News
Back
आरयूएचएस अस्पताल में लगातार विशेषज्ञ सेवाओं का विस्तार, अब स्पोर्ट्स इंजरी और लिगामेंट सर्जरी की सुविधाएं शुरू, 23 वर्षीय महिला खिलाड़ी की जटिल सर्जरी की गई
जयपुर, 19 जून। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में खिलाड़ियों को लगने वाली चोटों, लिगामेंट एवं कार्टिलेज की सर्जरी भी अब अस्पताल में प्रारंभ कर दी गई है। आॅर्थोस्कोपिक लिगामेंट सर्जरी के प्रारंभ होने से अब अस्थि रोगियों एवं स्पोर्ट्स इंजरी से पीड़ित लोगों को गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल सकेगा। चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री अम्बरीष कुमार ने बताया कि विगत 2 जून को ही आरयूएचएस अस्पताल में एंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्टी की सुविधा प्रारंभ की गई थी। इसके बाद प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा प्रारंभ की गई। गुरूवार को आरयूएचएस अस्पताल में आॅर्थोस्कोपिक लिगामेंट सर्जरी की सुविधा भी प्रारंभ कर दी गई। एक 23 वर्षीय रोगी की अस्पताल में पहली सर्जरी की गई। आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ. महेश मंगल ने बताया कि चाकसू निवासी 23 वर्ष की एक महिला खिलाड़ी को खेल के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। इसके कारण उसे चलने-फिरने में तकलीफ होती थी एवं बार-बार सूजन आती थी। साथ ही, जोड़ के अटकने से दैनिक कार्यों में भी असुविधा हो रही थी। इस प्रकार की चोट आगे चलकर गंभीर स्थिति पैदा कर सकती है। अस्थि रोग विभाग के डॉ. सिद्धार्थ शर्मा एवं उनकी टीम ने इस खिलाड़ी की सफल सर्जरी की। डॉ. मंगल ने बताया कि यह जटिल सर्जरी मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पूरी तरह नि:शुल्क की गई। निजी अस्पतालों में इस सर्जरी पर काफी खर्च आता है। #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews