News
Back
केंद्रीय वन मंत्री ने समर कैम्प में बालिकाओं का किया उत्साहवर्धन— खिलाडी पूर्ण मनोयोग से लक्ष्य प्राप्ति में जुटकर करें अपने सपने साकार - केंद्रीय मंत्री श्री यादव खिलाडियों ने किए अनुभव साझा, नाट्य प्रस्तुति से दिया सामाजिक संदेश
जयपुर, 18 जून। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर सांसद श्री भूपेन्द्र यादव ने बुधवार को अलवर जिले के चिकानी स्थित एलआईटी कॉलेज में अलवर सांसद खेल उत्सव के द्वितीय चरण के अंतर्गत आयोजित समर कैम्प में पहुंचकर बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया। श्री यादव ने समर कैम्प में प्रशिक्षण ले रही खिलाडियों से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपने जीवन का एक ध्येय निर्धारित कर पूर्ण मनोयोग से उसमें जुट जाएं। जब सच्ची श्रद्धा और लगन के साथ कार्य किया जाता है तो आगे बढने के द्वार अपने आप खुलते चले जाते हैं। सफलता में कठोर परिश्रम, सच्ची लगन, मन की मजबूती, सकारात्मक सोच और संघर्ष छुपा होता है। उन्होंने कहा कि इस समर कैम्प में उत्कृष्ट रही खिलाडियों को आगे बढाने में सहयोग प्रदान किया जाएगा। अलवर सांसद खेल उत्सव जिले में निरन्तर आयोजित होगा। उनका प्रयास है कि जिले के खिलाडियों को यह आगे बढने का माध्यम तो बने ही, साथ ही अलवर को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके। उन्होंने प्रशिक्षण देने वाले कोचों एवं समर कैम्प की व्यवस्थओं में लगी टीम का आभार जताया तथा खिलाडियों व प्रशिक्षण शिविर में लगी टीम के साथ भोजन भी किया। खिलाडियों ने किए अनुभव साझा, नाट्य प्रस्तुति से दिया सामाजिक संदेश — समर कैम्प में प्रशिक्षण ले रही खिलाडियों ने प्रशिक्षण के विगत 8 दिनों के अनुभवों को श्री यादव से साझा किया। उन्होंने बताया कि प्रातः उठने से शाम तक दिनचर्या सुव्यवस्थित रही। इसमें हर दिन भारतीय खेल प्राधिकरण के उत्कृष्ट कोचों से प्रशिक्षण लेने के साथ-साथ कई अन्य विधाओं में भी नई चीजें, तकनीक, जीवन शैली सीखने को मिली। उन्होंने कहा कि समय प्रबंधन, अनुशासन, खिलाडी के लिए भोजन व पोषण, प्रमुख सिलिब्रिटिज से मुखातिब होने का अवसर सहित अनेक गतिविधियां सीखी। उन्होंने नाट्य प्रस्तुति के द्वारा समाज को बेटे-बेटी में भेद न कर बेटियों को अवसर देने पर परचम लहराने का संदेश दिया। इस दौरान जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर, पूर्व विधायक श्री जयराम जाटव, श्री अशोक गुप्ता, वी-शक्ति ट्रस्ट की फाउंडर श्रीमती प्रज्ञा यादव, श्री बन्नाराम मीणा, श्री इन्द्र यादव, श्री दौलतराम जाटव, श्री ऋषिराज शर्मा, श्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता, श्री अरूण जैन, श्री गगनदीप सिंह, श्री मनोज चाचान, श्री मनोज यादव सहित प्रबुद्ध व्यक्ति मौजूद रहे।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews