News

Back
News Image

उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का भीलवाड़ा दौरा- भूमि आवंटन, डीपीआर, टेंडर प्रक्रिया सहित अन्य...

जयपुर, 20 मई। # 08:30 PM # उप मुख्यमंत्री व भीलवाड़ा जिला प्रभारी मंत्री # डॉ. श्री प्रेमचंद बैरवा # ने मंगलवार को भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर जिले से सम्बंधित गत 2 राज्य बजट घोषणाओं और राज्य व केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा बजट घोषणाओं के तहत भूमि आवंटन से जुड़े शेष कार्यों, डीपीआर तैयार करने, टेंडर आदि समस्त प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री # श्री भजनलाल शर्मा # बजट घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन को लेकर गंभीर है। राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि बजट घोषणाओं से जुड़े समस्त कार्य जल्द पूर्ण हों ताकि जिलावासियों को समय पर इनका लाभ मिले और प्रोजेक्ट्स की लागत न बढ़े । उपमुख्यमंत्री ने वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओ के क्रियान्वयन के सम्बंध में निर्देश दिए कि भूमि आवंटन से .......

Read More

By: Admin Date: 21 May 2025, 03:18 PM Category: Uncategorized
News Image

राज्य मंत्री देवासी ने सिरोही पंचायत समिति में विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण# NEWS...

जयपुर, 20 मई। # 07:56 PM # पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री # ओटाराम देवासी # ने मंगलवार को सिरोही जिले की सिरोही पंचायत समिति के माकरोडा, सिंदरथ, कृष्णगंज, वेलांगरी एवं सरतरा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया एवं आमजन की परिवेदनाएं सुनी। आमजन को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री देवासी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में विकास कार्याे में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जा रही है और नियमित रूप से नए विकास कार्याे की स्वीकृति, निर्माण कार्य आदि करवाए जा रहे हैं व आमजन की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल में अब तक जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में हुए विकास कार्य अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें और अन्य को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि देश .......

Read More

By: Admin Date: 21 May 2025, 03:14 PM Category: Uncategorized
News Image

श्री देवनानी को सामूहिक उपनयन यज्ञोपवीत संस्‍कार कार्यशाला का आमन्‍त्रण और शेखावाटी सन्‍मार्ग भेंट भारतीय...

जयपुर, 20 मई। # 07:27pm # राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष # श्री वासुदेव देवनानी # को मंगलवार को विधान सभा में ब्रह्मलीन आचार्य पंडित # श्री नटवरलाल जोशी # की स्‍मृति समिति की ओर से # श्री अपूर्व जोशी # ने सामूहिक उपनयन यज्ञोपवीत संस्‍कार अनुष्‍ठान और उपनयन संस्‍कार प्रशिक्षण कार्यशाला का आमंत्रण पत्र और लक्ष्‍मणगढ से प्रकाशित शेखावाटी सन्‍मार्ग पाक्षिक समाचार पत्र की प्रति भेंट की। विधान सभा अध्‍यक्ष # श्री देवनानी # ने समारोह के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय ज्ञान प्रणाली में गुरू शिष्‍य परम्‍परा के तहत उपनयन संस्‍कार सबसे महत्‍वपूर्ण पक्ष है। शेखावाटी जनपद में विगत 8 दशकों से वैदिक संस्‍कृति से सम्‍बोधित विभिन्‍न उपक्रमों को अनवरत जारी रखने वाले सनातन परम्‍परा के विद्वान आचार्य # स्‍व. श्री नटवर लाल जोशी # भारत के प्रमुख व्‍यक्तित्‍व रहे है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय .......

Read More

By: Admin Date: 21 May 2025, 03:09 PM Category: Uncategorized
News Image

विधायक श्री कंवरलाल का विधान सभा सदस्‍यता का मामला महाधिवक्‍ता की विधिक राय प्राप्‍त होते...

जयपुर, 20 मई।# 07:25 pm # राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष # श्री वासुदेव देवनानी # ने विधायक # श्री कंवरलाल# के मामले में राज्‍य के महाधिवक्‍ता को इस संबंध में तुरंत अपनी विधिक राय राजस्‍थान विधान सभा सचिवालय को भेजे जाने के लिये निर्दिष्‍ट किया है। # श्री देवनानी # ने उम्‍मीद जताई है कि महाधिवक्‍ता की राय एक-दो दिन में राजस्‍थान विधान सभा सचिवालय को आवश्‍यक रूप से प्राप्‍त हो जायेगी। # श्री देवनानी # ने कहा है कि राज्‍य के महाधिवक्‍ता से राजस्‍थान विधान सभा को विधिक राय प्राप्‍त होते ही विधायक श्री कंवरलाल की विधान सभा सदस्‍यता को समाप्‍त किये जाने के बारे में तत्‍काल विधि सम्‍मत और न्‍याय सम्‍मत निर्णय लिया जायेगा। # श्री देवनानी # से मंगलवार को विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष # श्री टीकाराम जूली # सहित प्रतिपक्ष के सदस्‍यों ने .......

Read More

By: Admin Date: 21 May 2025, 03:04 PM Category: Uncategorized
News Image

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने राजस्थली के सेन्ट्रलाईज इन्वेन्ट्री, सेल्स, बिलिंग एवं एयर कार्गो कॉम्पलेक्स...

जयपुर, 20 मई। # 06:39pm # उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री # कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ # ने राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) के सेन्ट्रलाईज इन्वेन्ट्री, सेल्स, बिलिंग एवं एयर कार्गो सॉफ्टवेयर ’सरल‘ की मंगलवार को सचिवालय में लॉंचिंग की। # कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ # ने बताया कि राजसिको द्वारा संचालित एयर कार्गाे कॉम्पलेक्स ईआरपी वर्तमान में लगभग 9000 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट- इम्पोर्ट करता है। इनबाउंड कार्गो रजिस्ट्रेशन, वालेट आधारित डिजिटल प्रिडिपोजिट अकाउन्ट पीडीए द्वारा पेमेंट गेटवे ऑपरेशन, उत्पाद कार्यों का मास्टर एयरवे बिल नम्बर द्वारा पृथक्कीकरण, एक्सपोर्टर इम्पोर्टर का रजिस्ट्रेशन, वेयर हाउस मैनेजमेंट, टर्मिनल स्टोरेज एण्ड प्रोसेसिंग चार्जेज आदि कार्यों को सरल सॉफ्टवेयर द्वारा सम्पादित करने पर समय की बचत एवं शीघ्र निष्पादन होगा। सरल सॉफ्टवेयर द्वारा राजस्थली में उत्पाद, उत्पाद बार कोडिंग, डिजिटल बिल, राजस्व , जी. एस.टी. आदि सभी कार्य केन्द्रीकृत रूप से किए जाएंगे जिससे पारदर्शिता, बेहतर सुपरविजन के साथ-साथ समय की बचत .......

Read More

By: Admin Date: 21 May 2025, 02:50 PM Category: Uncategorized
News Image

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का दशम दीक्षांत समारोह आयोजित, चिकित्सा शिक्षा में मौलिक शोध और...

जयपुर, 20 मई। # 03:16pm # राज्यपाल # श्री हरिभाऊ बागडे # ने कहा है कि विश्वविद्यालय में जिस वर्ष विद्यार्थी की शिक्षा पूरी हो, उसी साल दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को समय पर डिग्री मिले, इसके लिए सभी स्तरों पर प्रयास किए जाएं। उन्होंने चिकित्सकीय शिक्षा में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि विद्यार्थी की बौद्धिक क्षमता बढ़े। समाज को अच्छे और प्रतिभाशाली डॉक्टर मिले। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा में मौलिक शोध और अनुसन्धान पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय देश विदेश के दूसरे विश्वविद्यालयों से कॉलोबोरेशन कर इस क्षेत्र के नए ज्ञान के आदान प्रदान का संवाहक बने। राज्यपाल # श्री बागडे # मंगलवार को बिड़ला सभागार में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के दशम दीक्षांत समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी की बौद्धिक क्षमता और ध्यानाकर्षण .......

Read More

By: Admin Date: 21 May 2025, 02:48 PM Category: Uncategorized
News Image

आयुक्त ने सिलिकोसिस सहायता राशि के लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों...

जयपुर, 21 मई। # 02:36pm # आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव # श्री बचनेश अग्रवाल# ने बुधवार को भुगतान की गई सिलिकोसिस सहायता राशि का संबंधित विभागों से अंक मिलान एवं पुनर्भरण करवाने के लिए संबंधित जिला अधिकारियों के साथ वीसी के जरिए बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मुख्यालय अम्बेडकर भवन के सभागार भवन में आयोजित अहम बैठक में सिलिकोसिस नीति के तहत सिलिकोसिस योजना के नवीन या पुराने पोर्टल पर अंक मिलान के लंबित प्रकरण, नोडल अधिकारी स्तर पर सिलिकोसिस के मृत्यु सहायता के लिए लंबित प्रकरणों का निस्तारण करवाने सहित कई अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। # श्री अग्रवाल # ने कहा कि राज्य में न्यूमोकोनियोसिस (सिलिकोसिस) नीति के तहत न्यूमोकोनियोसिस (सिलिकोसिस) रोग की पहचान, रोकथाम, नियंत्रण एवं पीड़ित तथा पीड़ित के परिवार के पुनर्वास के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। इस नीति के अन्तर्गत .......

Read More

By: Admin Date: 21 May 2025, 02:45 PM Category: Uncategorized
News Image

मुख्य सचिव का सालासर दौरा, सालासर बालाजी मंदिर में किए दर्शन- गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सरकार का...

जयपुर, 20 मई।# 10:49pm # मुख्य सचिव # श्री सुधांश पंत # मंगलवार को चूरू जिले के सालासर दौरे पर रहे। # श्री पंत # ने सालासर ग्राम पंचायत कार्यालय स्थित आईटी सेंटर में बैठक लेकर फ्लैगशिप योजनाओं, विभागीय कार्यों, गतिविधियों, नागरिक सेवाओं व व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सरकार का ध्येय है। इसके लिए अधिकारी बेहतरीन विभागीय प्रबंधन करते हुए आमजन को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं दें। अधिकारी विभागीय सेवाओं की नियमित मॉनीटरिंग करें तथा आमजन से किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतों का यथाशीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम को देखते हुए बिजली, पेयजल व चिकित्सा सेवाओं का मजबूत विभागीय प्रबंधन रहे। अधिकारी फील्ड मशीनरी को मुस्तैद रखें तथा संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव # श्री पंत # ने कहा कि विभागीय कार्यालयों में फाइलें ई-फाइल मॉड्यूल में ही मूव करें तथा डिस्पोजल टाइम .......

Read More

By: Admin Date: 21 May 2025, 02:42 PM Category: Uncategorized
News Image

सड़कों के निर्माण होने से आमजन को आवागमन की मिलेगी बेहत्तर सुविधाएं- यूडीएच राज्य मंत्री...

जयपुर 20 मई। # 10:02 pm नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री # श्री झाबर सिंह खर्रा # ने कहा कि सड़कों के निर्माण होने से आमजन को आवागमन की बेहत्तर सुविधाएं मिलेगी । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सड़कों के विकास कार्यों के लिए सदैव तत्पर हैं, इसके लिए बजट की कोई कमी नहीं रखी जायेगी। # श्री खर्रा # मंगलवार को नगर विकास न्यास सीकर एवं धोद क्षेत्र के 938.82 लाख रूपये के 10 सड़क विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहें थे। # श्री खर्रा # ने कहा कि सीकर शहर और धोद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क विकास की जो मांगे की गई थी उन्हीं मांगों में से 10 मांगों को नगर विकास न्यास द्वारा कार्य रूप में परिणित करने के लिए कार्य योजना बनाई गई जिसे आज मूर्त रूप .......

Read More

By: Admin Date: 21 May 2025, 02:38 PM Category: Uncategorized
Image

22 मई को होगा रोजगार सहायता शिविर का आयोजन - राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बनीपार्क...

जयपुर, 20 मई। # 10:02 # उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय जयपुर द्वारा करियर मार्गदर्शन एवं रोजगार सहायता शिविर का आयोजन गुरुवार 22 मई को प्रातः 10 बजे से बनीपार्क स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में किया जाएगा। उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय की उपनिदेशक # श्रीमती नवरेखा शिविर # में निर्माण, लॉजिस्टिक, बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मा, सिक्योरिटी, कॉल सेन्टर, बीमा आदि क्षेत्रों से संबंधित लगभग 30 निजी नियोजक मौके पर ही युवा आशार्थियों का साक्षात्कार के पश्चात् प्राथमिक चयन कर लाभान्वित करेंगें। उन्होंने बताया कि विभिन्न सरकारी विभाग शिविर में भाग ले कर अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर आशार्थियों को लाभांवित करेगें। शिविर में ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय जयपुर द्वारा एक क्यूआर कोड जारी किया गया है जिसके जरिये युवा शिविर के लिए अपना पंजीयन करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, आईटीआई पॉलिटेक्निक .......

Read More

By: Admin Date: 21 May 2025, 02:35 PM Category: Uncategorized
News Image

नशा मुक्त जयपुर अभियान के तहत अंतर्विभागीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित # news # ...

जयपुर, 20 मई। # 10:00# जिला कलक्टर # डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी # के निर्देशों की अनुपालना में मंगलवार को वैशाली नगर स्थित एक निजी होटल में नशा मुक्त जयपुर अभियान के तहत अंतर्विभागीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय # डॉ. मनीष मित्तल # ने बताया कि कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक (ANTF) श्री सत्यवीर सिंह ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी के सामूहिक सहयोग से समाज को नशा मुक्त करने की बात कही। एसआरकेपीएस के सीईओ # श्री राजन चौधरी # ने कार्यशाला के उद्देश्य पर सारगर्भित प्रकाश डाला। इसी प्रकार डीसीओ # श्रीमती सपना पारीक, डॉ. कशिश थापर # (एसएमएस अस्पताल) ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में समाज मे पांव पसारती नशे की लत पर लगाम लगाने के संबंध में व्यापक विचार विमर्श .......

Read More

By: Admin Date: 21 May 2025, 02:33 PM Category: Uncategorized
News Image

7 प्रतिष्ठानों से लिए गए सैंपल पाए गए अनसेफ - मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर प्रथम/द्वितीय...

जयपुर, 20 मई। # 09:58 pm # मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी # डॉ. रवि सिंह शेखावत# ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान के निर्देशानुसार लिये गये खाद्य पदार्थों के नमूनों में से अनसेफ पाये गये प्रकरणों में रस्तोगी सेल्स प्राइवेट लिमिटेड जयपुर का एमडीएच गरम मसाला, श्याम धणी इंडस्ट्रीज जयपुर का श्याम धणी गरम मसाला, लक्ष्मी स्वीट्स केटर्स सुभाष चौक जयपुर की नमकीन, पेट पूजा होटल महादेव बनीपार्क जयपुर की ग्रेवी, अमरलाल स्वीट्स केटर्स जयपुर के लडडू, लक्ष्मी जोधपुर मिष्ठान भंडार, स्वेज फार्म जयपुर के लड्डू, मोहम्मदी पैलेस चांदपोल जयपुर की ग्रेवी, चिकन चंगेजी एवं काली मिर्च के विरुद्ध प्रकरण मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर प्रथम/द्वितीय में प्रस्तुत किये जा चुके है।

By: Admin Date: 21 May 2025, 02:10 PM Category: Uncategorized
Image

भीलवाड़ा में अत्यंत उत्साह के साथ निकली तिरंगा रैली, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने...

जयपुर, 20 मई। # 09:25pm # ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम के सम्मान में मंगलवार को भीलवाड़ा शहर में तिरंगा रैली अत्यंत हर्ष एवं उल्लास के साथ आयोजित हुई। रैली में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के जश्न में वाहनों का काफिला देशभक्ति के गीतों के साथ आगे बढ़ा। तिरंगा यात्रा शहर के मुख्य चौराहों से होते हुए राजेंद्र मार्ग विद्यालय पहुंची। तिरंगा रैली में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा और अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, पूर्व सैन्यकर्मियों, आमजन ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। रैली में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने भी हिस्सा लिया। शहरवासी देशभक्ति के जोशीले नारें लगाते, गीत गाते और तिरंगे झंडे लहराते नजर आए। इस दौरान आतिशबाजी कर सेना के पराक्रम को सेल्यूट किया गया। हजारों लोगों ने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लेकर देश के वीर जवानों के प्रति अपनी कृतज्ञता दर्शाई। रैली में समाज के हर .......

Read More

By: Admin Date: 21 May 2025, 02:02 PM Category: Uncategorized
News Image

मुख्यमंत्री का एक दिवसीय बीकानेर दौरा- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने थड़ी पर लिया चाय...

जयपुर, 17 मई। # 10:18PM # मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा # ने शनिवार देर शाम बीकानेर में डूंगर कॉलेज के निकट स्थित थड़ी पर चाय का स्वाद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री की सादगी देखकर लोग अभिभूत हो गए। # श्री शर्मा # ने आम आदमी की तरह कुल्लड़ चाय पी और आमजन के साथ आत्मीयता से बात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बेटियों को आशीर्वाद दिया। साथ ही, # श्री शर्मा # ने बेटियों को पढ़ने की सीख दी और चॉकलेट भी भेंट की। इस अवसर पर केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री # श्री अर्जुन राम मेघवाल, विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, श्री अंशुमान सिंह भाटी सहित # अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन उपस्थित रहे।

By: Admin Date: 20 May 2025, 10:47 AM Category: Uncategorized
News Image

अलवर में श्वेत क्रांति द्वितीय चरण एवं अलवर दुग्ध संघ दिवस कार्यक्रम- डेयरी संघों से...

जयपुर, 19 मई। # 06:51 PM # मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा # ने कहा कि दुग्ध संघ पशुपालकों के सामर्थ्य के प्रतीक के रूप में उभर रहे हैं। छोटे पशुपालकों की यह संस्थाएं, जिस बड़े पैमाने पर संगठित होेकर काम कर रही है, वह ‘सहकार ही शक्ति है’ को धरातल पर सफलता से क्रियान्वित कर रही है। इन संघों ने विकास, जनभागीदारी और आत्मनिर्भरता के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की डेयरी क्षेत्र में सक्रियता प्रमुखता से बढ़ी है, जिससे उनका आर्थिक सशक्तीकरण हो रहा है। # श्री शर्मा # सोमवार को अलवर में श्वेत क्रांति द्वितीय चरण एवं अलवर दुग्ध संघ दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने सिलिसेढ़ क्षेत्र से नलकूप व पाइपलाइन के माध्यम से अलवर शहर की पेयजल योजना संवर्द्धन कार्य (लगभग 23.27 करोड़ रू.) का शिलान्यास और अलवर डेयरी के नवीन .......

Read More

By: Admin Date: 20 May 2025, 10:45 AM Category: Uncategorized
News Image

पीएम दिव्याशा केंद्र दिव्यांगजनों के आत्मबल, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नया अध्याय...

जयपुर, 19 मई। # 06:28 PM # लोकसभा अध्यक्ष # श्री ओम बिरला # ने सोमवार को कोटा के एमबीएस अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र दिव्यांगजनों के आत्मबल, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ेगा। यह केवल उपकरण वितरण का केंद्र नहीं बल्कि दिव्यांगजन के आत्मसम्मान और गरिमा के साथ जीवन जीने का माध्यम बनेगा। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि # प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी # की यह पहल समाज के सबसे संवेदनशील वर्ग तक विकास और अधिकार की पहुंच सुनिश्चित करने की सोच का सशक्त उदाहरण है। आज देशभर में दिव्यांगजन आत्मबल के साथ अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं, उन्होंने स्वयं देखा है कि कैसे दिव्यांगजन मोटरसाइकिल से कुल्फी, कपड़े आदि बेचते हुए आत्मनिर्भरता की मिसाल बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस परिवर्तन ने समाज की सोच को भी .......

Read More

By: Admin Date: 20 May 2025, 10:38 AM Category: Uncategorized
News Image

विभागीय योजनाओं को लेकर जिला कलक्टर्स के साथ बैठक- रायपुर एसडीओ निलम्बित- रायपुर तहसीलदार, रामसर...

जयपुर, 19 मई। # 11:46 PM # मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा # ने कहा कि प्रदेशवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित राज्य सरकार योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतार रही है। बजट घोषणाओं की सफल और समयबद्ध क्रियान्विति के लिए प्रत्येक विभाग और अधिकारी-कर्मचारी कार्यों में जुटे हुए हैं। # श्री शर्मा # ने बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए लापरवाह और भ्रष्ट कार्मिकों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य की खुशबू दूर तक अपना प्रभाव छोड़ती है। मुख्यमंत्री # श्री शर्मा # ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए लापरवाह व पद का दुरुपयोग करने वाले कार्मिकों पर सख्त एक्शन लिया। उन्होंने ऐसे ही दो मामलों में ब्यावर .......

Read More

By: Admin Date: 20 May 2025, 10:33 AM Category: Uncategorized
News Image

लोकसभा अध्यक्ष ने वन्यजीव हमले में दिवंगत कार्तिक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्ति की...

जयपुर, 19 मई। # 10 :49 PM # लोकसभा अध्यक्ष # श्री ओम बिरला # ने बूंदी जिले के गोहाटा गांव पहुंचकर विगत दिनों # रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर # मार्ग पर एक दुःखद घटना में वन्यजीव हमले के दौरान मृतक कार्तिक सुमन को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोकसंतप्त परिवारजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की। इस दौरान पूर्व विधायक # बाबूलाल वर्मा, चंद्रकांता मेघवाल # स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

By: Admin Date: 20 May 2025, 10:27 AM Category: Uncategorized
News Image

पंचायती राज राज्यमंत्री ने सिरोही जिले में बर्तन बैंक का शुभारंभ किया # NEWS# ...

जयपुर, 19 मई। # 07:22PM # ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री # श्री ओटाराम देवासी # ने सिरोही के आमलरी ग्राम पंचायत मुख्यालय मे स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत बर्तन बैंक का शुभारंभ किया । यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में एकल-प्रयोग प्लास्टिक के उपयोग को कम करने एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। # श्री देवासी # ने ग्रामीणों को बताया कि बर्तन बैंक के माध्यम से अब ग्रामवासी सामाजिक, धार्मिक एवं पारिवारिक आयोजनों में प्लास्टिक के स्थान पर धातु के बर्तनों का उपयोग कर सकेंगे, जिससे स्वच्छता और सतत विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इस सराहनीय प्रयास के लिए ग्राम पंचायत आमलरी की पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

By: Admin Date: 20 May 2025, 10:24 AM Category: Uncategorized
News Image

औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन के लिए आयोजित कार्यशाला में उद्यमियों तथा निवेशकों को दी योजनाओं तथा...

जयपुर, 19 मई। # 09:03PM # उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के संबंध में जयपुर में राज्य सरकार की औद्योगिक निवेश को लेकर हाल ही में जारी नीतियों एवं योजनाओं पर सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिला उद्योग केन्द्र एवं 22 गोदाम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में निवेश प्रोत्साहन और औद्योगिक विकास से जुड़ी 8 महत्वपूर्ण योजनाओं तथा नीतियों के संबंध में उद्यमियों तथा निवेशकों को जानकारी दी गई। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक # श्रीमती शिल्पी पुरोहित # ने बताया कि कार्यशाला में अतिरिक्त आयुक्त श्री एस.एस.शाह ने विभागीय योजनाओं के बारे मंें अवगत कराया एवं उद्यमियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया तथा इन योजनाओं एवं नीतियों से उद्योग जगत पर पड़ने वाले अनुकूल प्रभाव की जानकारी दी। इस दौरान विषय विशेषज्ञों ने योजनाओं तथा नीतियों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार .......

Read More

By: Admin Date: 20 May 2025, 10:21 AM Category: Uncategorized
« Prev 1...112113114115116...120 Next »