News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

वंदे जल संरक्षण जन अभियान— हमारा राज्य हरा भरा हो यही इस अभियान का उद्देश्य, भावी पीढ़ी के भविष्य के लिए जल को सहेजे-संसदीय कार्य मंत्री

जयपुर, 18 जून। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम बुधवार को टोंक के उपखंड निवाई की ग्राम पंचायत भरथला के ग्राम रामनगर धतूरी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान हरा—भरा और जल की दृष्टि से समृद्ध हो,यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। उन्होंने भावी पीढ़ी के भविष्य के लिए जल की बचत करने का आह्वान किया। जल संरक्षण अभियान प्राचीन जल संरचनाओं को पुनर्जीवित करने का प्रयास है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारे प्राचीन जल स्त्रोत विरासत और सामुदायिक जीवन के केंद्र रहे है। आज बावड़ियो, कुओं, तालाब को संरक्षित रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी लोग पेड़ लगाएं और उसकी देखभाल करें। कैबिनेट मंत्री ने सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। निवाई-पीपलू विधायक श्री रामसहाय वर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विगत 11 वर्षों में देश की आर्थिक प्रगति को विश्व में चौथे पायदान पर ला खड़ा किया है। श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने निवाई विधानसभा क्षेत्र में विगत डेढ़ वर्ष में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग हमारे पर्यावरण पर बुरा असर डालता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने पंच तत्वों को प्रदूषित होने से बचना चाहिए। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कलश यात्रा निकाली, पौधारोपण किया— इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं ने कार्यक्रम स्थल से एकीकृत चारागाह विकास तक कलश यात्रा एवं जल संरक्षण जन जागरूकता रैली निकाली। सभी अतिथियों ने विधिवत रूप से जल देवता एवं पीपल के पौधे का पूजन कर जिले में अच्छी वर्षा की कामना की। इसके पश्चात पीपल का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews