। इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने उदयगिरी धाम में एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इन विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास केंद्रीय वन मंत्री श्री यादव ने 5.5 करोड रूपये की लागत से टहला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन एवं बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के तहत पीएचसी किशोरी का सीएचसी में क्रमोन्नत होने, 1.5 करोड रूपये की लागत से निर्मित पीएचसी हमीरपुर के नवीन भवन, 73 लाख रूपये की लागत से निर्मित नवीन भवन राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोनेटा का लोकार्पण किया। इसी प्रकार थानागाजी क्षेत्र में 11 करोड रूपये की लागत से निर्मित 25 किमी तक की सडकों का लोकार्पण किया जिनमें 9 करोड रूपये की लागत की टहला मुख्य सड़क एसएच-29 ए से धीरोडा, सीतापुरा, पीपलीवाली ढाणी, दामोदर का बास, बिरकडी, बैरवा ढाणी, अप टू जिला सीमा तक नवीन सड़क, 60 लाख रूपये की लागत की धीरोडा से श्यालूत तक 3 किमी सड़क, 64 लाख रूपये की लागत की श्यालूता से पीडब्लूडी चौकी तक 3 किमी सड़क, 56 लाख रूपये की लागत की कूटूकी से नांगलदासा तक 2.5 किमी सड़क, 60 लाख रूपये की लागत की नवीन सड़क कूटूकी से पीलवा तक 2 किमी सड़क एवं 28 लाख रूपये की लागत की मुख्य सड़क से मिश्राला तक 1.5 किमी सडक का लोकार्पण किया। वहीं 45-45 लाख रूपये की लागत से बनने वाले रा.उ.मा.विद्यालय टहला, नीमला एवं श्यालूता के 3 नवीन कमरे व शौचालय का शिलान्यास किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर, सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे। .#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews