News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने किया जल अवसंरचनाओं का अवलोकन, तालाब पर किया श्रमदान, तुलसी पौध का किया वितरण

जयपुर, 15 जून। गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने रविवार को बालोतरा जिले में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जल अवसंरचनाओं का सिवाना विधायक हम्मीर सिंह भायल, पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी के साथ अवलोकन किया। गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सद्भाव का एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। जल संरक्षण कार्यक्रम में उन्होंने पटाऊ खुर्द तालाब पर श्रमदान कर जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई, साथ ही तुलसी के पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने नागणेची माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि अगली बार जब में आऊ तो यह तालाब जल से लबालब हो और इसे सुंदर बना कर एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करें। नागणेची माता की पूजा-अर्चना: क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह ने नागणेची माता मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। उन्होंने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ देवी का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र में शांति, सुख और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थानों का महत्व केवल आस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि ये हमारी संस्कृति और परंपराओं के प्रतीक भी हैं। पटाऊं खुर्द तालाब पर श्रमदान: जल संरक्षण का दिया संदेश गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म पटाऊं खुर्द गांव पहुंचे और जल संरक्षण कार्यक्रम के तहत सीधे स्थानीय तालाब पर चल रहे श्रमदान में शामिल हुए। उन्होंने स्वयं फावड़ा उठाकर मिट्टी हटाई और तालाब की सफाई में अपना योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए जल संरक्षण के महत्व पर जोर दिया। श्री सिंह ने कहा, "जल ही जीवन है और हमें अपनी भावी पीढ़ियों के लिए जल स्रोतों का संरक्षण करना होगा। तालाबों का जीर्णोद्धार और उनका रख-रखाव हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।" तुलसी वितरण: पर्यावरण संरक्षण का दिया अनूठा संदेश श्रमदान के पश्चात गृह राज्यमंत्री ने ग्रामीणों को तुलसी के पौधे वितरित किए। उन्होंने बताया कि तुलसी न केवल औषधीय गुणों से भरपूर है, बल्कि यह पर्यावरण को शुद्ध करने में भी सहायक है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने का आग्रह किया। श्री सिंह ने कहा, "पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी चुनौती है। हम सभी को मिलकर इस दिशा में काम करना होगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में जीवन जी सकें।" इस अवसर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। .#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews