News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

राज्य मंत्री देवासी ने सिरोही पंचायत समिति में विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण# NEWS #

जयपुर, 20 मई। # 07:56 PM # पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री # ओटाराम देवासी # ने मंगलवार को सिरोही जिले की सिरोही पंचायत समिति के माकरोडा, सिंदरथ, कृष्णगंज, वेलांगरी एवं सरतरा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया एवं आमजन की परिवेदनाएं सुनी। आमजन को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री देवासी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में विकास कार्याे में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जा रही है और नियमित रूप से नए विकास कार्याे की स्वीकृति, निर्माण कार्य आदि करवाए जा रहे हैं व आमजन की आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल में अब तक जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में हुए विकास कार्य अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें और अन्य को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और राज्य के मुख्यमंत्री # श्री भजनलाल शर्मा # के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रत्येक गांव तक विकास कार्य करवाने तथा आमजन को लाभान्वित करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने खराब आरओ सही करवाने, सफाई व्यवस्था सुचारू करवाने, उप स्वास्थ्य केन्द्र पर स्टाफ की व्यवस्था करवाने, सीसी रोड बनाने, रोड लाइट लगाने, स्वीकृत नाली बनवाने, पट्टा दिलवाने, नल व विद्युत कनेक्शन दिलवाने, सीमाज्ञान करवाने सहित विभिन्न विभाग से संबंधित विभिन्न परिवेदनाएं राज्यमंत्री देवासी के समक्ष प्रस्तुत की जिस पर राज्य मंत्री ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उपस्थित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।