News
Back
मुख्यमंत्री का एक दिवसीय बीकानेर दौरा- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने थड़ी पर लिया चाय का स्वाद -आमजन से किया संवाद, बेटियों को दिया आर्शीवाद# NEWS #
जयपुर, 17 मई। # 10:18PM # मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा # ने शनिवार देर शाम बीकानेर में डूंगर कॉलेज के निकट स्थित थड़ी पर चाय का स्वाद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री की सादगी देखकर लोग अभिभूत हो गए। # श्री शर्मा # ने आम आदमी की तरह कुल्लड़ चाय पी और आमजन के साथ आत्मीयता से बात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बेटियों को आशीर्वाद दिया। साथ ही, # श्री शर्मा # ने बेटियों को पढ़ने की सीख दी और चॉकलेट भी भेंट की। इस अवसर पर केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री # श्री अर्जुन राम मेघवाल, विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, श्री अंशुमान सिंह भाटी सहित # अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन उपस्थित रहे।