News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित, परंपरागत जल स्रोतों के पुनरुद्धार और जल संरक्षण को राज्य सरकार प्रतिबद्ध- गृह मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म

जयपुर, 15 जून। "वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान" को लेकर गृह मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म एवं उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री के. के. विश्नोई की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। गृह मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म एवं उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री के. के. विश्नोई ने बैठक में अभियान की स्थानीय स्तर पर प्रगति एवं भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की। गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने बैठक में अभियान के महत्व को रेखांकित करते कहा कि बालोतरा जैसे क्षेत्रों में भी जल संरक्षण के महत्व को समझना और उस पर कार्य करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्थानीय जल स्रोतों, जैसे कि नदियों, तालाबों और कुओं के पुनरुद्धार और जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान तभी सार्थक होगा जब सभी विभाग राज्य सरकार की कार्ययोजना को धरातल पर उतारे। अधिकारी वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान में प्रति गंभीरता दिखाए। उन्होंने निर्देश दिए कि वे जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जनभागीदारी को प्रोत्साहित करें और स्वयं सहायता समूहों तथा सामाजिक संगठनों को इस अभियान से जोड़ें। इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री के. के. विश्नोई ने कहा कि बालोतरा जैसे औद्योगिक शहरों में जल संरक्षण और प्रबंधन की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। उन्होंने स्थानीय उद्योगों से आग्रह किया कि वे नवीनतम जल-कुशल तकनीकों को अपनाएं और अपने उत्पादन प्रक्रियाओं में जल की खपत को कम करें। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय ऐसे उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए नीतिगत सहायता प्रदान करेगा जो पर्यावरणीय स्थिरता और जल संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि जल संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग किया जाए और औद्योगिक विकास के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन भी बनाए रखा जाए। बैठक में सिवाना विधायक हम्मीर सिंह भायल, पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी, जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव, जिला पुलिस अधीक्षक अमित जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्नर सिंह चौहान समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इससे पूर्व गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर आमजन को एक पौधा मां के नाम अभियान में अधिक से अधिक पौधारोपण कर जिले को हरा भरा बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सघन वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण कर हम पर्यावरण को संतुलित करने में अपना योगदान दे सकते है।.#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews