News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

गृह राज्य मंत्री और उद्योग राज्य मंत्री ने ली वंदे गंगा अभियान की समीक्षा बैठक, वर्षा के पानी के सदुपयोग और बड़ी संख्या में पौधारोपण के दिए निर्देश, आगामी दो दिनों में बाड़मेर शहर की ड्रेनेज कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश

जयपुर, 15 जून। गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म और उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई ने रविवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान की समीक्षा की। उन्होंने इस अभियान के जल संरक्षण, जल के सदुपयोग और आगामी सीजन में बड़ी संख्या में पौधारोपण के निर्देश दिए। गृह राज्य मंत्री श्री बेढ़म ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जल को संरक्षित कर इसका सदुपयोग करना है। इसके साथ ही पुराने जलस्त्रोत का संरक्षण करना है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिला लम्बे समय से पानी की कमी से जूझता रहा है और यहां के लोगों ने जल संरक्षण पर काफी काम किया है। लेकिन अगर हमने इस जल संरक्षण का परम्परा आगे नहीं बढ़ाया और नई पीढ़ी तक नहीं पहुंचाया, तो गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में जन भागीदारी भी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि विभिन्न आईईसी गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जोड़ा जाए तभी यह अभियान जन अभियान का रूप लेगा। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि गत बार की तरह इस जब अच्छी बारिश हो तो उस पानी को बेहतर ढंग से संरक्षित किया जा सके ताकि वह पानी पेयजल और सिंचाई के काम आ सके। इसके साथ ही जिस तरह तापमान बढ़ रहा है और ऑक्सीजन हमारे लिए प्राणवायु का काम करती है, तो हमें लोगों के पौधारोपण के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि जिले में जितने भी जल स्त्रोत हैं, उनको एक-एक अधिकारी गोद ले और उनका संरक्षण का काम करे। उन्होंने बताया कि सनातन संस्कृति में पानी को भी देवता का दर्जा दिया गया है इसलिए इसे बचाना हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि धर्म है। गृह राज्य मंत्री ने इस अभियान में धर्मगुरूओं को जोड़ने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धर्मगुरूओं को भी इस अभियान के माध्यम से जोड़ा जाना चाहिए ताकि उनके अनुयायी भी इससे जुड़ें। इसके साथ ही उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं को भी इस कार्यक्रम से जोड़ने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिला कलक्टर और एसडीएम की रात्रि चौपाल के अलावा विभागीय अधिकारियों को स्वयं की विभाग की जनसुनवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जो विभाग जनता से सीधे जुड़े हुए हैं उनको पृथक से अपने स्तर पर रात्रि चौपाल आयोजित करनी चाहिए और जनसमस्याओं का निराकरण करना चाहिए। बाड़मेर शहर की ड्रैनेज समस्या के समाधान के लिए दो दिन में कार्य योजना प्रस्तुत करे नगर पषिद गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने निर्देश दिए कि बाड़मेर शहर में नालियों के पानी के निकास की बड़ी समस्या है जिसकी वजह से कलेक्ट्रेट के आस पास और बलदेव नगर क्षेत्र में पान भर जाता है। इसके लिए उन्होंने कहा कि इस पानी का सदुपयोग करना है इसका ड्रेनेज प्लान बनाना है। इसके लिए उन्होंने नगरपरिषद के सचिव को आगामी दो दिनों में ड्रैनेज प्लान बनाने के निर्देश दिए। जल संरक्षण के क्षेत्र में बाड़मेर शहर में हुआ है प्रशंसनीय कार्य - उद्योग राज्य मंत्री बैठक को सम्बोधित करते हुए उद्योग राज्य मंत्री के के विश्नोई ने कहा कि बाड़मेर जिले में जल संरक्षण के क्षेत्र में अच्छा काम हुआ है। कैच द रैन अभियान में तो हम पूरे देश में प्रथम स्थान पर आए हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस अभियान को सिर्फ खानापूर्ति तक ही सीमित नहीं रखना है बल्कि इसे धरताल पर उतराकर मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप काम करना है। इसके साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर टीना डाबी ने अभियान के सम्बंध में जिले में हुए कार्यों की जानकारी दी। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत ने वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की जिले में हुए प्रगति के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया। .#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews