News
Back
ऊर्जा राज्य मंत्री ने बानसूर के भूपसेडा स्थित सोलर संयंत्रों का किया अवलोकन— पीएम कुसुम योजना में राजस्थान देश में अग्रणी- श्री हीरालाल नागर
जयपुर, 18 जून। ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हीरालाल नागर ने बुधवार को बानसूर के भूपसेडा में पीएम कुसुम योजना में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्रों का निरीक्षण किया। श्री नागर ने 9 मेगावाट क्षमता के इन संयंत्रों के अवलोकन के दौरान कहा कि पीएम कुसुम योजना एवं पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से सस्ती एवं सुलभ सौर ऊर्जा के उपयोग में राजस्थान तेजी से आगे बढ़ रहा है। खासकर कुसुम योजना के कंपोनेंट-ए और कंपोनेंट -सी के अंतर्गत स्थापित हो रहे सौर संयंत्रों में प्रदेश अग्रणी है। उन्होंने कहा कि अन्नदाता के साथ साथ किसान को ऊर्जादाता बनाने की दिशा में यह योजना अहम है। राज्यमंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा क्षेत्र में देश ने बड़ी क्रांति देखी है और इसमें किसानों की अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर किसानों को सब्सिडी के माध्यम से सौर ऊर्जा प्लांट लगाने में मदद कर रही है। इससे किसानों को कम लागत में पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो रही है और खेती में आत्मनिर्भरता बढ़ रही है। इस दौरान श्री नागर ने प्लांट परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति आमजन को जागरूक करने का संदेश भी दिया। कोटपूतली सर्किल के अधीक्षण अभियंता श्री मनोज गुप्ता ने सौर ऊर्जा संयंत्रों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इनसे 33/11केवी जीएसएस कल्याण नगर व बालावास को विद्युत आपूर्ति की दी जा रही है। सोलर संयंत्रों से जुड़े हुए पावर हाउस से निकलने वाले फीडर व उनसे जुड़े हुए कृषि कनेक्शन वाले किसानों को दिन में बिजली मिल रही है।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews