News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का भीलवाड़ा दौरा- भूमि आवंटन, डीपीआर, टेंडर प्रक्रिया सहित अन्य कार्य पूर्ण कर बजट घोषणाओं को जल्द से जल्द धरातल पर क्रियान्वित करें# NEWS #

जयपुर, 20 मई। # 08:30 PM # उप मुख्यमंत्री व भीलवाड़ा जिला प्रभारी मंत्री # डॉ. श्री प्रेमचंद बैरवा # ने मंगलवार को भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर जिले से सम्बंधित गत 2 राज्य बजट घोषणाओं और राज्य व केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा बजट घोषणाओं के तहत भूमि आवंटन से जुड़े शेष कार्यों, डीपीआर तैयार करने, टेंडर आदि समस्त प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री # श्री भजनलाल शर्मा # बजट घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन को लेकर गंभीर है। राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि बजट घोषणाओं से जुड़े समस्त कार्य जल्द पूर्ण हों ताकि जिलावासियों को समय पर इनका लाभ मिले और प्रोजेक्ट्स की लागत न बढ़े । उपमुख्यमंत्री ने वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओ के क्रियान्वयन के सम्बंध में निर्देश दिए कि भूमि आवंटन से जुड़े प्रकरणों में त्वरित रूप से आवंटन की कार्यवाही करें एवं जिन घोषणाओं से सम्बंधित भूमि आवंटन कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनकी डीपीआर, टेंडर आदि प्रक्रिया जल्द पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारी क्षेत्र की घोषणाओं से जुड़े सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखते हुए बजट घोषणाओं व विकास कार्यों को पूरा करें व इनके संबंध में सामने आ रही कमियों व समस्याओं को प्रशासन व सरकार के स्तर पर संज्ञान में लाएं जिससे कि इन कमियों को पूर्ण कर जल्द से जल्द बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की जा सके। उप मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री की मंशानुरूप प्रत्येक फ्लैगशिप व जनकल्याणकरी योजनाओं में सभी पात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में सांसद # श्री दामोदर अग्रवाल, विधायकगण श्री अशोक कोठारी व श्री जब्बर सिंह, महापौर श्री राकेश पाठक # ने बजट घोषणाओं, व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं व विकास से जुड़े कार्यों की प्रगति के बारे में विचार, सुझाव व्यक्त किये। जिला कलेक्टर # श्री जसमीत सिंह संधू # ने बताया कि नियमित साप्ताहिक बैठक में बजट घोषणाओ व फ्लैगशिप कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है, ज्यादातर घोषणाओं का भूमि आवंटन कार्य पूरा किया जा चुका है। बैठक में पुलिस अधीक्षक # श्री धर्मेंद्र सिंह # सहित अन्य जिला स्तरीयअधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक से पूर्व सर्किट हाउस पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री को पुलिस दल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया एवं सांसद, विधायक सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत सम्मान किया। ---