News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

गृह राज्य मंत्री और उद्योग राज्य मंत्री ने किया उत्तरलाई नाडी में किया जल पूजन वंदे गंगा के तहत किया नाडी के विकास कार्य का निरीक्षण

जयपुर, 15 जून। गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म और उद्योग राज्य मंत्री श्री केके विश्नोई ने आदर्श ढूण्डा ग्राम पंचायत में स्थित उत्तरलाई नाडी में वंदे गंगा अभियान के तहत कार्यों का निरीक्षण किया और इसका पूजन भी किया। इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री ने कहा कि हमारे यहां वर्षों से पोखर, तालाब और नाड़ियां पेयजल का स्त्रोत रहीं हैं। इसलिए इनका संरक्षण हमारे लिए आवश्यक है। उन्होंने जन भागीदारी से करवाए गए श्रमदान और संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने नाड़ी के लिए बनाई गई सीढ़ियों की मरम्मत करने करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नाडी का विधि विधान से पूजन किया। उन्होंने इस नाडी की विधिविधान से पूजा-अर्चना भी की।.#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews