News

Back
News Image

जोधपुर में संसदीय कार्य मंत्री की अध्यक्षता में लूणी नदी में अवैध खनन और परिवहन...

जयपुर, 12 सितम्बर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में जोधपुर में लूणी नदी के लीज एरिया एवं नदी क्षेत्र के आस-पास से अवैध रूप से निकलने वाले डम्परों के ओवरलोड एवं अत्यधिक तेज गति के कारण हो रही दुर्घटनाओं और सड़क तंत्र की बर्बादी रोकने के संबंध में समीक्षा बैठक शुक्रवार को मारवाड़ इन्टरनेशनल सेन्टर में आयोजित हुई। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा लूणी क्षेत्र में अवैध खनन और नियम विरुद्ध परिवहन रोकने के लिए विभागीय समन्वय से अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए लीज क्षेत्र के सीमांकन, पीलर निर्माण, जियो टैगिंग और ड्रोन के माध्यम से निरंतर निगरानी एवं जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई - रवन्ना में अधिक समय, एक ही रवन्ना का अधिक बार उपयोग, फर्जी रवन्ना की नियमित जांच करने के निर्देश दिए। श्री पटेल ने परिवहन .......

Read More

By: Admin Date: 13 Sep 2025, 09:35 AM Category: Uncategorized
News Image

आरडीटीएम 2025 राजस्थान में पर्यटन व्यापार का सुनहरा अध्याय हुआ प्रारंभ, राजस्थान को पर्यटन में...

जयपुर, 12 सितम्बर। फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2025 की शुक्रवार को भव्य शुरुआत हुई। तीन दिवसीय इस महत्त्वपूर्ण आयोजन का पहला दिन राजस्थान की परंपरा और आधुनिकता के संगम का सजीव उदाहरण बना। सिटी पैलेस में हुए उद्घाटन सत्र में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, राजस्थान पर्यटन विभाग की कमिश्नर सुश्री रुक्मणि रियाड़, एफएचटीआर प्रेसिडेंट श्री कुलदीप सिंह चंदेला, एफएचटीआर महासचिव सीए वीरेंद्र एस. शेखावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र एस. शाहपुरा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान की परंपरा, संस्कृति और मेहमाननवाज़ी हमारी असली ताक़त है। आरडीटीएम 2025 इसी पहचान को और सशक्त बनायेगा और राज्य को पर्यटन जगत की अग्रिम पंक्ति में स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि हमें पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान को दुनिया का नंबर वन डेस्टिनेशन .......

Read More

By: Admin Date: 13 Sep 2025, 09:34 AM Category: Uncategorized
Image

प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2024- अंग्रेजी, हिंदी एवं गणित के अभ्यर्थियों को...

जयपुर, 12 सितंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग हेतु आयोजित प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा- 2024 के अंतर्गत अंग्रेजी, हिंदी और गणित विषयों के लिए पहले जारी की गई विचारित सूची में सम्मिलित ऐसे अभ्यर्थियों , जिन्होंने प्रदत्त अवसरों के उपरांत विस्तृत ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा नहीं किया था, को इस संबंध में अंतिम अवसर दिया गया है। ये अभ्यर्थी 13 से 18 सितंबर 2025 (रात्रि 11ः59 बजे तक ) तक अपना विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही भूगोल (4 सितंबर को जारी) तथा संस्कृत (9 सितंबर को जारी) विषयों की विचारित सूची में सफल अभ्यर्थियों को भी ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। भूगोल विषय के लिए ऑनलाइन विस्तृत आवेदन 11 से 17 सितंबर (रात्रि 11ः59 बजे तक) भरे जा सकते हैं। संस्कृत विषय के लिए ऑनलाइन विस्तृत आवेदन 12 से 18 सितंबर .......

Read More

By: Admin Date: 13 Sep 2025, 09:34 AM Category: Uncategorized
News Image

शिक्षा मंत्री ने किया कोटा शहर के सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया- विद्यालयों में...

जयपुर, 12 सितम्बर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को कोटा शहर में कुछ सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। शिक्षा मंत्री सबसे पहले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आवासन मंडल स्कूल, केशवपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूल परिसर और कक्षा कक्षों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा विद्यालय प्रशासन को नियमित स्वच्छता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया। श्री दिलावर ने स्कूल में स्टाफ की उपस्थिति और बच्चों की संख्या को लेकर भी जानकारी ली। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केशवपुरा का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों से खेल सामग्री व खेल के नियमित कालांश के सम्बंध में जानकारी ली। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक है। विद्यालयों में खेल सामग्री पहुंचा दी गई है, अब बच्चों को खेलने के लिए सामग्री उपलब्ध कराई जाए तथा खेल के कालांश नियमित रखे जाएं। शिक्षा .......

Read More

By: Admin Date: 13 Sep 2025, 09:33 AM Category: Uncategorized
Image

आरपीएससी सदस्य डॉ. संगीता आर्य की अध्यक्षता में डीपीसी बैठकों का आयोजन...

जयपुर, 12 सितंबर। आरपीएससी सदस्य डॉ. संगीता आर्य की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजस्थान स्टेट मोटर गैराज विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की डीपीसी बैठकों का आयोजन शासन सचिवालय, जयपुर में किया गया। राजस्थान स्टेट मोटर गैराज विभाग की बैठक में ऑटोमोबाइल अभियंता एवं भंडार अधिकारी के पदों हेतु वर्ष 2024-25 के पदोन्नति प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हेतु आयोजित बैठक में सहायक निदेशक के पदों हेतु वर्ष 2020-21 के डेफर प्रकरणों तथा जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी एवं समकक्ष (अनुसूचित क्षेत्र) पदों पर पदोन्नति हेतु प्राप्त प्रकरणों पर चर्चा की गई। बैठक में कार्मिक विभाग तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 13 Sep 2025, 09:32 AM Category: Uncategorized
Image

किसान 72 घंटे में दें फसल खराबे की सूचना, मिलेगा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का...

जयपुर, 12 सितम्बर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित फसलों की कटाई के बाद खेत में 14 दिन तक सुखाने के लिए रखी गई अधिसूचित फसलों के प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित होने पर किसान को 72 घंटे के भीतर सूचना देना आवश्यक है। सूचना देने पर ही किसान को योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा। संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार, जिला परिषद जयपुर, श्री कैलाश चंद मीणा ने बताया कि खरीफ वर्ष 2025 में जिले की अधिसूचित फसलें बाजरा, मूंग, मूंगफली, ज्वार, तिल, ग्वार और चौला हैं। बुवाई से लेकर कटाई तक इन फसलों में सूखा, लम्बा सूखा काल, बाढ़, जलभराव, कीट एवं व्याधि, भूस्खलन, बिजली गिरना, प्राकृतिक आग, तूफान, ओलावृष्टि और चक्रवात जैसी आपदाओं से हुए नुकसान पर मुआवजा दिया जाएगा। यह मुआवजा राज्य सरकार द्वारा सम्पादित फसल कटाई प्रयोगों के आधार पर संबंधित हल्का पटवार क्षेत्र के सभी किसानों को औसत उपज की तुलना में गारंटी उपज से कम .......

Read More

By: Admin Date: 13 Sep 2025, 09:32 AM Category: Uncategorized
Image

एसआईपीएफ विभाग के जिला कार्यालय करेंगे मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के सहायता केंद्र के...

जयपुर, 12 सितम्बर। प्रदेश में जरूरतमंद, असहाय एवं अल्प आय वर्ग के परिवारों को आकस्मिक परिस्थितियों में आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना संचालित की जा रही है। अब इस योजना के प्रभावी संचालन एवं आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के लिए एसआईपीएफ विभाग के जिला कार्यालय को सहायता केंद्र के रूप में नामित किया गया है। इस योजना के तहत रेल, बस या सड़क दुर्घटना, ऊंचाई से गिरने, भवन ढहने, करंट लगने, जलने, आग, गैस, सिलेंडर, लिफ्ट, एस्केलेटर, सीढ़ियों से गिरने अथवा डूबने जैसी आकस्मिक घटनाओं में मृत्यु अथवा स्थायी अपंगता की स्थिति में पात्र परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। योजना का दावा प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए ई-मित्र पोर्टल तथा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की सुविधा उपलब्ध है। दावों की त्वरित स्वीकृति एवं भुगतान के लिए पूरी प्रक्रिया डिजिटाइज्ड की गई है। साथ ही, यदि .......

Read More

By: Admin Date: 13 Sep 2025, 09:31 AM Category: Uncategorized
Image

वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2024- 6 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरने...

जयपुर, 12 सितंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा- 2024 के अंतर्गत 6 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरने का अवसर दिया गया है। आयोग की उप सचिव चित्रा जैनानी ने बताया कि गत 19 अगस्त को जारी आरक्षित सूची में 6 नए अभ्यर्थियों को भी इस परीक्षा की विस्तृत आवेदन प्रक्रिया में शामिल किया गया था। ये वे अभ्यर्थी हैं जो गत 7 मई को जारी विचारित सूची में सम्मिलित नहीं थे। इन 6 नए अभ्यर्थियों के रोल नंबर 2314529, 2327903, 2344128, 2433256, 2576050 व 2651386 हैं। 19 अगस्त को जारी परीक्षा परिणाम में गैर-अनुसूचित क्षेत्र की मुख्य सूची में सफल एक अभ्यर्थी के अपात्र पाए जाने के कारण रोल नंबर 2344128 के अभ्यर्थी को मुख्य सूची में मेरिट क्रमांक 62-ए देकर संशोधित परिणाम 3 सितंबर 2025 जारी किया जा चुका है। उक्त सभी अभ्यर्थियों को एसएसओ आईडी के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल फॉर माय रिक्रूटमेंट- .......

Read More

By: Admin Date: 13 Sep 2025, 09:30 AM Category: Uncategorized
News Image

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत राजस्थान में 9 हजार 763 नये आवासों को...

जयपुर, 12 सितम्बर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सबको पक्का मकान उपलब्ध कराने के विजन को साकार करने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है. प्रदेश सरकार ने 9 हजार 763 नये आवासों को केंद्र सरकार से स्वीकृति के लिए मंजूरी प्रदान की है। इससे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत राजस्थान को आज बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय सैंक्शनिंग एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एसएलएसएमसी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इन आवासों के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थी को कुल 2.50 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा, जिसमें 1.50 लाख रुपए केन्द्र सरकार और एक लाख रुपए राज्य सरकार की ओर से प्रदान किया जायेगा। इस निर्णय से कुल 244.07 करोड़ रुपए की सब्सिडी पात्र परिवारों को उपलब्ध होगी। इन आवासों की अंतिम स्वीकृति केन्द्र सरकार की .......

Read More

By: Admin Date: 13 Sep 2025, 09:29 AM Category: Uncategorized
Image

पशुपालन विभाग के विभिन्न संवर्गों के 231 अधिकारी हुए पदोन्नत

जयपुर, 12 सितंबर। पशुपालन विभाग के राजस्थान राज्य पशुपालन सेवा संवर्ग के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, उप निदेशक, संयुक्त निदेशक तथा अतिरिक्त निदेशक तथा निदेशक स्तर के विभिन्न संवर्गाे के कुल 231 पदों के लिए शुक्रवार को शासन सचिवालय में पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो. अयूब खान ने की। बैठक में शासन उप सचिव संतोष करोल, श्री दिनेश कुमार शर्मा, संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक विभाग एवं पशुपालन विभाग के कार्यकारी निदेशक डॉ आनंद सेजरा़ भी उपस्थित थे। शासन सचिव पशुपालन विभाग डा. समित शर्मा ने यह जानकारी देते हुये बताया कि शुक्रवार को आयोजित पदोन्नति समिति की बैठक में वर्ष 2016-17 से वर्ष 2024-25 तक विभिन्न संवर्गाे के पदों पर पदोन्नति की गई है। डॉ शर्मा ने कहा कि पदोन्नति प्रक्रिया का संचालन राज्य सरकार के नियमों एवं विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर किया गया .......

Read More

By: Admin Date: 13 Sep 2025, 09:28 AM Category: Uncategorized
News Image

अलवर शहर के समग्र विकास के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित, स्वच्छता, सौन्दर्यकरण, पर्यटन के...

जयपुर, 12 सितम्बर। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने शुक्रवार को अलवर कलक्ट्रेट में बैठक लेकर स्वच्छता अभियान व शहर के समग्र विकास से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान राज्य के वन एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा भी मौजूद रहे। श्री यादव ने अधिकारियों को स्वच्छता रैंकिंग में 54 वां स्थान एवं स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कहा कि शहर में स्वच्छता के क्षेत्र में और अधिक सुधार के लिए निरंतर कार्यशील रहें। उन्होंने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता व वायु सर्वेक्षण में सम्मिलित प्रत्येक बिंदु की विस्तृत समीक्षा कर नगर निगम आयुक्त को सर्वेक्षण के प्रत्येक बिंदु की विशेष कार्ययोजना तैयार कर पाए गए गैप व कमियों को आगामी तीन माह में स्वच्छता अभियान के माध्यम से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 17 .......

Read More

By: Admin Date: 13 Sep 2025, 09:28 AM Category: Uncategorized
News Image

केंद्रीय वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर में कम्पनी बाग का भ्रमण कर शहरवासियों...

जयपुर, 12 सितम्बर। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने शुक्रवार को कम्पनी बाग का अलसुबह भ्रमण कर शहरवासियों से संवाद किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने शहरवासियों से अलवर शहर को स्वच्छ व हरा-भरा बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया। केंद्रीय वन मंत्री श्री यादव ने आमजन से संवाद करते हुए कहा कि अरावली की सुरम्य पहाडियों के नजदीक बसा अलवर शहर बाबा भर्तृहरि की तपोस्थली है। इसको साफ-सुथरा व हरा-भरा शहर बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा अलवर के ट्यूरिज्म को बढाने व जिले का सम्पूर्ण विकास करने की दिशा में पूर्ण मनोयोग से निरन्तर काम किया जा रहा है। उन्होंने अलवर की स्वच्छता रैंकिंग 366वें स्थान से 54वें स्थान पर आने एवं स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश में तीसरी रैंकिंग प्राप्त करने पर अलवरवासियों को .......

Read More

By: Admin Date: 13 Sep 2025, 09:27 AM Category: Uncategorized
News Image

स्वच्छता ही सेवा अभियान- 2025, विभागीय समन्वय और जनभागीदारी से बनेगा सफल मॉडल - 17...

जयपुर, 12 सितम्बर। राज्य स्तर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान- 2025 के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग श्री रवि जैन और शासन सचिव एवं आयुक्त पंचायती राज विभाग श्री जोगाराम की अध्यक्षता में संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में केंद सरकार से प्राप्त गाइडलाइन के अनुरूप स्थानीय स्वच्छ लक्षित इकाइयों को चिन्हित कर निर्धारित समयावधि में स्थायी रूपांतरण करने पर बल दिया गया। शासन सचिव ने निर्देश दिए कि अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग, विभागीय समन्वय और व्यापक जनसहभागिता से इस अभियान को एक जन-आंदोलन का रूप प्रदान किया जाए। बैठक में तय किया गया कि शिक्षा विभाग के सहयोग से सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में जागरूकता रैलियाँ निकाली जाएंगी, स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी तथा चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद और नवाचार प्रतियोगिताएँ आयोजित कर विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा। विद्यालयों में स्वच्छता हाट एवं वॉल पेंटिंग के माध्यम से भी संदेश .......

Read More

By: Admin Date: 13 Sep 2025, 09:26 AM Category: Uncategorized
Image

राजस्थान पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर से लोगों को मिली राहत, लोगों ने की राजस्थान...

जयपुर 12 सितंबर। महानिदेशक पुलिस राजस्थान श्री राजीव शर्मा के निर्देशानुसार नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों और उनके परिजनों के लिए जारी राजस्थान पुलिस की हेल्पलाइन नंबर मददगार साबित हो रहा है, जिससे काफी लोगों को राहत मिली है। इस पहल की काफी सराहना की गई और राजस्थान पुलिस को धन्यवाद दिया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए महानिरीक्षक पुलिस, कानून एवं व्यवस्था, श्री अनिल कुमार टांक ने बताया कि बुधवार को इन हेल्पलाइन नंबरों पर कुल 43 व्यक्तियों ने सहायता मांगी, जिन्हें ना केवल गंभीरता से सुना गया अपित कुछ ही समय पर उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देकर संतुष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वे अभी काठमांडू न आएं। भारतीय दूतावास ने बताया है कि वह संबंधित नागरिकों के साथ निरंतर संपर्क में है तथा सभी .......

Read More

By: Admin Date: 13 Sep 2025, 09:25 AM Category: Uncategorized
Image

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में 10 हजार पदों के लिए 5 लाख से अधिक...

जयपुर 12 सितम्बर। राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 10 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 13 और 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 5 लाख 24 हजार 740 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इन पदों में कॉन्स्टेबल सामान्य, चालक, बैंड, पुलिस दूरसंचार और हाल ही में गठित तीन महिला बटालियन अमृता देवी, कालीबाई और पदमिनी देवी के पद शामिल हैं। परीक्षा की जानकारी देते हुए अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड श्री बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि विज्ञापित पदों के अनुसार कांस्टेबल सामान्य नॉन टीएसपी के 8512 पद, टीएसपी के 867, चालक नॉन टीएसपी के 503, टीएसपी के 47 और कांस्टेबल बैण्ड के 71 पद हैं। विज्ञापित पदों में 3 नवसृजित आरएसी महिला बटालियन अमृता देवी, कालीबाई व पदमनी देवी के कुल 1500 पदों एवं पुलिस दूर संचार में कानिस्टेबल आईटी के 1469 पदों को .......

Read More

By: Admin Date: 13 Sep 2025, 09:24 AM Category: Uncategorized
News Image

राज्यपाल श्री बागडे उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए...

जयपुर, 12 सितंबर। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे शुक्रवार को नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए। राज्यपाल ने उपराष्ट्रपति श्री राधाकृष्णन के शपथ लेने के बाद उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति श्री राधाकृष्णन के नेतृत्व में भारत संसदीय परंपराओं और लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण में और अधिक सशक्त होगा।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 13 Sep 2025, 09:24 AM Category: Uncategorized
Image

कॉन्स्टेबल भर्ती, 2025- उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आवेदन अब 15 सितंबर से -पुलिस भर्ती बोर्ड...

जयपुर 12 सितम्बर। राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल (उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा) भर्ती- 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब उत्कृष्ट खिलाड़ी 12 सितंबर की जगह 15 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसी बदलाव को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि को भी 1 अक्टूबर से बढ़ाकर 4 अक्टूबर कर दिया गया है। अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड श्री बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि कुल 167 पदों पर भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति में संशोधन किया गया है। यह निर्णय खिलाड़ियों को आवेदन के लिए पर्याप्त समय देने के लिए लिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर विज्ञप्ति क्रमांक 4457 दिनांक 04 सितम्बर, 2025 और 4595 दिनांक 10 सितम्बर, 2025 देख सकते हैं।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 13 Sep 2025, 09:23 AM Category: Uncategorized
News Image

मिलेट आउटलेट्स खोलने की दिशा में सहकारिता विभाग की अहम उपलब्धि, निर्धारित लक्ष्य की तुलना...

जयपुर, 12 सितम्बर। राज्य में सहकारी संस्थाओं द्वारा मिलेट आउटलेट्स खोलने की दिशा में सहकारिता विभाग अहम उपलब्धियां हासिल कर रहा है। राज्य में अब तक 152 मिलेट आउटलेट्स खोले जा चुके हैं जो निर्धारित लक्ष्य की तुलना में लगभग साढ़े चार गुना अधिक हैं। ग्राम सेवा सहकारी समिति स्तर तक खोले जा रहे ये मिलेट आउटलेट्स आमजन के बीच खास लोकप्रिय हो रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग श्री अन्न को अपना रहे हैं। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल ने बताया कि सितम्बर माह के अंत तक कॉनफेड एवं जिला सहकारी उपभोक्ता भण्डारों के माध्यम से 34 मिलेट आउटलेट्स खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन सहकारी समितियों की दिलचस्पी और आमजन के रूझान के चलते आदिनांक तक ही 152 मिलेट आउटलेट्स खोले जा चुके हैं। कॉनफेड और जिला सहकारी उपभोक्ता भण्डारों के साथ ही क्रय-विक्रय सहकारी समितियों एवं ग्राम .......

Read More

By: Admin Date: 13 Sep 2025, 09:22 AM Category: Uncategorized
News Image

प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025, मुख्य सचिव ने विभिन्न देशों व राज्यों के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों...

जयपुर, 12 सितम्बर। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने आगामी 10 दिसम्बर को आयोजित होने वाले पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस की सभी तैयारियां समय रहते हुए पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस बाबत विभिन्न देशों और राज्यों के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों की शुक्रवार को शासन सचिवालय में बैठक ली और निर्देश दिए कि राष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मीट और अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मीट में प्रवासी राजस्थानियों की अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित की जाए। मुख्य सचिव ने सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस के दौरान शिक्षा, पर्यटन, उद्योग, स्वास्थ्य एवं जल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर सेशन आयोजित किया जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों के साथ अन्य राज्यों के प्रवासी भारतीयों को भी 10 दिसंबर को आयोजित प्रवासी राजस्थानी दिवस में आमंत्रित किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि इस संबंध में विभिन्न .......

Read More

By: Admin Date: 13 Sep 2025, 09:21 AM Category: Uncategorized
News Image

कौशल प्रशिक्षण से आत्मनिर्भरता को मिलेगा बढ़ावा - अध्यक्ष, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड -अध्यक्ष...

जयापुर,12 सितंबर। श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामगोपाल सुथार ने गुरुवार को आरएसएलडीसी कौशल प्रशिक्षण केंद्र द्वारा संचालित लघु भारती उद्योग सेंटर, जोधपुर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों से संवाद कर उनकी राय जानी तथा कपड़े से तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया। श्री सुथार ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण से युवाओं की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि कर उन्हें स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित किया जा सकता है। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं उसके परिणामों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर श्री घनश्याम ओझा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री महावीर चोपड़ा, प्रदेश पदाधिकारी श्री हरीश, जिला कौशल प्रबंधक श्री अर्जुन सुथार सहित लघु उद्योग भारती के कार्मिक उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 13 Sep 2025, 09:20 AM Category: Uncategorized
« Prev 1...45678...120 Next »