News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती देगा खटकड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र - लोकसभा अध्यक्ष —बूंदी के खटकड़ सीएचसी, सामुदायिक भवन एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण

जयपुर, 18 जून। लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने बुधवार को बून्दी जिले की ग्राम पंचायत खटकड़ में 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उन्होंने इसे क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक मील का पत्थर बताया। बिरला ने कहा कि यह अस्पताल ग्रामीण अंचल के लोगों को त्वरित और सुलभ चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा। इस दौरान जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश रावत एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि अगले तीन वर्षों में खटकड़ और इससे जुड़े सभी गांवों में रोड कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करेंगे। श्री बिरला ने किसानों से आग्रह किया कि वे परंपरागत खेती के साथ-साथ पशुपालन और कृषि आधारित उद्योगों को भी अपनाएं। ईको-सेंसिटिव ज़ोन में मिली राहत— श्री बिरला ने कहा कि खटकड़ के समग्र विकास के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिसके अंतर्गत सभी आवश्यक जनसुविधाएं चरणबद्ध रूप से विकसित की जाएंगी। वन क्षेत्र में इको-सेंसिटिव ज़ोन (ईएसजेड) की सीमा घटने से खटकड़ और आसपास के गांवों में विकास कार्यों की गति तेज़ हुई है। जहां पहले कई योजनाएं पर्यावरणीय प्रतिबंधों के चलते रुकी हुई थीं, अब वे तेजी से आगे बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई और पंचायत से जुड़ी योजनाएं जल्द ही ज़मीन पर दिखाई देंगी। स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ कर रही राज्य सरकार — जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश रावत ने कहा कि खटकड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन बनने से ग्रामीणों को इलाज की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्हें अपने ही गांव में उपचार की बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी और छोटी-मोटी बीमारियों या जांचों के लिए बून्दी नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार आमजन को उत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews