News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

नशा मुक्त जयपुर अभियान के तहत अंतर्विभागीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित # news #

जयपुर, 20 मई। # 10:00# जिला कलक्टर # डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी # के निर्देशों की अनुपालना में मंगलवार को वैशाली नगर स्थित एक निजी होटल में नशा मुक्त जयपुर अभियान के तहत अंतर्विभागीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय # डॉ. मनीष मित्तल # ने बताया कि कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक (ANTF) श्री सत्यवीर सिंह ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी के सामूहिक सहयोग से समाज को नशा मुक्त करने की बात कही। एसआरकेपीएस के सीईओ # श्री राजन चौधरी # ने कार्यशाला के उद्देश्य पर सारगर्भित प्रकाश डाला। इसी प्रकार डीसीओ # श्रीमती सपना पारीक, डॉ. कशिश थापर # (एसएमएस अस्पताल) ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में समाज मे पांव पसारती नशे की लत पर लगाम लगाने के संबंध में व्यापक विचार विमर्श हुआ। चिकित्सा विभाग समेत सभी विभागों के अधिकारियों ने विभिन्न प्रकार के नशों से युवा पीढ़ी को बचाने संबंधी मंथन किया। कार्यशाला में स्टेट कंसल्टेंट # श्री नरेन्द्र सिंह # ने बताया कि वर्ष 2025 में तम्बाकू उपभोग में 30 प्रतिशत की कमी का लक्ष्य रखा गया है। राजस्थान में 1.36 करोड़ व्यक्ति तम्बाकू का सेवन करते हैं और इसमे 41 लाख लोगों की कमी लाए जाने का लक्ष्य है। कार्यशाला में जिला परिषद, जीसीटीसीएसएल, आईसीडीएस, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, शिक्षा विभाग, आरएसआरसीटी विभाग, पुलिस और चिकित्सा विभाग के अधिकारी, औषधि नियंत्रक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी (जयपुर प्रथम व द्वितीय) उपस्थित रहे।