News
Back
जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत 19 व 20 जून को रहेंगे डूंगरपुर व बांसवाड़ा दौरे पर, -वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत क्षेत्र को देंगे विभिन्न सौगातें
जयपुर,18 जून। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत 19 जून (गुरुवार) को वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत डूंगरपुर, बांसवाड़ा के दौरे पर रहेंगे। डूंगरपुर में गुरुवार को बेणेश्वर धाम एनिकट पर भूमि पूजन, दर्शन एवं जलाभिषेक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद श्री रावत डूंगरपुर के घोटोल में गनोड़ा, लोहारिया, आसोड़ा, खोड़न वितरिका एवं वितरण प्रणाली के जीर्णोद्धार कार्य से संबंधित भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्य के माध्यम से गढी घाटोल विधानसभा के लगभग 25 से अधिक ग्राम पंचायतों के 90 से अधिक गाँवों में 10 हजार 500 हैक्टेयर से अधिक सिंचित क्षेत्रों मे सिंचाई हेतु समुचित जल उपलब्धता हो सकेगा। इस प्रकार क्षेत्र के लगभग 25 हजार लोग लाभान्वित हो सकेंगे। इसके पश्चात जल संसाधन मंत्री हारो बांध निरीक्षण गृह (घाटोल) पर नरवाली, कंठाव, जगपुरा, हारो एवं वितरण प्रणाली के जीर्णोद्धार कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस नहरीतंत्र के जीर्णोद्धार से वर्षों से मरम्मत के अभाव मे जीर्णशीर्ण नहरीतंत्र तथा सिंचित क्षेत्र की पुर्नस्थापना होगी। साथ ही, नहरों की साइड लाइनिंग, बेड लाईनिंग तथा मरम्मत कार्यों से नहर की प्रवाह क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी। इससे घाटोल विधानसभा के लगभग 30 से अधिक गांवों में 7 हजार 992 हैक्टेयर से अधिक सिंचित क्षेत्रों मे सिंचाई के लिए समुचित जल उपलब्ध हो सकेगा। इस कार्य से क्षेत्र की लगभग 35 हजार से अधिक जनसंख्या लाभान्वित होगी। इसके बाद गुरुवार को जल संसाधन मंत्री वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत बांसवाड़ा के बागीदौरा में सागडूंगरी एनिकट एवं लिफ्ट आधारित सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन करेंगे साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करेंगे। इस कार्य के अन्तर्गत अनास नदी पर ग्राम सांगडुंगरी तहसील बागीदौरा जिला बांसवाड़ा के पास 10 मीटर ऊँचाई का एनिकट निर्मित कर 135 Meft जल संग्रहण कर सौर ऊर्जा आधारित फव्वारा पद्धति से 248 हैक्टेयर कमाण्ड क्षेत्र का सृजन किया जाएगा है। परियोजना से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में अनास नदी में व्यर्थ बहकर जा रहे जल भाग को संग्रहण कर संबंधित क्षेत्र में सिंचाई सुविधा विकसित की जा सकेगी तथा क्षेत्र के भूजल पुनर्भरण में वृद्धि होगी। साथ ही, कमाण्ड क्षेत्र विकसित होने से स्थानीय लोगों के सामाजिक व आर्थिक स्तर में वृद्धि हो सकेगी तथा स्थानीय कृषि क्षेत्र में रोजगार की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो सकेगी। इसके पश्चात नागजी का पाडा अरथुना (गढ़ी) में अरथुना वितरिका एवं वितरण प्रणाली के जीर्णोद्धार कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्य के तहत नहरों की साईड लाईनिंग मेसेनरी, प्लास्टर, बेड लाईनिंग, शोटक्रीट आदि कार्य सम्मलित हैं, कार्य के पूर्ण होने से बागीदौरा एवं गढी विधानसभा क्षेत्र के 25 गांवों के 7 हजार 812 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हेतु अन्तिम छोर तक सुगमता पूर्वक पानी उपलब्ध करवाया जा सकेगा। साथ ही, इससे क्षेत्र की लगभग 20 हजार से अधिक जनसंख्या लाभान्वित हो सकेगी। इसके पश्चात जल संसाधन मंत्री श्री रावत मलाना बस स्टैंड के निकट परसोलिया एवं वितरण प्रणाली के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण करेंगे। इस कार्य के अन्तर्गत नहरों की प्रवाह क्षमता बढ़ाने एवं नवीनीकरण के कार्य करवाये गये हैं। जिसमें नहरों की साईड लाइनिंग, मेसेनरी, प्लास्टर, बेड लाइटिंग आदि कार्य सम्मिलित हैं, इस कार्य के पूर्ण होने से गढ़ी विधानसभा क्षेत्र के 25 गांवों के 9 हजार 146 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हेतु अन्तिम छोर तक सुगमता पूर्वक पानी उपलब्ध करवाया जा सकेगा। इसके पश्चात जल संसाधन मंत्री श्री रावत मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे। श्री रावत शुक्रवार (20 जून) को बांसवाड़ा में विभागीय बजट घोषणाओं में प्रस्तावित/प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद श्री रावत माही माता मंदिर प्रांगण में जलाभिषेक कर माही बजाज सागर बांध का निरीक्षण करेंगे। #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews