नीमराना में राजस्थान गैस के एलएनजी स्टेषन के लिए भूमि पूजन— 56 किलोलीटर भण्डारण क्षमता...
जयपुर, 18 जून। राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस के पहले लिक्विफाईड नेचुरल गैस एलएनजी स्टेशन की स्थापना के लिए गैल इण्डिया के कार्यकारी निदेशक श्री कपिल जैन, मुख्यमहाप्रबंधक श्री एसके गुप्ता और प्रबंध निदेशक आरएसजीएल श्री रणवीर सिंह ने नीमराना में बुधवार को भूमि पूजन किया। राज्य में एलएनजी प्लांट लगने से एलएनजी वाहनों की भविष्य की ईंधन मांग को राज्य से ही पूरा किया जा सकेगा। इस रुट से आने वाले माल वाहनों और माइंनिग सेक्टर के वाहनों की ईंधन की जरुरत इस एलएनजी ईंधन से भी हो सकेगी। आरएसजीएल के प्रबंध निदेशक श्री रणवीर सिंह ने बताया कि नीमराना रीको एरिया में बुधवार को भूमि पूजन किये गये परिसर में 56 किलो लीटर भण्डारण क्षमता के दो स्टोरेज टेंक के साथ ही एलएनजी उपलब्ध कराने के लिए डिस्पेंसर लगाये जाएंगे। इस पर लगभग 15 करोड़ रु. की लागत आयेगी। ....... Read More