News

Back
News Image

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री ने सिरोही में किया शिविरों का निरीक्षण,अधिकारियों को...

जयपुर, 18 सितम्बर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने गुरूवार को सिरोही में ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के तहत आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से संवाद भी किया। उन्होंने आमजन द्वारा प्रस्तुत समस्याओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि वे इन शिविरों में परिवेदनाओं को गंभीरता से सुने और उनका त्वरित निस्तारण कर सम्बन्धित को राहत प्रदान करें। राज्य मंत्री ने कहा कि ये बेहद खुशी का विषय है कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा पूरे राज्य में एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों से जुडे कार्यों के निस्तारण के लिए ग्रामीण सेवा शिविर एवं शहरी सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने कहा इन शिविरों के माध्यम से जहां आमजन की लंबित समस्याओं का निस्तारण कर उन्हे विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा ​है। उन्होंने कहा कि लोगों को राहत पहुंचाना सरकार का लक्ष्य .......

Read More

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:48 AM Category: Uncategorized
Image

जयपुर के 204 केंद्रों पर आयोजित होगी चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा- 2024 - 19...

जयपुर, 18 सितंबर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा— 2024 जयपुर के 204 परीक्षा केंद्रों पर 19 सितंबर से 21 सितंबर तक प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित होगी। जयपुर जिले में 6 पारियों में चार लाख 50 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। 19 से 21 सितंबर को प्रथम पारी की परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। 19 सितम्बर से 21 सितंबर, को आयोजित परीक्षा में अलग-अलग पारियों में प्रति पारी लगभग 75,000 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका संचालन 21 सितंबर तक प्रातः 7:30 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रति पारी .......

Read More

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:47 AM Category: Uncategorized
News Image

वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना से बढ़ेगी आध्यात्मिकता-विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने अजमेर, में दिखाई रामेश्वरम...

जयपुर, 18 सितम्बर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना से प्रदेश में आध्यात्मिकता को बढ़ावा मिलेगा। आज देश में सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए विशेष प्रयासों की जरूरत है। ऐसी योजनाएं संस्कृति के प्रति लोगों की जागरूकता को बढ़ाएंगी। विधानसभा अध्यक्ष ने गुरूवार को अजमेर रेलवे स्टेशन पर अजमेर से रामेश्वरम जाने वाली वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा की विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सनातन संस्कृति को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है। देश में सभी उम्र के लोगों को आध्यात्मिक उन्नति के लिए सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने कहा कि यह योजना इसी कड़ी में एक सार्थक प्रयास है। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश कुमार बचानी ने बताया कि विभाग की ओर से संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के अन्तर्गत गुरूवार को अजमेर से रामेश्वरम-मदुरई वाया भीलवाड़ा की विशेष ट्रेन मुख्य रेलवे स्टेशन अजमेर .......

Read More

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:46 AM Category: Uncategorized
News Image

सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा— कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग ने आयोजित की सांस्कृतिक संध्या— भारतीय...

जयपुर, 18 सितम्बर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के मुख्य आतिथ्य में कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के ‘सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा’ के अंतर्गत गुरुवार को जयपुर स्थित राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन, 17 सितम्बर से गाँधी जयंती, 2 अक्टूबर तक राज्य में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की ओर से ‘सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा’ भी आयोजित किया गया है जिसमें प्रतिदिन सांस्कृतिक आयोजन किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी हमारी भारतीय कला और संस्कृति के संरक्षण में योगदान दें। दिया कुमारी ने आम जन से अपील कर कहा कि इस आयोजन में आप सपरिवार पधारकर देश की गौरवशाली और विविधतापूर्ण संस्कृति का रस्वादन करें। हमें अपनी संस्कृति का संरक्षण करना होगा, अपनी अगली पीढ़ी को हमारी भव्य, शानदार .......

Read More

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:45 AM Category: Uncategorized
News Image

जयपुर केन्द्रीय कारागृह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण— जयपुर महानगर द्वितीय ने स्वास्थ्य विभाग के...

जयपुर, 18 सितम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर द्वितीय ने केन्द्रीय कारागृह, जयपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मेडिकल कैम्प का आयोजन किया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर द्वितीय की सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीमती पल्लवी शर्मा ने बताया कि गुरूवार को लगे कैम्प में दंत रोग, नाक-कान-गला रोग और मौसमी बिमारियों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लगभग 500 कैदियों की आंख, कान, गला संबंधी स्वास्थ्य जांच की। चिकित्सकों के परामर्श के आधार पर दवाइयां व चश्में वितरित किए गए।जीव सेवा कल्याण समिति के सौजन्य से ये दवाइयां और चश्मे वितरित किए गए। मेडिकल कैंप में केंद्रीय कारागृह अधीक्षक श्री प्रमोद सिंह, चिकित्सा विभाग से डॉ. सौरभ सेवरिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रदीप यादव, दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ सुलतान सिंह, ईएनटी, डॉ. आशा लता, उप निदेशक आर.आर.सी, एस.एम.एस .......

Read More

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:45 AM Category: Uncategorized
Image

नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते शहरी सेवा शिविरों में गुरूवार को राज्य में...

जयपुर 18 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल मार्गदर्शन और यूडीएच मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा के सतत् निर्देशन में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाये जा रहे शहरी सेवा शिविरों के दौरान गुरूवार को प्रदेशभर में 1418 पट्टे वितरित किए गये। इनमें से 1175 पट्टे नगरीय निकायों और 243 पट्टे विकास प्राधिकरणो, नगरीय विकास न्यासों में दिए गये हैं। शिविरों में समस्याओं के त्वरित निस्तारण से खिले आमजन के चेहरे— नगरीय निकायों में कृषि भूमि पर बसी स्वीकृत योजनाओं के अन्तर्गत 703 पट्टे जारी किए गए। इसी प्रकार 69ए में 86 , निकाय/न्यास/प्राधिकरण की स्वयं की योजना के अंतर्गत 196, कच्ची बस्ती नियमन में 47 और लीज होल्ड से फ्री होल्ड के 67 पट्टे दिए गए। बकाया लीज जमाकर 51 फ्री होल्ड लीज मुक्ति जारी की गई। पूर्व में जारी 29 पट्टों के समर्पण के पश्चात् इनसे सम्बंधित पट्टे पुन: जारी किए गए। शिविरों में हस्तान्तरण के 544 .......

Read More

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:44 AM Category: Uncategorized
News Image

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित बांसवाड़ा यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने ली...

जयपुर, 18 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर केन्द्र व राज्य सरकार की लगभग 1 लाख 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की बांसवाड़ा से सौगात देने जा रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयत्र का शिलान्यास करेंगे, जो प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में ऐतिहासिक कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में श्री मोदी राजस्थान सहित कई राज्यों की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाएं भी देशवासियों को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित बांसवाड़ा दौरे (25 सितंबर) की तैयारियों को लेकर श्री शर्मा गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अपनी तय जिम्मेदारियों .......

Read More

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:43 AM Category: Uncategorized
News Image

पीएम स्वनिधि योजना को मिला नया संबल, मार्च 2030 तक बढ़ी अवधि, शहरी सेवा शिविर...

जयपुर, 18 सितम्बर। स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव श्री रवि जैन की अध्यक्षता में गुरूवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के महाप्रबंधक एवं सभी सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रीय बैंकों के राज्य प्रमुखों ने भाग लिया। श्री जैन ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को पुनर्गठित कर इसकी अवधि मार्च 2030 तक बढ़ा दी गई है। केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सभी नगरीय निकायों में “लोक कल्याण मेला” आयोजित किया जाएगा, जिसे वर्तमान में चल रहे शहरी सेवा शिविर 2025 में सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के दौरान लगभग 50 हजार लंबित आवेदनों का प्राथमिकता से निस्तारण कर नए आवेदनों का भी त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में श्री जैन ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति को निर्देशित किया कि सभी बैंकों द्वारा लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। .......

Read More

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:42 AM Category: Uncategorized
News Image

राज्य की साथिनों और पर्यवेक्षकों को दिया जा रहा है विशेष प्रशिक्षण—अब ये महिलाओं और...

जयपुर, 17 सितम्बर। राज्य की साथिनों और पर्यवेक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे वे महिलाओं और बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दें और उन अधिकारों की रक्षा और योजनाओं का लाभ उठाने में उनकी मदद कर सकें। प्रथम चरण में महिला अधिकारिता निदेशालय ने सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीएफएआर) के सहयोग से अजमेर, भीलवाड़ा, बारां और नागौर जिलों की 28 साथिनों और पर्यवेक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया है। यह प्रशिक्षण चार नियोजित प्रशिक्षण सत्रों में से पहला है, जो विशेष रूप से साथिनों और पर्यवेक्षकों के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। महिला अधिकारिता निदेशालय की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती सीमा शर्मा ने बताया कि राज्य में साथिनों और पर्यवेक्षकों का एक प्रशिक्षित कैडर तैयार किया जा रहा है ताकि वे जेंडर-आधारित हिंसा की रोकथाम की दिशा में बदलाव ला सकें। इस व्यापक प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य साथिनों को आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करना .......

Read More

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:41 AM Category: Uncategorized
News Image

शहरी सेवा शिविर- 2025 (सेवा पखवाड़ा), नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने शहरी...

जयपुर, 18 सितंबर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ॰ गौरव सैनी ने शहरी सेवा शिविर 2025 के तहत गुरूवार को मानसरोवर जोन के पत्रकार रोड स्थित आनंद महल मैरिज गार्डन में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अधिकारियों को शिविर में आ रहे आमजन के लिए छाया, पानी व बैठने की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही आमजन के साथ संवाद करते हुए फीडबैक भी लिया। शिविर में आए हुए कईं लाभार्थियों ने व्यवस्थाओं को सराहा तथा समस्याओं के तत्काल निस्तारण पर राज्य सरकार को धन्यवाद भी दिया। आयुक्त ने इस अवसर पर पीएम स्वनिधि योजना के तहत 15 हजार, 25 हजार एवं 50 हजार रुपये का चैक लाभार्थियों को प्रदान किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये का चैक भी प्रदान किया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लाभार्थी को आवास की डमी चाबी भी सौंपी। आयुक्त ने इस अवसर .......

Read More

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:40 AM Category: Uncategorized
News Image

किसी कार्य की गुणवत्ता कमजोर मिली तो होगी कार्रवाई, ऊर्जा मंत्री ने किया ग्रामीण सेवा...

जयपुर, 18 सितम्बर। ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने गुरुवार को कोटा जिले की पंचायत समिति सांगोद की ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सेवा शिविरों का निरीक्षण किया। श्री नागर ने शिविर में आए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। श्री नागर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री नागर ने कहा कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता कमजोर पाई गई तो अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई होगी। ऊर्जा मंत्री श्री नागर ने सांगोद में सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित स्वच्छता अभियान में भाग लिया। श्री नागर ने नालियों को जाम देखा तो स्वयं फावड़े से कीचड़ निकालने में जुट गए। थोड़ी देर में नालियों से कचरा साफ हुआ तो पानी बह निकला। उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को कहा कि नालियों में कहीं पर भी पानी .......

Read More

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:40 AM Category: Uncategorized
Image

'सेवा पखवाड़ा' में राजस्थान ने कायम की मिसाल— 25 हजार के लक्ष्य से ज्यादा रक्तदान...

जयपुर, 18 सितम्बर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 17 सितम्बर से शुभारम्भ किये गए सेवा पखवाड़ा के तहत प्रथम दिन आयोजित रक्तदान शिविरों में राजस्थान ने लक्ष्य से अधिक रक्त एकत्र कर मिसाल कायम की है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित रक्तदान शिविरों में 25 हजार यूनिट के लक्ष्य के विरुद्ध एक ही दिन में लोगों ने 27 हजार 629 यूनिट रक्तदान कर जीवन रक्षा की दिशा में अभूतपूर्व योगदान दिया है। सबसे अधिक बीकानेर संभाग में 6 हजार 539 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सेवा पखवाड़ा के तहत सभी जिलों में स्वास्थ्य शिविरों के साथ-साथ रक्तदान शिविर भी आयोजित किए गए। इन स्वास्थ्य शिविरों में लाखों लोगों ने न केवल निःशुल्क जांच एवं उपचार सेवाओं का लाभ लिया, बल्कि रक्तदान शिविरों में बढ़चढ़ कर रक्तदान .......

Read More

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:39 AM Category: Uncategorized
News Image

संसदीय कार्य मंत्री ने धवा के बड़ला नगर के ग्रामीण सेवा शिविर का किया अवलोकन—...

जयपुर, 18 सितम्बर। संसदीय कार्य विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को जोधपुर जिला स्थित पंचायत समिति धवा की ग्राम पंचायत बड़ला नगर के कुमारिया नाडा विद्यालय परिसर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन किया। श्री पटेल ने कहा मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान एवं कल्याण के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों के माध्यम से आमजन के वर्षों से लम्बित कार्य हाथों-हाथ किए जा रहे है। शिविरों में गरीब कल्याण और सर्वस्पर्शी विकास की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। श्री पटेल ने कहा शिविरों में आपसी सहमति से विभाजन, नामांतकरण और रास्ते खोलने जैसे कार्य भी आसानी से हो रहे है। उन्होंने कहा किसान गिरदावरी ऐप द्वारा गिरदावरी की जा रही है । उन्होंने कहा इन शिविरों में क्षतिग्रस्त स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, छात्रावासों और सड़कों के .......

Read More

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:38 AM Category: Uncategorized
News Image

राजफेड की समीक्षा बैठक— आगामी दलहन-तिलहन खरीद के लिए आवश्यक तैयारियां करें सुनिश्चित —आवश्यकता के...

जयपुर, 18 सितम्बर। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम कुमार दक ने कहा कि खरीफ-2025 सीजन में समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत आगामी दलहन-तिलहन खरीद के लिए अभी से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आवश्यकता के अनुरूप खरीद केन्द्रों की संख्या में वृद्धि की जाए, जिससे किसानों को अपना माल तुलवाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। श्री दक गुरूवार को राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ (राजफेड) कार्यालय में संस्था से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने राजफेड अधिकारियों को निर्देश दिए कि मूंग, मूंगफली, उड़द और सोयाबीन खरीद की प्रक्रिया समयबद्ध रूप से शुरु करने के लिए पूरी तैयारी रखी जाए। एक्टिव पैक्स को खरीद केन्द्रों के रूप में अधिसूचित किया जाए। साथ ही, किसानों की बायोमीट्रिक पहचान की प्रक्रिया को भी इसी माह पूरा कर आगामी खरीद से लागू कर दिया .......

Read More

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:36 AM Category: Uncategorized
News Image

वाणिज्यिक कर विभाग की बड़ी कार्रवाई कर 9 करोड़ 59 लाख की जीएसटी चोरी पकड़ी,...

जयपुर, 18 सितंबर। राज्य में बोगस, फेक फर्मो द्वारा की जा रही राजस्व क्षति रोकने के लिए राज्य कर विभाग सर्तक है। विभाग के मुख्य आयुक्त श्री कुमार पाल गौतम के निर्देशन में इस सम्बंध निरन्तर की जा रही कार्रवाई की कड़ी में प्रवर्तन शाखा प्रथम की टीम ने जयपुर स्थित विश्वकर्मा इण्डस्ट्रियल एरिया में आयरन एवं स्क्रेप का कागजी कारोबार करने वाली दो फर्मों बाबा मैटल्स तथा खण्डेलवाल एण्टरप्राईजेज पर एक साथ सर्च और सर्वे की कार्रवाई की। मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर 29 सितम्बर तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। मुख्य आयुक्त ने बताया कि कार्रवाई से पूर्व विभाग ने जीएसटी पोर्टल पर दोनों फर्मो के खरीद फरोख्त संबंधी आंकड़ो का विश्लेषण किया तथा अपने गुप्त स्त्रोतों से इन फर्मो की व्यापारिक गतिविधियों की सूचना जुटाई । इस दौरान पाया गया कि दोनों फर्मो का संचालन मास्टरमाइंड महेन्द्र खण्डेलवाल द्वारा किया जा रहा .......

Read More

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:35 AM Category: Uncategorized
News Image

मंगला पशु बीमा योजन से पशुधन सुरक्षित, भविष्य सुनिश्चित ग्रामीण सेवा शिविर में शकुन्तला को...

जयपुर, 18 सितम्बर। धौलपुर की बसेड़ी ग्राम पंचायत के झील गांव निवासी शकुन्तला देवी परिवार की अतिरिक्त आय के लिए भैंस पालती है क्योंकि वह और उसका पति पीतम सिंह अपनी छोटी सी जोत के कारण खेती पर निर्भर नहीं रह सकते। किसी भी पशु की मृत्यु उसके परिवार की आर्थिक स्थिति को परेशानी में डाल देती है लेकिन मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की दूरगामी सोच से राज्यभर में 17 सितम्बर से संचालित ग्रामीण सेवा शिविर अभियान के पहले ही दिन शकुन्तला की दोनों भैंसों का मंगला पशु बीमा किया गया। झील के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित शिविर से पहले ही पशुपालन विभाग के कार्मिक शकुन्तला समेत ग्राम पंचायत के प्रत्येक घर पहुंचे तथा उन्होंने सूची बनाई कि किस परिवार को किस योजना का पात्र होने के बावजूद अभी तक लाभ नहीं मिला है। इस योजना में बीमित गाय, भैंस और ऊंट का 40 हजार रूपये तथा बकरी .......

Read More

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:34 AM Category: Uncategorized
News Image

संसदीय कार्य मंत्री ने केरू के बड़ली में ग्रामीण सेवा शिविर का किया अवलोकन -शिविरों...

संसदीय कार्य मंत्री ने केरू के बड़ली में ग्रामीण सेवा शिविर का किया अवलोकन -शिविरों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास एवं सुशासन की पहुंच हुई सुनिश्चित– श्री पटेल -शिविर में विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का किया निरीक्षण#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:33 AM Category: Uncategorized
News Image

संसदीय कार्य मंत्री ने सांगरिया में ड्रेनेज का किया निरीक्षण— प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता के...

जयपुर, 18 सितंबर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को ग्राम पंचायत सांगरिया में सीवरेज के गंदे पानी की निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था का जायजा लिया। श्री पटेल ने कहा मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ हर समस्या का समाधान कर रही है। उन्होंने कहा सांगरिया में सीवरेज के पानी की त्वरित निकास से आमजन को राहत मिली है। उन्होंने कहा नगर निगम द्वारा अस्थाई एवं त्वरित समाधान के लिए हेलीपेड सर्किल से कुड़ी नाले में आवश्यक संसाधन लगाकर गंदे पानी की निकासी की जा रही है और सांगरिया की भावी आवश्यकता को ध्यान में रखकर डीपीआर भी बनाई जा रही है। क्षेत्र में फॉगिंग करने के दिए निर्देश संसदीय कार्य मंत्री ने दूरभाष पर नगर निगम आयुक्त श्री सिद्धार्थ पालानीचामी को गंदे पानी के कारण मच्छरों से बीमारियां फैलने की आशंका के मद्देनजर क्षेत्र में फॉगिंग .......

Read More

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:32 AM Category: Uncategorized
News Image

जल संसाधन मंत्री ने पुष्कर में किया ग्रामीण व शहरी सेवा शिविरों का निरीक्षण, शिविरो...

जयपुर, 17 सितम्बर। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने बुधवार को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के कानस में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर और पुष्कर में आयोजित शहरी सेवा शिविरों का निरीक्षण कर आमजन से संवाद स्थापित किया। श्री रावत ने विभागवार लगाई गई स्टॉलों का गहन निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याओं व समाधान कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि फसल खराबा गिरदावरी शीघ्रता से कर प्रभावित किसानों को राहत पहुँचाई जाए। शिविरों में मिले बहुपक्षीय समाधान इन सेवा शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों एवं शहरीजनों को शिविर स्थल पर ही कई प्रकार की सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं। इनमें आपसी सहमति से विभाजन व नामांतरण, मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र जारी करना, स्वामित्व योजना के पट्टों का वितरण, पौधारोपण एवं शौचालय स्वीकृति, विभिन्न चिकित्सा जांच एवं निःशुल्क .......

Read More

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:32 AM Category: Uncategorized
Image

शहरी सेवा शिविर—2025, आवासन मण्डल शिविरों में आमजन को मिल रहा त्वरित समाधान, पहले ही...

जयपुर, 17 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा कि पहल पर प्रदेश भर में बुधवार से शहरी सेवा शिविरों का शुभारम्भ किया गया है। राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा भी इस कडी में 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर 2025 तक यह शिविर आयोजित किये जायेगे। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य आमजन को एक ही स्थान पर त्वरित और पारदर्शी समाधान उपलब्ध कराना है। शिविरों में नागरिकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और सेवाओं का लाभ भी आमजन तक सरल और सुगम तरीके से पहुँचाया जाएगा। नगरीय समस्याओं का हाथों हाथ हो रहा निस्तारण — आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा ने बताया कि शिविर के पहले ही दिन ही कुल 157 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमे से 90 प्रकरणों का निस्तारण मण्डल द्वारा मौके पर किया गया । इसके साथ ही शेष प्रकरणों का निस्तारण भी जल्द से जल्द करने .......

Read More

By: Admin Date: 19 Sep 2025, 09:31 AM Category: Uncategorized
123...120 Next »