News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा की अध्यक्षता में हुआ समीक्षा बैठक का आयोजन

जयपुर, 15 जून। राज्य के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में रविवार को सिरोही जिला परिषद सभागार में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ बैरवा ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में जल संरक्षण और पौधारोपण को जन अभियान बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जिले में राज्य सरकार की मंशानुरूप इस अभियान के तहत सभी कार्य सार्थक प्रयासों के साथ पूर्ण किए जाएं साथ ही जल संरक्षण के लिए पारंपरिक जलाशयों व जल स्त्रोतों की साफ सफाई के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं उन्हें आगे बढ़ाकर सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। डॉ बैरवा ने अभियान से जुड़े प्रमुख विभाग वाटरशेड,जल संसाधन, पीएचईडी,वन व पर्यावरण,ऊर्जा के अधिकारियों से जिले में चल रहे जल संरक्षण व संग्रहण के कार्यों,पौधारोपण के कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर इस अभियान को जन जन तक पहुंचाए और इसे जीवन का हिस्सा बनाए।उन्होंने कहा कि सिरोही में जल संरक्षण की बहुत सारी संभावनाएं है इसके लिए विशेष कार्ययोजना बना कर आगे बढ़े।उन्होंने विद्यालयों में बच्चों को जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण आदि की विशेष सीख देने की बात भी कही साथ ही कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन किया जाए।उन्होंने विभिन्न कंपनियों के सहयोग से जिले में सीएसआर फंड द्वारा विभिन्न विकासात्मक कार्य करवाने की बात भी कही। बैठक में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत 5 जून से अब तक हुए कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए आगामी 20 जून तक होने वाले कार्यों की विभागवार कार्ययोजना प्रस्तुत की।बैठक के अंत में उपमुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को जल संरक्षण की शपथ दिलवाई। इस दौरान सांसद लुंबाराम चौधरी, विधायक समाराम गरासिया, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, सहित जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। सर्किट हाउस में किया पौधारोपण — इससे पूर्व सर्किट हाउस में उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा,सांसद लुंबाराम चौधरी, विधायक समाराम गरासिया जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित व डॉ रक्षा भंडारी ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।.#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews