News
Back
सड़कों के निर्माण होने से आमजन को आवागमन की मिलेगी बेहत्तर सुविधाएं- यूडीएच राज्य मंत्री -श्री झाबर सिंह खर्रा ने सीकर में किया 938.82 लाख रूपये की सड़कों के विकास कार्यों का शिलान्यास# news #
जयपुर 20 मई। # 10:02 pm नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री # श्री झाबर सिंह खर्रा # ने कहा कि सड़कों के निर्माण होने से आमजन को आवागमन की बेहत्तर सुविधाएं मिलेगी । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सड़कों के विकास कार्यों के लिए सदैव तत्पर हैं, इसके लिए बजट की कोई कमी नहीं रखी जायेगी। # श्री खर्रा # मंगलवार को नगर विकास न्यास सीकर एवं धोद क्षेत्र के 938.82 लाख रूपये के 10 सड़क विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहें थे। # श्री खर्रा # ने कहा कि सीकर शहर और धोद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क विकास की जो मांगे की गई थी उन्हीं मांगों में से 10 मांगों को नगर विकास न्यास द्वारा कार्य रूप में परिणित करने के लिए कार्य योजना बनाई गई जिसे आज मूर्त रूप दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत कार्यों को 4 महीने में पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा। # श्री सिंह खर्रा # ने सीकर में सड़क चौड़ाईकरण एवं सुद्धढीकरण का कार्य,ं सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, बी.टी. सड़क निर्माण कार्य सहित अन्य विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। यूडीएच मंत्री # झाबर सिंह खर्रा# ने कहा कि प्रदेश में विकास के कामों के लिए राज्य सरकार ने जो दो बजट पेश किये है, उसमें प्रदेश की दौ सौं विधानसभा क्षेत्रों में से ऐसी कोई विधानसभा नहीं हैं, जिसके विकास कार्यों के लिए करोड़ों रूपये की बजट घोषणा नहीं की गई हों। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री # श्री भजन लाल शर्मा # के नेतृत्व में राज्य सरकार राजस्थान को विकसित श्रेणी में लाने के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम में धोद विद्यायक गोरधन वर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। ---