News
Back
यूडीएच मंत्री ने की वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा, अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा एवं समन्वय के साथ कार्य करें अधिकारी एवं कर्मचारी, “वंदे गंगा” एक जनआंदोलन है, जल की हर बूंद को सहेजना
जयपुर, 15 जून। प्रदेश के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा ने रविवार को करौली जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे जल संरक्षण एवं जल संग्रहण कार्यों की विभागवार विस्तृत जानकारी ली और अभियान को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक को संबोधित करते हुए यूडीएच मंत्री ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करें। हम सभी की जिम्मेदारी है कि पोखर, तालाब, बावड़ियां, कुएं, बांध और कुंड जैसे पारंपरिक जल स्रोतों की साफ-सफाई एवं जल संग्रहण एवं संरक्षण के प्रति जिलेवासियों को जागरूक कर उनकी व्यापक स्तर पर सहभागिता सुनिश्चित करें और इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में सफल बनाएँ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प एक पेड़ माँ के नाम को मूर्त रूप देते हुए हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण महाभियान के तहत अधिक से अधिक पौधे अवश्य लगाए जाएं और लगाए गए पौधों संरक्षण तब तक किया जाए जब तक कि वे एक हरे-भरे वृक्ष के रूप में विकसित न हो जाएँ, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए छाया, फल, जलवायु संतुलन और पर्यावरणीय लाभ दे सकें। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने 05 जून से अब तक वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत संचालित समस्त गतिविधियों से माननीय राज्यमंत्री को पीपीटी के माध्यम से विभागवार अवगत कराया और मंत्री महोदय को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री महोदय की मंशानुरूप अभियान को सफल बनाने में प्राप्त सभी दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिचित कर अभियान को जिले में सफल बनाने की दिशा में अग्रसर हैं। बैठक में जिला प्रशासन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, जल संसाधन, वन, नगर परिषद, कृषि, वॉटर शेड, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, उद्यानिकी एवं स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य विभागों द्वारा की गई कार्यवाही पर विस्तृत चर्चा की गई। राज्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जल संरक्षण से जुड़े सभी कार्यों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं जनसहभागिता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान एक जनआंदोलन है, जिसका उद्देश्य जल की हर बूंद को सहेजना, वर्षा जल का संग्रहण करना और आने वाली पीढ़ियों को जल संकट से बचाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में इस विजन को साकार करने के लिए यह अभियान प्रदेश के प्रत्येक जिले में संवेदनशीलता के साथ से संचालित किया जा रहा है। इस दौरान सपोटरा के विधायक हंसराज मीणा सहित अन्य जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।.#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews