News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2024- 6 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरने का अवसर

जयपुर, 12 सितंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा- 2024 के अंतर्गत 6 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरने का अवसर दिया गया है। आयोग की उप सचिव चित्रा जैनानी ने बताया कि गत 19 अगस्त को जारी आरक्षित सूची में 6 नए अभ्यर्थियों को भी इस परीक्षा की विस्तृत आवेदन प्रक्रिया में शामिल किया गया था। ये वे अभ्यर्थी हैं जो गत 7 मई को जारी विचारित सूची में सम्मिलित नहीं थे। इन 6 नए अभ्यर्थियों के रोल नंबर 2314529, 2327903, 2344128, 2433256, 2576050 व 2651386 हैं। 19 अगस्त को जारी परीक्षा परिणाम में गैर-अनुसूचित क्षेत्र की मुख्य सूची में सफल एक अभ्यर्थी के अपात्र पाए जाने के कारण रोल नंबर 2344128 के अभ्यर्थी को मुख्य सूची में मेरिट क्रमांक 62-ए देकर संशोधित परिणाम 3 सितंबर 2025 जारी किया जा चुका है। उक्त सभी अभ्यर्थियों को एसएसओ आईडी के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल फॉर माय रिक्रूटमेंट- डिटेल्ड फॉर्म कम स्क्रुटनी- एप्लाई नाऊ पर जाकर अपना विस्तृत ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने का लिंक 13 से 14 सितंबर (रात्रि 11:59 बजे तक ) तक खोला जाएगा। इसके बाद लिंक स्वतः निष्क्रिय हो जाएगा। निर्धारित तिथि के बाद इस संबंध में कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, अभ्यर्थियों को इसकी दो प्रतियां प्रिंट कर सुरक्षित रखनी होंगी। इन प्रतियों के साथ, सभी मूल दस्तावेजों और उनकी स्व-सत्यापित प्रतियों को भी निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दस्तावेज सत्यापन के लिए प्रस्तुत करना होगा। विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होने पर अभ्यर्थी को अपात्र माना जाएगा।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews