News

Back
Default Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

किसान 72 घंटे में दें फसल खराबे की सूचना, मिलेगा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ

जयपुर, 12 सितम्बर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित फसलों की कटाई के बाद खेत में 14 दिन तक सुखाने के लिए रखी गई अधिसूचित फसलों के प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित होने पर किसान को 72 घंटे के भीतर सूचना देना आवश्यक है। सूचना देने पर ही किसान को योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा। संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार, जिला परिषद जयपुर, श्री कैलाश चंद मीणा ने बताया कि खरीफ वर्ष 2025 में जिले की अधिसूचित फसलें बाजरा, मूंग, मूंगफली, ज्वार, तिल, ग्वार और चौला हैं। बुवाई से लेकर कटाई तक इन फसलों में सूखा, लम्बा सूखा काल, बाढ़, जलभराव, कीट एवं व्याधि, भूस्खलन, बिजली गिरना, प्राकृतिक आग, तूफान, ओलावृष्टि और चक्रवात जैसी आपदाओं से हुए नुकसान पर मुआवजा दिया जाएगा। यह मुआवजा राज्य सरकार द्वारा सम्पादित फसल कटाई प्रयोगों के आधार पर संबंधित हल्का पटवार क्षेत्र के सभी किसानों को औसत उपज की तुलना में गारंटी उपज से कम होने की स्थिति में उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि कटाई के बाद खेत में सुखाने हेतु रखी गई अधिसूचित फसलें यदि चक्रवात, चक्रवाती वर्षा, बेमौसम वर्षा अथवा ओलावृष्टि से प्रभावित होती हैं, तो नुकसान का आकलन व्यक्तिगत स्तर पर बीमित किसान की फसल के आधार पर किया जाएगा। किसान फसल खराबे की सूचना देने के लिए ‘कृषि रक्षक पोर्टल’, हेल्पलाइन नंबर 14447, च्डथ्ठल् क्रॉप इंश्योरेंस ऐप या प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चौटबोट नंबर 7065514447 पर संपर्क कर सकते हैं। बीमा कम्पनी ने नियुक्त किए समन्वयक जयपुर जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कृषि बीमा कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा नियुक्त तहसील स्तर के समन्वयकों की सूची इस प्रकार है। जिले के जिला समन्वयक श्री मगनलाल मीणा (मोबाइल नं. 8006867172) हैं। तहसील आंधी के लिए समन्वयक रामसिंह सैनी (मो. 8104122963), आमेर के लिए पिंकी मीणा (मो. 8118820035), जालसु और रामपुरा डाबड़ी के लिए तरुण कुमावत (मो. 7579288123), बस्सी के लिए मुकेश कुमार शर्मा (मो. 8740001271), चाकसू के लिए सरोज जाट (मो. 7014613390), चौमूं के लिए भंवरलाल बुनकर (मो. 9928137075) एवं मोहनलाल यादव (मो. 9001541714), दूदू के लिए रवि गुर्जर (मो. 8239582038), जयपुर के लिए बनवारीलाल यादव (मो. 7014635931), जमवारामगढ़ के लिए मुकेश कुमार जाट (मो. 9887836708), जोबनेर के लिए मूलचंद बाना (मो. 9887000132), कालवाड़ के लिए किशन शर्मा (मो. 9141948772), किशनगढ़ रेणवाल के लिए पवन कुमार कुमावत (मो. 9694207840), कोतवाड़ के लिए हितेश्वर सिंह नाथावत (8949766105), माधोराजपुरा के लिए रमेश चौधरी (8741041106), मौजमाबाद के लिए बेवकांता मंडल (मो. 8250603131), फागी के लिए अजीत सिंह कौरव (मो. 9074113175) एवं रमन शर्मा (मो. 8769334694), फुलेरा के लिए श्रवणलाल यादव (मो. 9950602014), सांगानेर के लिए नरेंद्र कुमार शर्मा (मो. 9887780915), शाहपुरा के लिए रामकरण जींगवाड़िया (मो. 9928244005) तथा तूंगा के लिए जसवंत मीणा (मो. 9828143866) को नियुक्त किया गया है। जिले में खरीफ वर्ष 2025 के लिए अधिसूचित बीमा कम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड है। कम्पनी द्वारा प्रत्येक तहसील स्तर पर समन्वयक नियुक्त किए गए हैं ताकि किसान समय पर फसल खराबे की सूचना देकर योजना का अधिकतम लाभ ले सकें।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews