News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

भीलवाड़ा में अत्यंत उत्साह के साथ निकली तिरंगा रैली, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने तिरंगा रैली में वीर शहीदों को अर्पण की भावभीनी श्रद्धांजलि# news#

जयपुर, 20 मई। # 09:25pm # ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम के सम्मान में मंगलवार को भीलवाड़ा शहर में तिरंगा रैली अत्यंत हर्ष एवं उल्लास के साथ आयोजित हुई। रैली में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के जश्न में वाहनों का काफिला देशभक्ति के गीतों के साथ आगे बढ़ा। तिरंगा यात्रा शहर के मुख्य चौराहों से होते हुए राजेंद्र मार्ग विद्यालय पहुंची। तिरंगा रैली में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा और अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, पूर्व सैन्यकर्मियों, आमजन ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। रैली में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने भी हिस्सा लिया। शहरवासी देशभक्ति के जोशीले नारें लगाते, गीत गाते और तिरंगे झंडे लहराते नजर आए। इस दौरान आतिशबाजी कर सेना के पराक्रम को सेल्यूट किया गया। हजारों लोगों ने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लेकर देश के वीर जवानों के प्रति अपनी कृतज्ञता दर्शाई। रैली में समाज के हर वर्ग के महिला-पुरुष और बच्चे उत्साह के साथ शामिल हुए। दोपहिया और चारपहिया वाहनों का काफिला रैली के रूप में देशभक्ति के गीत बजाते हुए शहर के मुख्य मार्गों से गुजरा। हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लहराते और चेहरे पर भारतीय सैनिकों की बहादुरी व समर्पण के प्रति गर्व की भावना लिए रैली के जरिए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। महिलाएं और बच्चे भी हाथों में तिरंगा लिए भारतीय सेना के सम्मान को नमन करने नजर आए। तिरंगा रैली में सांसद श्री दामोदर अग्रवाल, पूर्व मंत्री श्री कालूलाल गुर्जर, विधायकगण श्री अशोक कोठारी , श्री उदय लाल भडाणा, श्री जब्बर सिंह, श्री लादूलाल पितलिया, श्री गोपाललाल खंडेलवाल और श्री लालाराम बैरवा, नगर निगम महापौर श्री राकेश पाठक सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। ---