News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

जल संरक्षण की मुहिम को मिल रहा व्यापक जन समर्थन, वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का हो रहा आयोजन

जयपुर, 18 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर जयपुर जिले में वंदे गंगा जल संरक्षण जल अभियान जल संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के नेतृत्व में अभियान के तहत हर उपखंड में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिभा वर्मा ने बताया कि बुधवार को अभियान के अंतर्गत वन विभाग द्वारा समस्त रेंजों में उपवन संरक्षक की देखरेख में एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, जयपुर के नोडल निर्देशन में ''हरियाळो राजस्थान'' अभियान को व्यापक स्तर पर क्रियान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत जल एवं हरित संसाधनों के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए गड्ढे खोदने, कन्टूर ट्रेंच, शॉर्ट गली प्लग जैसे कार्य प्रारंभ किए गए। विभागीय योजनाओं के अंतर्गत निर्मित 575 जल संग्रहण संरचनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर उनकी गुणवत्ता व उपयोगिता की समीक्षा की गई। पर्यावरणीय चेतना जागृत करने हेतु धार्मिक एवं सांस्कृतिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए तुलसी के पौधों का वितरण एवं परिण्डे बांधने की गतिविधियां भी की गई। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.1 के अंतर्गत पूर्ण कार्यों का अवलोकन एवं स्वीकृत कार्यों का स्थल निरीक्षण कर क्रियान्वयन प्रारंभ किया गया। इस चरण में लगभग 60,000 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थित 1200 से अधिक स्थलों पर कार्य प्रारंभ किए गए। साथ ही, महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की भी शुरुआत की गई। इस संपूर्ण अभियान की गतिविधियां लव कुश वाटिका सहित विभिन्न स्थलों पर आयोजित की गई जिनमें विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत दूदू रेंज के ग्राम पंचायत बिचून एवं सोरठा का बास क्षेत्र में वन विभाग के निर्देशन में जल संरक्षण, पर्यावरणीय सुधार एवं जन-जागरूकता से जुड़ी विविध गतिविधियाँ प्रमुख रूप से आयोजित की गई। एनीकट की गाद सफाई, बिचून वृक्षकुंज में तुलसी पौध वितरण एवं परिण्डे बांधने की गतिविधियाँ, नयागांव एवं बस्सी नागा नर्सरी में सफाई कार्य, तुलसी वितरण, पंचवटी निर्माण, मनरेगा योजना के तहत सोरठा का बास में ट्रेंच निर्माण कार्य का शुभारंभ, जनप्रतिनिधियों को जल संरचनाओं का अवलोकन करवाना आदि कार्य किए गए। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीण जनों एवं स्वैच्छिक संगठनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। “हरियाळो राजस्थान“ अभियान के तहत जल संरक्षण और हरित विकास की दिशा में यह एक प्रेरक प्रयास रहा जिसे क्षेत्रीय समुदाय द्वारा भारी समर्थन प्राप्त हुआ। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य जल संरक्षण, हरित क्षेत्र विस्तार, एवं पर्यावरणीय चेतना को समुदाय स्तर तक पहुंचाना है। वन विभाग द्वारा संचालित यह अभियान सामुदायिक सहभागिता से एक जनांदोलन का रूप ले रहा है, जो सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews