News
Back
ऊर्जा राज्य मंत्री ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर उपभोक्ता को सतत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
जयपुर , 18 जून। ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हीरालाल नागर ने बुधवार को कोटपूतली-बहरोड़ कलेक्ट्रेट में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। श्री नागर ने जिले में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति में व्यवधान न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तकनीकी और मानवीय संसाधन सक्रिय रखे जाएं। श्री नागर ने स्पष्ट किया कि किसी कारण से विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो कार्मिक उपभोक्ताओं के फोन अवश्य रिसीव करें तथा उन्हें संतोषजनक जानकारी उपलब्ध कराएं। कंट्रोल रूम एवं फील्ड रिस्पॉन्स टीम की कार्यप्रणाली की सतत मॉनिटरिंग की जाए। श्री नागर ने विद्युत सतर्कता दल एवं अधीनस्थ कार्मिकों को औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने, प्रशिक्षित कर्मिकों ही संविदा पर लगाने और मेंटेनेंस कार्य से पूर्व शट डाउन लेने के भी निर्देश दिए। श्री नागर ने एफ.आर.टी. की प्रभावी मॉनिटरिंग, फीडरों के नियमित सुधार एवं किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए समर्पित है। उन्होंने लिफ्टर की वैकल्पिक तकनीकों की संभावनाएं तलाशने एवं विद्युत जनित दुर्घटनाओं में जनहानि की रोकथाम हेतु सजग एवं संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए। श्री नागर ने आरडीएसएस योजना और स्मार्ट मीटर योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जर्जर लाइन की मेंटीनेंस, वोल्टेज स्थिरीकरण तथा ट्रिपिंग की समस्या के बारे में भी चर्चा की। इस अवसर पर विराटनगर विधायक ने जिले में ही विद्युत उपकरणों के स्टोर की स्थाई व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता जताई एवं क्षेत्र की विद्युत समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर ऊर्जा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को समुचित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक विराटनगर श्री कुलदीप धनखड़, कोटपुतली विधायक श्री हंसराज पटेल, मुंडावर विधायक श्री ललित यादव, नगर सभापति श्रीमती पुष्पा सैनी, जिला कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल, श्री सचिन यादव, श्री महासिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थिति रहे#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews