वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जन-जागरूकता, स्वच्छता एवं कृषि नवाचार गतिविधियां आयोजित...
जयपुर, 19 जून। ‘वंदे गंगा'- जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत जयपुर जिले में नगर निगम ग्रेटर एवं कृषि विभाग द्वारा विभिन्न स्थलों पर जन सहभागिता आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों का उद्देश्य जल संरक्षण, पर्यावरणीय चेतना, स्वच्छता संवर्धन, सतत कृषि पद्धतियों का प्रचार-प्रसार तथा नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देना रहा। नगर निगम ग्रेटर द्वारा जगतपुरा ज़ोन में सफाई मित्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुरलीपुरा एवं जगतपुरा क्षेत्रों में क्रमशः 150 एवं 200 प्रतिभागियों के साथ पौधारोपण किया गया, वहीं मालवीय नगर ज़ोन में 300 प्रतिभागियों ने श्रमदान में सहभागिता की। मुरलीपुरा क्षेत्र में वार्ड 17 के पार्षद की अगुवाई में 400 नागरिकों की भागीदारी से डोर-टू-डोर जन-जागरूकता अभियान चलाया गया, जबकि विद्याधर नगर में वार्ड 22 के पार्षद की उपस्थिति में 200 प्रतिभागियों ने जन-जागरूकता रैली में भाग लिया। सभी ज़ोन में एक साथ 1450 नागरिकों ने स्वच्छता की शपथ ली। साथ ही, सार्वजनिक निर्माण विभाग ....... Read More