News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

लोकसभा अध्यक्ष ने वन्यजीव हमले में दिवंगत कार्तिक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्ति की # NEWS #

जयपुर, 19 मई। # 10 :49 PM # लोकसभा अध्यक्ष # श्री ओम बिरला # ने बूंदी जिले के गोहाटा गांव पहुंचकर विगत दिनों # रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर # मार्ग पर एक दुःखद घटना में वन्यजीव हमले के दौरान मृतक कार्तिक सुमन को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोकसंतप्त परिवारजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की। इस दौरान पूर्व विधायक # बाबूलाल वर्मा, चंद्रकांता मेघवाल # स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।