News
Back
सामूहिक प्रयासों से ही होगा सिकल सेल एनीमिया का उन्मूलन - टीएडी मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी, विश्व सिकल सेल दिवस पर उदयपुर में हुआ राज्य स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम मरीजों की निःशुल्क स्क्रीनिंग, युनिक डिस्एबिलिटी आईडी सर्किफिकेट वितरित
जयपुर, 19 जून। विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर 'धरती आबा जनभागीदारी अभियान' के तहत उदयपुर जिले के महाराणा भूपाल राजकीय अस्पताल में सेंटर ऑफ कम्पीटेंस फॉर सिकल सेल डिजीज़ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम गुरूवार को जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री श्री खराड़ी ने कहा कि बीमारियों का खात्मा सरकार का कर्तव्य है। इस दिशा में सरकार निरंतर प्रयासरत है। सिकल सेल एनीमिया बीमारी जनजाति क्षेत्र में अधिक व्याप्त है। इसके उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयासों की दरकार है। उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक बीमारी के संबंध में जागरूक करते हुए उपचार के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता जताई। श्री खराडी ने ‘स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ समाज, स्वस्थ देश’ का नारा देते हुए सभी की सहभागिता की अपील की। 56 की जांच, 15 को बांटे प्रमाण पत्र — कार्यक्रम में सिकल सेल मिशन, इस बीमारी के कारण, लक्षण, निदान और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्य आकर्षण के रूप में दो विशेष टेबल्स पर निःशुल्क सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के दौरान 56 लोगों की जांच की गई। साथ ही 15 लोगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। डॉ सुमन ने बताया कि उदयपुर में संचालित यह सेंटर भारत का दूसरा डिजीज सेंटर ऑफ कॉम्पीटेंस है, जो विश्व का पहला सिकल सेल वेलनेस हब है और एनएन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा समर्थित है। यह वेलनेस हब समर्पित उपचार, निदान और प्रशिक्षण के साथ सिकल सेल रोगियों के जीवन में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है। यहां दैनिक ओपीडी एवं आईपीडी सेवाएं, सिकल सेल रोग का नैदानिक परीक्षण, समग्र उपचार एवं देखभाल, जनजागरूकता हेतु आउटरीच कार्यक्रम और सभी 9 जनजातीय जिलों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। हेल्पलाइन का शुभारंभ — कार्यक्रम के दौरान केबिनेट मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने साथ ही सिकल सेल हेल्पलाईन का शुभारभ किया। श्री खराड़ी ने ने फोन लगाकर मोबाईल नम्बर-8690088847 उदयपुर एवं राज्य के नागरिकों को समर्पित किया। डॉ. सुमन ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि सिकल सेल रोग के प्रति जागरूक रहें, समय पर जांच करवाएं और इस मिशन में भागीदार बनें। अधिक जानकारी एवं सहायता के लिए बाल चिकित्सालय, महाराणा भूपाल राजकीय अस्पताल, रूम नंबर 524 पर संपर्क कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 8690088847, 0294-2528811-17 (एक्सटेंशन 2410) पर कॉल कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान सेन्टर के साथ अच्छा कार्य करने के लिये 10 चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ को सम्मानित किया गया। समारोह में उदयपुर शहर विधायक श्री ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक श्री फूल सिंह मीणा, एनएचएम से ब्लड सेल प्रभारी मनीष चौधरी, संयुक्त निदेशक प्रकाश चन्द्र शर्मा, तथा टीआरआई निदेशक डॉ. ओ.पी जैन भी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।#rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews