News
Back
हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में पेयजल आपूर्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक, "पानी की नहीं, मैनेजमेंट को सुधारने की आवश्यकता - जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री, श्री कन्हैयालाल चौधरी ने दिए अवैध कनेक्शन पर एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश
जयपुर, 15 जून। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित कृषि उपज मंडी समिति सभागार में श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिले की विभिन्न पेयजल आपूर्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्री श्री चौधरी ने विधानसभा वाइज जल जीवन मिशन व अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि योजनाओं में लापरवाही या अनियमितता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री कन्हैयालाल ने कहा कि गांव, कस्बा और शहरों में प्रति व्यक्ति जल आपूर्ति की एक तय सीमा होती है। पेयजल का फिल्ट्रेशन भी इसी आधार पर होता है। यदि कुछ लोग तय मात्रा से अधिक पानी का उपयोग करेंगे, तो अन्य लोगों की जल आपूर्ति बाधित होती है।उन्होंने दो टूक कहा कि हमें पानी की दिक्कत नजर नहीं आती, लेकिन अगर कुछ व्यक्ति जल का अनुचित उपयोग करेंगे, तो अन्य के हिस्से का पानी कम हो जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि पानी के समझदारी पूर्वक उपयोग को सुनिश्चित करवाने की आवश्यकता है। लापरवाह अफसरों पर होगी सख्त कार्रवाई मंत्री ने निरीक्षण के दौरान जल नमूनों (सैंपल) की जांच कराने के निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। श्रीगंगानगर में रूडीप द्वारा किए जा रहे कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित एईएन को नोटिस जारी कर एपीओ करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी बताया कि हाल के महीनों में लापरवाही और अनियमितताओं के चलते पीएचईडी अधिकारियों को एपीओ किया गया है। अवैध कनेक्शन पर सख्ती, एफआईआर के निर्देश अवैध कनेक्शन पर एफआईआर दर्ज होने का उदाहरण देते हुए मंत्री ने कहा कि अवैध जल कनेक्शन बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में अधिक से अधिक एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, विधायकगणों ने सुझाव दिया कि नवीन कॉलोनियों और जल कनेक्शन के प्रस्तावों को जयपुर मुख्यालय भेजने की बजाय जिला स्तर पर ही स्वीकृति दी जाए। इस पर मंत्री ने शीघ्र निर्णय का आश्वासन दिया। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की रही सहभागिता बैठक में हनुमानगढ़ विधायक श्री गणेश राज बंसल, श्रीगंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहानी, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि रहे। .#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews