News

Back
News Image

लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण कर जीरो पेंडेंसी सुनिश्चित करें- पंचायती राज मंत्री...

जयपुर, 19 अगस्त। पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय स्थित पंचायती राज भवन के सभागार में विभागीय योजनाओं और लंबित प्रकरणों की क्रियान्विति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने विभागीय योजनाओं की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की और लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण कर जीरो पेंडेंसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपने कार्यालय से प्राप्त एक-एक प्रकरणों पर चर्चा की और निस्तारण होने में आ रही समस्याओं की जानकारी लेते हुए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन प्रकरणों की नियमित माॅनिटरिंग करें और निस्तारण होने पर संबंधित को सूचित भी करें। उन्होंने विभाग को पालीथिन मुक्त रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी से देश में निर्मित वस्तुओं का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को घुमंतु, अर्ध घुमंतु एवं आवासविहीन व्यक्तियों को पट्टा .......

Read More

By: Admin Date: 21 Aug 2025, 09:24 AM Category: Uncategorized
Image

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे को मंजूरी देने...

जयपुर, 19 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय मंत्रिमण्डल द्वारा कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे को मंजूरी देने के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को अत्याधुनिक हवाई सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्रम में कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट मील का पत्थर साबित होगा। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश-प्रदेश में नागरिक उड्डयन क्षेत्र में तेजी से प्रगति हो रही है और हवाई सेवाओं का निरंतर विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे के निर्माण से प्रदेश में न केवल पर्यटन को गति मिलेगी अपितु शिक्षा एवं व्यापारिक गतिविधियों में भी इजाफा होगा। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को अपेक्षित गति भी मिलेगी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 1 हजार 507 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा विकसित करने के भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के प्रस्ताव .......

Read More

By: Admin Date: 21 Aug 2025, 09:23 AM Category: Uncategorized
News Image

निजी मण्डी यार्ड प्रवर्तकों एवं संबंधित कृषि उपज मण्डी समिति सचिवों के साथ बैठक आयोजित...

जयपुर 19 अगस्त। कृषि विपणन निदेशक श्री राजेश कुमार चौहान ने मंगलवार को पंत कृषि भवन में निजी मण्डी यार्ड प्रवर्तकों एवं संबंधित कृषि उपज मण्डी समिति सचिवों के साथ बैठक कर निजी उप मण्डी यार्डों में किये जा रहे व्यवसाय एवं सुविधाओं की समीक्षा की। बैठक में निजी मंडी यार्ड प्रवर्तकों ने मंडी शुल्क में हिस्सेदारी बढ़ाये जाने एवं समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद में आढ़त दिलवाये जाने की मांग की। निदेशक कृषि विपणन ने इस मांग को पूरा करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। निदेशक ने समस्त निजी मण्डी प्रवर्तकों को मण्डी प्रांगणों में किसानों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिये। जिन निजी मंडियों में निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है, उन्हें शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा कर व्यापार शुरू करने के निर्देश दिए जिससे किसानों को उनकी फसलों के क्रय–विक्रय में सुविधा हो सके एवं किसानों को उनकी फसल .......

Read More

By: Admin Date: 21 Aug 2025, 09:22 AM Category: Uncategorized
Image

आयोग ने जारी किया कनिष्ठ विधि अधिकारी के पदों पर भर्ती का विज्ञापन...

जयपुर, 19 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जयपुर विकास प्राधिकरण हेतु कनिष्ठ विधि अधिकारी के 12 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचनाऐं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 27 अगस्त से 25 सितंबर की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 20 Aug 2025, 10:02 AM Category: Uncategorized
Image

अब नहीं चलेगा 'नो करंट' — एफआरटी व्यवस्था में सुधार के लिए जयपुर डिस्कॉम ने...

जयपुर, 19 अगस्त। जयपुर डिस्कॉम ने फॉल्ट रेक्टिफिकेशन टीम (एफआरटी सेवा) के प्रभावी एवं बेहतर संचालन के लिए नई पहल की है। निगम ने इस व्यवस्था में सुधार के लिए कई प्रयास किए हैं। जिनसे उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिल पाएंगी और उनकी शिकायतों का त्वरित निराकरण संभव होगा। सेवा प्रदाता द्वारा नियुक्त कार्मिकों का सत्यापन — डिस्कॉम प्रबंधन के निर्देश पर एफआरटी सेवा प्रदाता द्वारा नियुक्त कार्मिकों का आधार आधारित सत्यापन किया जा रहा है। इस कार्य के लिए सर्किलवार कमेटी गठित की गईं हैं। इन समितियों ने जयपुर शहर एवं जिला सर्किल को छोड़कर शेष सभी 14 सर्किलों में कार्मिकों के दस्तावेज के वेरीफिकेशन का प्रथम चरण का कार्य पूरा कर भी लिया है। इस प्रक्रिया में सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा नियुक्त करीब 3 हजार कार्मिकों के दस्तावेज की जांच कर ली गई है। जयपुर शहर एवं जयपुर जिले के चारों सर्किलों के लिए यह प्रक्रिया तीन-चार दिन में पूर्ण .......

Read More

By: Admin Date: 20 Aug 2025, 10:01 AM Category: Uncategorized
News Image

जैव विविधता संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित - बटरफ्लाई स्टोरी के जरिए दिया जैव विविधता संरक्षण...

जयपुर, 19 अगस्त। राजस्थान की पारंपरिक धरोहर, सामुदायिक जीवन और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को केंद्र में रखकर मंगलवार को ‘जैव विविधता एवं संरक्षकता- पारिस्थितिक मनोविज्ञान एवं स्वास्थ्य मॉनिटरिंग की समझ’ पर जयपुर के एक होटल में कार्यशाला आयोजित की गई। रणबंका बालाजी ट्रस्ट (जोधपुर) और फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी (भीलवाड़ा) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यशाला में ट्रस्ट के श्री कार्तिकेय सिंह राठोर ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बदलते पर्यावरणीय परिदृश्य में जैव विविधता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट विभिन्न स्तरों पर संस्थाओं एवं सरकार के साथ मिलकर जैव विविधता संरक्षण के लिए कार्य कर रहा है। इसी क्रम में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है, ताकि सामूहिक प्रयासों से पर्यावरणीय चुनौतियों को कम करने के साथ-साथ ग्रामीण आजीविका और प्राकृतिक संसाधनों को सुदृढ़ बनाया जा सके। सुप्रसिद्ध नेचुरलिस्ट और बटरफ्लाई मैन ऑफ उत्तराखंड श्री पीटर स्मेटासेक ने बटरफ्लाई .......

Read More

By: Admin Date: 20 Aug 2025, 10:00 AM Category: Uncategorized
Image

पंचायतीराज और नगरीय निकाय उप चुनाव वाले क्षेत्रों में 48 घंटे के लिए शराब की...

जयपुर, 19 अगस्त। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार राज्य में 21 अगस्त को होने वाले पंचायतीराज और नगरीय निकाय उप चुनाव के लिये संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों तथा इनके 5 किमी परिधीय क्षेत्र में शराब की बिक्री, वितरण एवं प्रदायगी 19 अगस्त को शाम 5 बजे से 21 अगस्त, शाम 5 बजे तक पूर्णतया निषिद्ध कर दी गई है। राज्यपाल द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 20 Aug 2025, 09:59 AM Category: Uncategorized
News Image

समीक्षा बैठक, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का फोलोअप व समुचित उपचार प्रबंधन सुनिश्चित करने...

जयपुर, 19 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशन में प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता की दिशा में पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। राज्य स्तर से प्रत्येक मंगलवार को विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. अमित यादव ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से साप्ताहिक बैठक लेकर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, आशा कार्यक्रम, परिवार नियोजन सहित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मिशन निदेशक ने प्रदेश में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व चार जांच सेवाएं उपलब्ध करवाने में परिवहन के लिए 104 जननी एक्सप्रेस के सदुपयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का फॉलोअप करें ताकि उनका आगामी उपचार .......

Read More

By: Admin Date: 20 Aug 2025, 09:58 AM Category: Uncategorized
News Image

चिकित्सा मंत्री ने की समीक्षा— मार्च में शुरू होगा कार्डियक टॉवर— आयुष्मान टॉवर में होंगी...

जयपुर, 19 अगस्त। प्रदेशवासियों को आगामी समय में विश्व स्तरीय उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ होंगी। इसके लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में निर्माणाधीन आयुष्मान टॉवर के काम को गति दी जाएगी और हाई एण्ड सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसी प्रकार कार्डियक टॉवर का काम जल्द पूरा करते हुए इसे आगामी 30 मार्च से शुरू किया जाएगा। साथ ही, सवाई मानसिंह अस्पताल में आपातकालीन इकाई का विस्तार करते हुए इसे अत्याधुनिक बनाया जाएगा। इन कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए चिकित्सा मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में हर माह समीक्षा बैठक होगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने मंगवालर को सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में इस संबंध में दिशा—निर्देश प्रदान किए। उन्होंने आयुष्मान टॉवर, कार्डियक टॉवर एवं आपातकालीन इकाई के विस्तार कार्यों की गहन समीक्षा की और इन सभी कार्यों में तेजी लाने के .......

Read More

By: Admin Date: 20 Aug 2025, 09:57 AM Category: Uncategorized
News Image

हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण महाभियान, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में 10 करोड़...

जयपुर, 19 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के प्रेरणादायी नेतृत्व में राजस्थान ने ‘हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण महाभियान’ को एक जनआंदोलन का रूप दिया है। प्रदेश में इस मानसून में 10 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य हासिल हो चुका है, मानसून अभी विदा नहीं हुआ है, पौधारोपण जारी है जिससे उम्मीद की जा सकती है कि उपलब्धि ऐतिहासिक होगी। यह अभियान राजस्थान को हरियाली से आच्छादित करने की ऐतिहासिक पहल के रूप में देखा जा रहा है। हरियाली की नई क्रांति— राज्य सरकार ने इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया था। अब तक 10 करोड़ 21 लाख 22 हजार 351 पौधे लगाए जा चुके हैं। इनमें व्यक्तिगत वृक्षारोपण संख्या 37 लाख 51 हजार 534 और ब्लॉक स्तर वृक्षारोपण संख्या 9 करोड़ 83 लाख 70 हजार 817 रही। पिछले साल भी इस अभियान के तहत 7 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए थे। इस बार शिक्षा विभाग, वन विभाग, आरडीपीआर और प्रदूषण .......

Read More

By: Admin Date: 20 Aug 2025, 09:38 AM Category: Uncategorized
News Image

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सेवा क्षेत्र में किए सुरक्षात्मक...

जयपुर, 19 अगस्त। संविधान द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए प्रदत्त सेवा क्षेत्र में किए सुरक्षात्मक उपायों के राज्य में क्रियान्वयन की राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री किशोर मकवाना एवं सदस्य श्री वड्डेपल्ली रामचंदर ने मंगलवार को समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शासन सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में कार्मिक विभाग के सचिव श्री कृष्णकांत पाठक ने आयोग द्वारा मांगी गई सूचना एवं जानकारी को बिंदुवार प्रस्तुतीकरण के जरिए बताया। इस दौरान योजना, उद्योग, स्वायत्त शासन, वित्त, सहकारिता, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, पंचायती राज, कर्मचारी चयन आयोग, स्कूल एवं संस्कृत शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के उच्च स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। श्री पाठक ने विभिन्न विभागों में अनुसूचित जाति वर्ग की पिछले वर्षों की बैकलॉग पदों की संख्या के बारे में बताया। उन्होंने आयोग को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही विभिन्न विभागों में अनुसूचित जाति वर्ग के कार्मिकों के बैकलॉग को भरने के प्रयास किए .......

Read More

By: Admin Date: 20 Aug 2025, 09:37 AM Category: Uncategorized
News Image

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में शहरी विकास छू रहा नए आयाम, फाउंटेन स्क्वायर...

जयपुर, 19 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में शहरी विकास के क्षेत्र में राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है तथा यह क्षेत्र विकास के नए शिखर छू रहा है। प्रदेश में शहरी विकास आधुनिक सौंदर्यशास्त्र, सांस्कृतिक अभिव्यक्ति और सार्वजनिक सुविधा का एक अनूठा संगम दर्शाता है। राजधानी जयपुर की नई विकास यात्रा में भी यहां की पारम्परिक और सांस्कृतिक पहचान के साथ आधुनिक आधारभूत ढांचे का अनूठा मेल है। राज्य सरकार ने आमजन को फाउंटेन स्क्वायर परियोजना के रूप में अविस्मरणीय तोहफा दिया है। जयपुर शहर के मानसरोवर क्षेत्र में वी.टी. रोड और अरावली मार्ग के बीच बसा और हरे-भरे सिटी पार्क से सटा, यह विश्व स्तरीय प्रोजेक्ट 16 बीघा (40,000 वर्ग मीटर) क्षेत्र में फैला है। यहां बीचों बीच बना म्यूजिकल फाउण्टेन पानी की स्क्रीन पर लेजर शो के साथ मंत्रमुग्ध करने वाली 3डी इमेजरी में राजस्थानी संस्कृति की कहानियां सुनाता है। यहां दो एम्फीथियेटर .......

Read More

By: Admin Date: 20 Aug 2025, 09:35 AM Category: Uncategorized
News Image

इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का ऐतिहासिक लक्ष्य हुआ पूरा— प्रधानमंत्री के नेतृत्व में...

जयपुर, 19 अगस्त। ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत प्रदेश में 10 करोड़ पौधे लगाए जाने के ऐतिहासिक लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री से वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हरियालो राजस्थान के तहत पोस्टर विमोचन किया तथा वन मंत्री ने मुख्यमंत्री को पौधा भी भेंट किया। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से प्रेरणा लेकर, हमारी सरकार ने राजस्थान को हरा-भरा बनाने का संकल्प किया है। इसके तहत राज्य सरकार ने पिछले साल हरियाली तीज के पर्व पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के अंतर्गत ‘हरियालो राजस्थान’ का शुभारंभ किया था। हमारा लक्ष्य है कि पांच वर्षों में 50 करोड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण किया जाए। इस अभियान के तहत पौधों की जियो टैगिंग कर उनकी सुरक्षा .......

Read More

By: Admin Date: 20 Aug 2025, 09:27 AM Category: Uncategorized
News Image

समरस और समर्थ समाज के निर्माण के लिए अनुसूचित जाति का उत्थान जरूरी— अनुसूचित जाति...

जयपुर, 19 अगस्त। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री किशोर मकवाना ने कहा केंद्र सरकार, राज्य सरकार और अनुसूचित आयोग की मंशा समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को न्याय दिलाना है, ताकि समरस और समर्थ समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है। श्री मकवाना ने मंगलवार को शासन सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में यह बात कही। इस दौरान सदस्यगण श्री वड्डेपल्ली रामचंदर एवं श्री लवकुश कुमार साथ रहे। आयोग ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत, मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय श्रीमती अपर्णा अरोड़ा, सचिव (आयोग) श्री जी. श्रीनिवास, संयुक्त सचिव श्री एच. काम सुआनथांग, डीआईजी (पी) श्रीमती सनमीत कौर, .......

Read More

By: Admin Date: 20 Aug 2025, 09:26 AM Category: Uncategorized
Image

राजस्थान में "गिव अप अभियान" की ऐतिहासिक सफलता: 27 लाख सक्षम लाभार्थियों ने स्वेच्छा से...

जयपुर, 19 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार निरन्तर वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट दिशा निर्देश हैं कि अंतिम पक्ति में खडे लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाए ताकि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में असल हकदारों को एनएफएसए में स्थान देने हेतु विभाग द्वारा गिव अप अभियान गत वर्ष 1 नवम्बर को शुरू किया गया। इस अभियान का उद्देश्य सक्षम लोगों को स्वेच्छा से खाद्य सब्सिडी त्यागने हेतु प्रेरित करना है ताकि गरीबों को खाद्य सुरक्षा का लाभ मिल सके। गिव अप अभियान के तहत प्रदेश भर में अब तक 27 लाख से अधिक सक्षम लाभार्थियों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा छोड़ी है। उन्होंने कहा कि गिव अप अभियान की ऐतिहासिक सफलता के .......

Read More

By: Admin Date: 20 Aug 2025, 09:11 AM Category: Uncategorized
Image

राजस्थान में जैव विविधता एवं संरक्षण पर 19 अगस्त को राज्य स्तरीय कार्यशाला...

जयपुर, 18 अगस्त। रणबंका बालाजी ट्रस्ट एवं फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी की ओर से होटल रॉयल ऑर्किड, जयपुर में 19 अगस्त को 'जैव विविधता एवं संरक्षण' विषयक राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित होगी। इसमें मुख्य वक्ता “बटरफ्लाई मैन ऑफ उत्तराखंड” श्री पीटर स्मेटासेक प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन एवं जैव विविधता संरक्षण पर विचार रखेंगे। वे तितलियों की कहानी और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन पर की—नोट स्पीच देंगे। कार्यशाला में फाउंडेशन फॉर ईकोलॉजिकल सिक्योरिटी राजस्थान के स्टेट लीड श्री शांतनु सिंहा रॉय 'ग्राउंड वाटर डिप्लीशन और ग्रामीण राजस्थान से मिली सीख' विषय पर विचार रखेंगे। विशेषज्ञ डॉ. सतीश कुमार शर्मा और डॉ. अनिल सर्सावन 'इकोलॉजिकल हेल्थ मॉनिटरिंग और कॉमन्स', ट्रस्टी रणबांका श्वेता राठौड़ ग्रामीण आजीविका को सुदृढ़ करने, विजय धस्माना अरावली की पारिस्थितिकी और राजस्थान के लिए अहमियत विषय पर विचार प्रस्तुत करेंगे। इनके अलावा डॉ. हेमलता मंगलानी, डॉ. एल.के. शर्मा भी विभिन्न सत्रों में सम्बोधित करेंगे। इस कार्यशाला का उद्देश्य नीति .......

Read More

By: Admin Date: 19 Aug 2025, 09:23 AM Category: Uncategorized
Image

श्री देवनानी जायेंगे अयोध्‍या, राम मंदिर में करेंगे पूजा – अर्चना 73वें प्रभु झूलेलाल महोत्‍सव...

जयपुर, 18 अगस्त। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी मंगलवार 19 अगस्‍त से दो दिवसीय उत्‍तर प्रदेश यात्रा पर जायेंगे। श्री देवनानी बुधवार 20 अगस्‍त को प्रात: 6 बजे अयोध्‍या के राम मंदिर में पूजा- अर्चना कर आरती करेंगे। श्री देवनानी मंगलवार 19 अगस्‍त को दोपहर में वायुयान से जयपुर से रवाना होकर लखनऊ पहुँचेंगे। श्री देवनानी लखनऊ से सडक मार्ग द्वारा अयोध्‍या जायेंगे, जहां वे सांय 8:30 बजे अयोध्‍या में 73वें प्रभु झूलेलाल महोत्‍सव के तहत एक शाम प्रभु झूलेलाल के नाम आयोजित कार्यक्रम बतौर मुख्‍य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। श्री देवनानी बुधवार 20 अगस्‍त को दोपहर में उत्‍तर प्रदेश विधान सभा के सदन का अवलोकन करेंगे और वहां के अध्‍यक्ष श्री सतीश महाना से मुलाकात करेंगे। श्री देवनानी का 20 अगस्‍त को सांय जयपुर लौटने का कार्यक्रम है। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 19 Aug 2025, 09:22 AM Category: Uncategorized
News Image

देश के लिए पढ़ें और स्‍वाभिमान के साथ रहें - श्री देवनानी, श्री देवनानी ने...

जयपुर, 18 अगस्त। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी कहा है कि देश के लिए पढें और स्‍वाभिमान के साथ देश के लिए जिएं। उन्‍होंने बच्‍चों को पांच-डी का फार्मूला बताते हुए कहा कि डेकोरम (मर्यादा) और डिसिप्‍लीन (अनुशासन) में रहकर लक्ष्‍य के प्रति (डिवोशन) समर्पण भाव से (डेटरमिनेशन) प्रतिबद्ध रहेंगे तो पांचवां-डी डवलपमेन्‍ट यानि विकास को कोई नहीं रोक सकता। श्री देवनानी ने बच्‍चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए समय प्रबंधन और अभिभावकों व शिक्षकों का सम्‍मान करने के लिए कहा। श्री देवनानी ने केसर काजू कतली की लॉंचिंग की - श्री देवनानी सोमवार को आरसीडीएफ सरस संकुल, जयपुर के सभागार में सरस क्विज, भीलवाडा डेयरी के नव उत्‍पाद केसर काजू कतली की लॉंचिंग और सुमेरपुर के प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्‍मान समारोह को सम्‍बोधित कर रहे थे। श्री देवनानी, डेयरी मंत्री श्री जोराराम कुमावत और आरसीडीएफ की प्रशासक एवं प्रबंध निदेशक श्रीमती श्रुति भारद्वाज ने .......

Read More

By: Admin Date: 19 Aug 2025, 09:21 AM Category: Uncategorized
Image

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएँ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा—2023, आठवें चरण के साक्षात्कार पत्र अपलोड...

जयपुर, 18 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएँ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2023 के अंतर्गत आठवें चरण के साक्षात्कार 25 अगस्त से 18 सितंबर 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। इस चरण में शामिल उम्मीदवारों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से अपना इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा। साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र, अटेस्टेशन फार्म और सेवा प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियां, साथ ही संलग्नक दस्तावेजों की एक स्वहस्ताक्षरित प्रति (मूल दस्तावेजों सहित) साक्षात्कार के समय आयोग में जमा करनी होगी। साक्षात्कार पत्र आयोग द्वारा ऑफलाइन नहीं भेजे जाएंगे, और न ही ऑफलाइन विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम स्वीकार किए जाएंगे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 19 Aug 2025, 09:21 AM Category: Uncategorized
News Image

कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा की केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात...

जयपुर, 18 अगस्त। नई दिल्ली में सोमवार को राजस्थान के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राजस्थान में ग्रामीण विकास और कृषि विकास से संबंधित महत्वपूर्ण परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. मीणा ने केंद्रीय मंत्री से राजस्थान में कृषि और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए सड़कों के आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा महवा (दौसा) में NH-21 एवं NH-921 को लिंक करने के लिए (महवा-मंडावर से राजगढ़ तक) बाईपास निर्माण कार्य का सर्वे के कार्य का आग्रह करते हुए कहा कि इसमें मीन भगवान मंदिर ठेकड़ा के समीप से ग्राम पंचायत समलेटी, ठेकड़ा व अन्य पंचायतों से बाईपास निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण हेतु प्राधिकृत किया जा रहा है। डॉ. मीना ने कहा कि इस बाईपास से .......

Read More

By: Admin Date: 19 Aug 2025, 09:20 AM Category: Uncategorized
« Prev 1...2829303132...120 Next »