News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण कर पहुंचाये राहत— पंचायती राज राज्यमंत्री सिरोही जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं जिला सतर्कता समिति की बैठक

जयपुर, 19 जून। सिरोही जिला जन अभाव अभियोग निराकरण सतर्कता समिति एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजन गुरूवार को डीओआईटी सभागार में किया गया। सतर्कता समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए पंचायती राज राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी ने कहा कि सभी अधिकारी जनसुनवाई, रात्रि चौपाल एवं विभिन्न पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप सभी अधिकारी शिकायत अथवा परिवेदना का शुरूआती स्तर पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को अपने परिवेदना के निस्तारण के लिए भटकना ना पड़े। उन्होंने सभी अधिकारियों को पूर्ण संवेदनशीलता एवं गंभीरता के साथ आमजन की बात सुनने तथा उसके निस्तारण के लिए त्वरित प्रयास करने की बात कही। बैठक के दौरान राज्य मंत्री देवासी ने जिला सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों में अब तक हुई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए संबंधित प्रकरणों में दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा परिवादी को राहत पहुचाने की बात कही। जनसुनवाई में परिवादियों ने अतिक्रमण हटाने, पेंशन संबंधित लाभ दिलवाने, मानसिक विमंदित परिजन का इलाज कराने, पेमाईश करवाने सहित बिजली, पानी, राजस्व, सानिवि., चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विभिन्न विभागों से संबंधित परिवेदनाएं प्रस्तुत की जिस पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान सिरोही जिला कलेक्टर श्रीमती अल्पा चौधरी ने सभी अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही कर निस्तारण के निर्देश देते हुए औसत निस्तारण समय कम करने और संतुष्टि प्रतिशत बढाने की बात कही। इस दौरान सिरोही जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनिवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वी.सी. के माध्यम से जुड़े। #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews