News

News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

जोधपुर में संसदीय कार्य मंत्री की अध्यक्षता में लूणी नदी में अवैध खनन और परिवहन पर रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक आयोजित, अवैध खनन और नियम विरुद्ध परिवहन रोकने के लिए विभागीय समन्वय से अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करें -संसदीय कार्य मंत्री

जयपुर, 12 सितम्बर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में जोधपुर में लूणी नदी के लीज एरिया एवं नदी क्षेत्र के आस-पास से अवैध रूप से निकलने वाले डम्परों के ओवरलोड एवं अत्यधिक तेज गति के कारण हो रही दुर्घटनाओं और सड़क तंत्र की बर्बादी रोकने के संबंध में समीक्षा बैठक शुक्रवार को मारवाड़ इन्टरनेशनल सेन्टर में आयोजित हुई। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा लूणी क्षेत्र में अवैध खनन और नियम विरुद्ध परिवहन रोकने के लिए विभागीय समन्वय से अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए लीज क्षेत्र के सीमांकन, पीलर निर्माण, जियो टैगिंग और ड्रोन के माध्यम से निरंतर निगरानी एवं जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई - रवन्ना में अधिक समय, एक ही रवन्ना का अधिक बार उपयोग, फर्जी रवन्ना की नियमित जांच करने के निर्देश दिए। श्री पटेल ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को खनन क्षेत्र में ओवर लोड परिवहन, बिना नंबर के वाहन पर आवश्यक कार्यवाही करने, व्यावसायिक वाहनों पर गति नियंत्रण नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने और फ्लाइंग टीम को माइनिंग रूट पर नियुक्त करने के निर्देश दिए। श्री पटेल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को खनन क्षेत्र में ओवर लोडिग वाहनों के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की रिपोर्ट बनाने, आबादी वाले क्षेत्रों में स्पीड ब्रेकर लगाने और खनन क्षेत्र में उच्च यात्री भार के अनुरूप सड़क निर्माण के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को डम्परों की सड़क पर पार्किंग रोकने,बिना नंबर के वाहनों एवं ओवर स्पीड वाहनों की आबादी क्षेत्रों में आवाजाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल, पुलिस आयुक्त श्री ओमप्रकाश, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री उत्साह चौधरी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews



Add a Comment