News
Back
स्वच्छता ही सेवा अभियान- 2025, विभागीय समन्वय और जनभागीदारी से बनेगा सफल मॉडल - 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा विशेष अभियान
जयपुर, 12 सितम्बर। राज्य स्तर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान- 2025 के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग श्री रवि जैन और शासन सचिव एवं आयुक्त पंचायती राज विभाग श्री जोगाराम की अध्यक्षता में संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में केंद सरकार से प्राप्त गाइडलाइन के अनुरूप स्थानीय स्वच्छ लक्षित इकाइयों को चिन्हित कर निर्धारित समयावधि में स्थायी रूपांतरण करने पर बल दिया गया। शासन सचिव ने निर्देश दिए कि अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग, विभागीय समन्वय और व्यापक जनसहभागिता से इस अभियान को एक जन-आंदोलन का रूप प्रदान किया जाए। बैठक में तय किया गया कि शिक्षा विभाग के सहयोग से सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में जागरूकता रैलियाँ निकाली जाएंगी, स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी तथा चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद और नवाचार प्रतियोगिताएँ आयोजित कर विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा। विद्यालयों में स्वच्छता हाट एवं वॉल पेंटिंग के माध्यम से भी संदेश दिया जाएगा। विद्यालय परिसरों को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी तय करते हुए निरीक्षण और मॉनिटरिंग की जाएगी, साथ ही हाथ धोने और व्यक्तिगत स्वच्छता से जुड़े व्यवहार परिवर्तन पर विशेष फोकस रहेगा। इसके अतिरिक्त मानव श्रृंखला जैसी गतिविधियों में शिक्षा विभाग सक्रिय भागीदारी देगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य मित्र सुरक्षा शिविरों का आयोजन कर सफाई मित्रों की जांच की जाएगी, वहीं विभागीय सहयोगी टीमें घर-घर जाकर कचरा पृथक्करण, होम कम्पोस्टिंग और अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़ी जानकारी आमजन को उपलब्ध कराएंगी। साथ ही स्वच्छता एप के प्रचार-प्रसार को भी अभियान का अहम हिस्सा बनाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कचरा पृथक्करण, होम कम्पोस्टिंग और अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़ी जानकारी प्रदान करेंगी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा घर-घर जाकर स्वच्छता लेखन एवं स्थानीय स्तर पर कचरे के निस्तारण में सहयोग भी सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में सभी विभागों से अपेक्षा की गई कि वे अभियान की सफलता के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और इस प्रयास को केवल सरकारी कार्यक्रम न मानते हुए आमजन को जोड़कर इसे एक बड़े सामाजिक आंदोलन में बदलें। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाला स्वच्छता ही सेवा अभियान स्वच्छ भारत की परिकल्पना को गति देगा और समाज में स्थायी व्यवहार परिवर्तन का आधार बनेगा। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की निदेशक डॉ. सलोनी खेमका एवं स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के निदेशक श्री प्रतीक जुईकर सहित शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं जल जीवन मिशन के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews