News
Back
ऊर्जा राज्य मंत्री ने कोटपूतली-बहरोड़ में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की समीक्षा कर अभियान को जन आन्दोलन बनाने के दिए निर्देश
जयपुर, 18 जून। ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हीरालाल नागर ने बुधवार को कोटपूतली-बहरोड़ में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की समीक्षा बैठक लेकर अभियान को जन आन्दोलन में बदलने के निर्देश दिए। कहा कि यह अभियान राज्य सरकार की एक दूरदर्शी पहल है, जिसका उद्देश्य जनभागीदारी के माध्यम से जल, जंगल और जीवन की रक्षा सुनिश्चित करना है। पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है,यह हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। श्री नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में यह अभियान प्रदेश में जल संरक्षण के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम सिद्ध होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अभियान को ग्राम स्तर से लेकर शहरी वार्डों तक व्यापक रूप में लागू करते हुए जनजागरूकता और सहभागिता को प्राथमिकता दी जाए। श्री नागर ने कहा कि अभियान के तहत जल प्रबंधन ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए जल संचयन संरचनाओं का निर्माण, जलाशयों का पुनरुद्धार, एनीकट एवं नहरों की मरम्मत, वर्षा जल संग्रहण तथा पर्यावरणीय गतिविधियों से जुड़े कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान से जुड़े सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण हों तथा इनका धरातल पर प्रभाव दिखे। श्री नागर ने प्राचीन जल स्रोतों के संरक्षण और पुनरुद्धार पर बल देते हुए इनके संवर्धन को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हरियालो राजस्थान अभियान के तहत अधिकाधिक पौधारोपण किया जाए और उनकी सतत देखरेख एवं जीवित रहने के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जाएं। श्री नागर ने सीएसआर के माध्यम से जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत जिले को आवंटित 15 लाख पौधारोपण के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने वन विभाग की नर्सरियों एवं पंचायती राज विभाग द्वारा मनरेगा के माध्यम से 170 ग्राम पंचायतों में विकसित की जा रही नर्सरियों में पौधों की किस्म व संख्या की जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में जिला कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों को आवंटित कार्यों और प्रगति से अवगत करवाते हुए बताया कि नगरीय निकायों द्वारा लव-कुश वाटिका में वॉल पेंटिंग, जल स्रोतों की सफाई, पशुपालन विभाग द्वारा गौशालाओं में जल संरक्षण गतिविधियाँ, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा टंकियों एवं अन्य जल स्रोतों की सफाई तथा वाटरशेड विभाग द्वारा निर्माण एवं पुनरुद्धार कार्यों को क्रियान्वित किया जा रहा है। इन सभी गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति प्रभावी रूप से हो सके। बैठक में विराटनगर विधायक श्री कुलदीप धनखड़, कोटपुतली विधायक श्री हंसराज पटेल, मुंडावर विधायक श्री ललित यादव, नगर सभापति श्रीमती पुष्पा सैनी, श्री सचिन यादव, श्री महासिंह उपस्थित रहे।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews