News
Back
श्री देवनानी जायेंगे अयोध्या, राम मंदिर में करेंगे पूजा – अर्चना 73वें प्रभु झूलेलाल महोत्सव के तहत एक शाम— प्रभु झूलेलाल के नाम कार्यक्रम के होंगे मुख्य अतिथि
जयपुर, 18 अगस्त। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी मंगलवार 19 अगस्त से दो दिवसीय उत्तर प्रदेश यात्रा पर जायेंगे। श्री देवनानी बुधवार 20 अगस्त को प्रात: 6 बजे अयोध्या के राम मंदिर में पूजा- अर्चना कर आरती करेंगे। श्री देवनानी मंगलवार 19 अगस्त को दोपहर में वायुयान से जयपुर से रवाना होकर लखनऊ पहुँचेंगे। श्री देवनानी लखनऊ से सडक मार्ग द्वारा अयोध्या जायेंगे, जहां वे सांय 8:30 बजे अयोध्या में 73वें प्रभु झूलेलाल महोत्सव के तहत एक शाम प्रभु झूलेलाल के नाम आयोजित कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। श्री देवनानी बुधवार 20 अगस्त को दोपहर में उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदन का अवलोकन करेंगे और वहां के अध्यक्ष श्री सतीश महाना से मुलाकात करेंगे। श्री देवनानी का 20 अगस्त को सांय जयपुर लौटने का कार्यक्रम है। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews