News
Back
ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने खेल संकुल में किया पौधारोपण, कबड्डी खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
जयपुर, 15 जून। ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत बूंदी खेल संकुल परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने तुलसी के पौधे भी वितरित किए। राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने इस अवसर पर कहा कि जल और पर्यावरण का संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है और इस दिशा में हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान को सफल बनाने में सभी से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने खेल संकुल परिसर में पौधारोपण को एक सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि इससे परिसर में हरियाली बढ़ेगी और खिलाड़ियों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान आयोजित कबड्डी मैच के खिलाड़ियों को राज्य मंत्री श्री देवासी ने पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। वंदे प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने किया पुरस्कृत वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान" के तहत जल संरक्षण के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से रविवार को राजस्थान भारत स्काउट एवं गाइड कार्यालय में नारा लेखन, चित्रकला, निबंध और नुक्कड़ नाटक जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में जिले भर के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी ने वंदे प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री देवासी ने शिक्षा विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जल संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे पानी बचाने के हर संभव प्रयास करें। इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।.#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews