News
Back
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने राजस्थली के सेन्ट्रलाईज इन्वेन्ट्री, सेल्स, बिलिंग एवं एयर कार्गो कॉम्पलेक्स के सॉफ्टवेयर ‘‘सरल’’ की लॉंचिंग की# news #
जयपुर, 20 मई। # 06:39pm # उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री # कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ # ने राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) के सेन्ट्रलाईज इन्वेन्ट्री, सेल्स, बिलिंग एवं एयर कार्गो सॉफ्टवेयर ’सरल‘ की मंगलवार को सचिवालय में लॉंचिंग की। # कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ # ने बताया कि राजसिको द्वारा संचालित एयर कार्गाे कॉम्पलेक्स ईआरपी वर्तमान में लगभग 9000 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट- इम्पोर्ट करता है। इनबाउंड कार्गो रजिस्ट्रेशन, वालेट आधारित डिजिटल प्रिडिपोजिट अकाउन्ट पीडीए द्वारा पेमेंट गेटवे ऑपरेशन, उत्पाद कार्यों का मास्टर एयरवे बिल नम्बर द्वारा पृथक्कीकरण, एक्सपोर्टर इम्पोर्टर का रजिस्ट्रेशन, वेयर हाउस मैनेजमेंट, टर्मिनल स्टोरेज एण्ड प्रोसेसिंग चार्जेज आदि कार्यों को सरल सॉफ्टवेयर द्वारा सम्पादित करने पर समय की बचत एवं शीघ्र निष्पादन होगा। सरल सॉफ्टवेयर द्वारा राजस्थली में उत्पाद, उत्पाद बार कोडिंग, डिजिटल बिल, राजस्व , जी. एस.टी. आदि सभी कार्य केन्द्रीकृत रूप से किए जाएंगे जिससे पारदर्शिता, बेहतर सुपरविजन के साथ-साथ समय की बचत होगी। इस प्रकार न केवल डेटा जनरेशन होगा अपितु उत्पादों की बर्बादी रोकी जा सकेगी, उत्पादों की समयबद्ध सप्लाई तथा विपणन किया जा सकेगा। परचेज मैनेजमेंट, जी.एस.टी. मैनेजमेंट तथा उपभोक्ता संतुष्टिकरण में भी यह सॉफ्टवेयर सहायक होगा। इस अवसर पर राजसिको की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेषक # डॉ. आरूषि अजेय मलिक # ने बताया कि राजस्थानी हस्तशिल्प उत्पादों की बिक्री हेतु लंदन, सिंगापुर, दुबई, आगरा, जयपुर, आमेर, पुष्कर, सुमेरपुर (बांध के समीप), सवाई माधोपुर शहर, माउण्ट आबू जैसलमेर, हरिद्वार, बद्रीनाथ आदि देश-विदेश के प्रसिद्ध शहरों एवं प्रमुख एयरपोर्टस, तीन/पाँच सितारा होटलों के परिसरों में फ्रैंचाईजी मोड पर ‘राजस्थली’ विक्रय केन्द्र संचालित करने का भी निर्णय लिया गया है।