News

Back
News Image

आपके लिए ख़ास ख़बरें

लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण कर जीरो पेंडेंसी सुनिश्चित करें- पंचायती राज मंत्री

जयपुर, 19 अगस्त। पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय स्थित पंचायती राज भवन के सभागार में विभागीय योजनाओं और लंबित प्रकरणों की क्रियान्विति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने विभागीय योजनाओं की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की और लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण कर जीरो पेंडेंसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपने कार्यालय से प्राप्त एक-एक प्रकरणों पर चर्चा की और निस्तारण होने में आ रही समस्याओं की जानकारी लेते हुए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन प्रकरणों की नियमित माॅनिटरिंग करें और निस्तारण होने पर संबंधित को सूचित भी करें। उन्होंने विभाग को पालीथिन मुक्त रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी से देश में निर्मित वस्तुओं का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को घुमंतु, अर्ध घुमंतु एवं आवासविहीन व्यक्तियों को पट्टा वितरण करना है, इसको ध्यान में रखते हुए इस बजट घोषणा को पूरी करने की दिशा में कारवाही सुनिश्चित करें। पंचायती राज मंत्री ने सभी कार्मिकों द्वारा हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत लगाए जा रहे पौधों की जानकारी ली और प्रति कार्मिक 450 पौधे लगाने के लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांवों को पूर्ण रूप से साफ सुथरा रखने पर जोर दिया और इसके लिए हर संभव कोशिश और विकल्पों को पर विचार करने के निर्देश दिए।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews