केंद्रीय वन मंत्री ने समर कैम्प में बालिकाओं का किया उत्साहवर्धन— खिलाडी पूर्ण मनोयोग से...
जयपुर, 18 जून। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर सांसद श्री भूपेन्द्र यादव ने बुधवार को अलवर जिले के चिकानी स्थित एलआईटी कॉलेज में अलवर सांसद खेल उत्सव के द्वितीय चरण के अंतर्गत आयोजित समर कैम्प में पहुंचकर बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया। श्री यादव ने समर कैम्प में प्रशिक्षण ले रही खिलाडियों से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपने जीवन का एक ध्येय निर्धारित कर पूर्ण मनोयोग से उसमें जुट जाएं। जब सच्ची श्रद्धा और लगन के साथ कार्य किया जाता है तो आगे बढने के द्वार अपने आप खुलते चले जाते हैं। सफलता में कठोर परिश्रम, सच्ची लगन, मन की मजबूती, सकारात्मक सोच और संघर्ष छुपा होता है। उन्होंने कहा कि इस समर कैम्प में उत्कृष्ट रही खिलाडियों को आगे बढाने में सहयोग प्रदान किया जाएगा। अलवर सांसद ....... Read More