News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत एक दिवसीय डूंगरपुर जिले के दौरे पर — ‘वंदे गंगा’ अभियान के तहत बेणेश्वर धाम एनिकट पर किया जल पूजन

जयपुर, 19 जून। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने गुरुवार को डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम एनिकट पर जल पूजन कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान का शुभारंभ विश्व पर्यावरण एवं गंगा दशमी दिन हुआ है, विश्व पर्यावरण दिवस पर हमने संकल्प लिया है कि आमजन के सहयोग से राजस्थान प्रदेश में 11 करोड़ पौधे लगाएंगे तथा उन्होंने कहा कि राजस्थान में तापमान एवं सूखे की समस्या के समाधान के लिए पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण करना है, साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि हम समय-समय पर बावड़ी कुओं तालाब, एनिकट का निर्माण कर भूमिगत जलस्तर में वृद्धि करें तथा उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि जितने भी बावड़िया, कुएं तालाब, नाले हैं उनकी साफ सफाई कर जल का संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि जल हमारे लिए पूजनीय है क्योंकि जितनी भी सभ्यताएं विकसित हुई है, वह सभी नदियों के किनारे ही विकसित हुई। कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने एनिकट के किनारे हरियालो राजस्थान के तहत पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा बेणेश्वर धाम पर हरि मंदिर में दर्शन कर प्रदेश के लिए सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर डूंगरपुर बांसवाड़ा पूर्व सांसद श्री कनक मल कटारा ने कहा कि सरकार जल संरक्षण के कार्य का प्रयास कर रही है लेकिन हम सब की भी जिम्मेदारी है कि हम जल संरक्षण के लिए एक -एक बूंद का जल संरक्षण करें और पानी को व्यर्थ नही बहने दे। उन्होंने कहा कि जल का संचयन और संरक्षण कर हमें सरकार का साथ निभाने के साथ आने वाले कल लिए जल को सुरक्षित करना होगा, क्योंकि जल है तो कल है और हमें पशु पक्षियों एवं हमारी आने वाली पीढि़यों के लिए भी जल संचय करना होगा। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन करते हुए आसपुर पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि जल संरक्षण जन अभियान की चेतना में हर व्यक्ति की भागीदारी होनी चाहिए जल के संरक्षण के लिए जितने भी तालाब, एनिकट है उनकी सफाई कर जल संरक्षण करें ताकि भविष्य में पानी की समस्या नहीं रहे। कार्यक्रम में समाज सेवी अशोक पटेल रणोली ने आभार एवं जल संरक्षण के संकल्प की शपथ दिलाई। बेणेश्वर धाम में एनिकट पर जल पूजन के समय वैदिक मंत्रोच्चारण आचार्य हिमांशु भट्ट ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन महेंद्र उपाध्याय ने किया।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews