News

Back
News Image

जोधपुर-दिल्ली रूट के यात्रियों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी - केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन...

जयपुर, 18 अगस्त। जोधपुर-दिल्ली रेल मार्ग के यात्रियों के लिए जल्द ही नई सौगात मिल सकती है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोमवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से भेंटकर जोधपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव में यह विशेष आग्रह किया गया कि ट्रेन सुबह जल्दी जोधपुर से प्रस्थान करे और उसी दिन शाम को दिल्ली से वापसी की व्यवस्था हो, ताकि यात्रियों को एक ही दिन में आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके और समय की बचत हो। श्री शेखावत द्वारा रखा गया यह सुझाव यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग के अनुरूप है। इसके लागू होने पर जोधपुर व जयपुर सहित अनेक जिलों को राजधानी दिल्ली से तेज, सुरक्षित और आधुनिक रेल संपर्क प्राप्त होगा। इससे न केवल आमजन के आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि व्यापार, शिक्षा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों को .......

Read More

By: Admin Date: 19 Aug 2025, 09:19 AM Category: Uncategorized
News Image

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का सफल आयोजन करें सुनिश्चित खेलों के विकास के लिए...

जयपुर 18 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को खेलों के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए गांवों से लेकर कस्बों तक श्रेष्ठ खेल सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने युवा मामले एवं खेल विभाग के अधिकारियों को खिलाड़ियों के लिए उत्कृष्ट वातावरण तैयार करने के क्रम में बजटीय घोषणाओं का समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के साथ ही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स - 2025 के सफल आयोजन के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने के लिए निर्देशित किया। श्री शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में युवा मामले एवं खेल विभाग की बजट घोषणाओं और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स - 2025 की कार्ययोजना के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में प्रस्तावित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स - 2025 के आयोजन से प्रदेश में खेलों का वातावरण तैयार होगा। उन्होंने खेल विभाग .......

Read More

By: Admin Date: 19 Aug 2025, 09:18 AM Category: Uncategorized
News Image

20.28 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी लोहागल से जनाना अस्पताल तक 6 लेन सड़क,...

जयपुर, 18 अगस्त। सीकर, परबतसर और पुष्कर बाइपास सहित जनाना अस्पताल जाने वाले हजारों लोगों के लिए राहत की खबर है। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही अजमेर जिले में लोहागल तिराहे से जनाना अस्पताल 6 लेन सड़क कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। यह सड़क 20.28 करोड़ रूपये की लागत से बनेगी। इसमें डामर व सीसी सड़क, नालियां व डिवाइडर बनाएं जाएंगे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की यह सड़क जनाना अस्पताल जाने वाली मुख्य सड़क है। अस्पताल जाने वाली गर्भवती महिलाओं को सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शास्त्री नगर से लोहागल तिराहे तक सड़क सुधारी जा चुकी है। आगे की सड़क क्षतिग्रस्त होने, झटके लगने, और खड्डे होने से गर्भवती महिलाओं को परेशानी होती है। साथ ही यह सड़क सीकर, परबतसर, नागौर और पुष्कर बाईपास .......

Read More

By: Admin Date: 19 Aug 2025, 09:17 AM Category: Uncategorized
News Image

शहरी क्षेत्र में पर्याप्त नागरिक सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार- नगरीय विकास के प्रोजेक्ट्स...

जयपुर, 18 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के सुनियोजित विकास को गति देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है जिससे प्रदेश के सुदृढ़ बुनियादी ढांचे को गति मिली है। उन्होंने अधिकारियों को नगरीय विकास से संबंधित प्रोजेक्ट्स को समय से पूरा करने और नियमित मॉनिटरिंग के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य पर फोकस करने के निर्देश दिए जिससे जनता को समय से इनका लाभ मिले। श्री शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि शहरों में बुनियादी नागरिक सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाए। इसी क्रम में उन्होंने अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचना, स्वच्छता, पेयजल, सड़क, सीवरेज, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं आवास संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। हाउसिंग बोर्ड अपनी योजनाओं का करें व्यापक प्रचार-प्रसार- मुख्यमंत्री ने कहा कि .......

Read More

By: Admin Date: 19 Aug 2025, 09:16 AM Category: Uncategorized
News Image

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रभु श्रीचारभुजानाथ जी के किए दर्शन...

जयपुर, 18 अगस्त। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को राजसमंद जिले में ग्राम गढ़बोर स्थित श्रीचारभुजानाथ के दर्शन किए। इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़, श्री जगदीश पालीवाल, उपखंड अधिकारी साक्षी पुरी, माधव जाट सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। मंदिर पदाधिकारियों द्वारा उप मुख्यमंत्री का मंदिर परंपरा अनुसार स्वागत किया गया। उप मुख्यमंत्री यहाँ दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से भी आत्मीयता से मिली। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews

By: Admin Date: 19 Aug 2025, 09:15 AM Category: Uncategorized
News Image

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची कुंभलगढ़ दुर्ग— महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट को लेकर ली बैठक,...

जयपुर, 18 अगस्त। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी सोमवार को राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ दुर्ग पहुंची जहां उन्होंने महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट को लेकर बैठक ली। इस दौरान राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लाखावत, कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, पर्यटन विभाग आयुक्त आईएएस रुक्मणी रियार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय आमजन, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के आभारी हैं क्योंकि उन्होंने भी महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट पर निरंतर जोर दिया है। महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट पर तीव्र गति से कार्य होगा, और यह राजस्थान के इतिहास में एक बड़ा काम होगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों के द्वारा दिए गए सुझावों को अंतिम से प्लान में शामिल करने का यथा संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्किट में कुम्भलगढ़ को भी शामिल किया जाएगा। कंसल्टेंट प्लानर .......

Read More

By: Admin Date: 19 Aug 2025, 09:14 AM Category: Uncategorized
News Image

कमेटी ऑफ सेक्रेटीज़ समीक्षा बैठक - विधानसभा के लंबित प्रश्नों के जवाब व अन्य आवश्यक...

जयपुर, 18 अगस्त। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने आगामी एक सितम्बर से शुरू हो रहे 16 वीं विधानसभा के चतुर्थ सत्र के मद्देनज़र सभी विभागों को लंबित प्रश्नों के जवाब तथा अन्य आवश्यक तैयारियां 25 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को शासन सचिवालय में आयोजित कमेटी ऑफ सेक्रेट्रीज़ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री पंत ने यह निर्देश दिया। मुख्य सचिव ने विधानसभा प्रश्नों के जवाब पूर्ण सावधानी से तैयार करने तथा जवाब बनाने, भेजने को प्रथम प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने आरजीएचएस का अनुचित लाभ उठाने वाले कार्मिकों की सूची का उल्लेख करते हुए ऐसे सभी कार्मिकों को एक सप्ताह में निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्मिक गुड गवर्नेस की महत्वपूर्ण कड़ी हैं, इसलिए यह सुनिश्चित करें कि उनके पदोन्नति और अन्य सेवा संबंधी कार्यों को प्राथमिकता से निर्धारित समय में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा .......

Read More

By: Admin Date: 19 Aug 2025, 09:13 AM Category: Uncategorized
News Image

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किए कुंभलगढ़ दुर्ग स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन, पर्यटकों...

जयपुर, 18 अगस्त। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को राजसमंद जिला स्थित कुंभलगढ़ दुर्ग परिसर में आयोजित महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट की बैठक लेने के पश्चात प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने शिवलिंग पर जल अर्पित कर प्रदेश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की। दर्शन उपरांत उप मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में आए पर्यटकों से आत्मीय संवाद किया। इस दौरान एक नन्हीं बच्ची से उन्होंने स्नेहपूर्वक पूछा कि क्या वह महाराणा प्रताप के बारे में जानती है? बच्ची ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया हाँ। उप मुख्यमंत्री ने बच्ची की माता जी की प्रशंसा की और प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को हमारे इतिहास और संस्कृति और महापुरुषों के बारे में बताना चाहिए। उप मुख्यमंत्री ने बच्ची को स्नेहिल दुलार किया। उप मुख्यमंत्री संग बालिकाओं और पर्यटक महिलाओं ने ली सेल्फी— उप मुख्यमंत्री के संग कुम्भलगढ़ की स्थानीय बालिकाओं और वहाँ भ्रमण पर आई पर्यटक .......

Read More

By: Admin Date: 19 Aug 2025, 09:12 AM Category: Uncategorized
News Image

केरल राज्य की टीम द्वारा राजस्थान के चयनित 06 जिलों में 18 से 24 अगस्त...

जयपुर, 18 अगस्त। निदेशक, समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) श्री वासुदेव मालावत ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप “सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान” के प्रभावी क्रियान्वयन एवं प्रगति मूल्यांकन हेतु केरल राज्य की टीम द्वारा राजस्थान में “पीयर रिव्यू” आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह पीयर रिव्यू सोमवार 18 से 24 अगस्त 2025 तक राजस्थान के चयनित 06 जिलों — जयपुर, उदयपुर, अलवर, चूरू, बूंदी एवं झुंझुनूं में शुरू हुआ है। निदेशक आईसीडीएस ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 दिसम्बर 2024 को जनभागीदारी के माध्यम से कुपोषण के पूर्ण उन्मूलन हेतु शुभारम्भ किये गये “सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान” के तहत केरल राज्य की टीम का आमुखीकरण एवं प्रस्तुतीकरण रविवार को जयपुर स्थित एक निजी होटल में श्री मालावत के समक्ष दिया गया। श्री मालावत ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य आंगनवाड़ी सेवाओं में सुधार, .......

Read More

By: Admin Date: 19 Aug 2025, 09:11 AM Category: Uncategorized
Image

केंद्र सरकार ने लाइवस्टॉक हेल्थ डिजीज कंट्रोल के लिए 411 लाख रुपए किए रिलीज...

जयपुर, 14 अगस्त। भारत सरकार की केंद्रीय प्रवर्तित योजना-राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग को लाइवस्टॉक हेल्थ डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के लिए 411.03 लाख रुपए की राषि केंद्र सरकार ने रिलीज कर दी है। इस संबंध में राज्य के पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने विगत दिनों नई दिल्ली में केंद्रीय पशुपालन मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह से शिष्टाचार भेंट कर उक्त राशि रिलीज करने के संबंध में डीओ लेटर सौंपा था। इसके बाद केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह के आदेश पर यह राशि जारी की गई है। पशुपालन मंत्री श्री कुमावत ने बताया कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राजस्थान में खुरपका-मुंहपका रोग, बु्रसेला रोग, पीपीआर रोग उन्मूलन कार्यक्रम व क्लासिकल स्वाइन फीवर रोग नियंत्रण कार्यक्रम के लिए इस राशि का उपयोग किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष-2025-26 के लिए अब तक कोई राशि प्राप्त नहीं हुई .......

Read More

By: Admin Date: 19 Aug 2025, 09:10 AM Category: Uncategorized
News Image

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण: बच्चों के भविष्य को संवारने पर...

जयपुर,18 अगस्त। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज राजसमंद जिले के प्रवास के दौरान कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भोप जी की भागल गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उनका यह दौरा बच्चों को दी जा रही सुविधाओं, पोषण, स्वच्छता, शिक्षण गतिविधियों और केंद्र के बुनियादी ढांचे की स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से किया गया था। ​निरीक्षण के दौरान, उपमुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ आत्मीयता से बातचीत की और उन्हें उपलब्ध कराए जा रहे भोजन, शैक्षणिक सामग्री और खेल-कूद की सुविधाओं का बारीकी से मूल्यांकन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ कुछ पल बिताए और बड़े ही आनंद से उनसे कविताएं सुनी और बात भी की। बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक अपनी कविताएं सुनाईं। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि बच्चों को पोषण युक्त भोजन दिया जा रहा है और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के कामकाज .......

Read More

By: Admin Date: 19 Aug 2025, 09:07 AM Category: Uncategorized
News Image

कृष्णा सर्किट के अंतर्गत बने म्यूजियम ऑफ ग्रेस का उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया अवलोकन...

जयपुर, 18 अगस्त। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा 23 करोड़ 42 लाख रूपए की लागत से कृष्णा सर्किट के अंतर्गत निर्मित म्यूजियम ऑफ ग्रेस का रविवार को अवलोकन किया। इस म्यूजियम ऑफ ग्रेस में पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय के इतिहास और महात्म्य आदि को विस्तृत रूप से भव्य चित्रों, श्रव्य एवं दृश्य माध्यमों से प्रस्तुत किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने इस म्यूजियम की प्रशंसा की तथा कहा कि इस का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करें ताकि आमजन यहां आकर गौरवशाली इतिहास को समझ सकें। अवलोकन के दौरान एक प्रस्तुति के माध्यम से बताया गया कि पुष्टिमार्ग की विरासत को प्रदर्शित करते हुए आगंतुकों को एक अनुभवात्मक और गहन यात्रा पर ले जाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है। हम उन श्रद्धालुओं के भक्ति अनुभव को और समृद्ध करना चाहते हैं जो नाथद्वारा आकर आध्यात्मिक पवित्रता और भगवान श्रीकृष्ण के कृपालु हाथों की तलाश करते हैं। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए .......

Read More

By: Admin Date: 19 Aug 2025, 09:06 AM Category: Uncategorized
Image

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का दौरा मंगलवार से— दो दिवसीय दौरे में प्रदेश के जनप्रतिनिधियों,...

जयपुर, 18 अगस्त। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का 19-20 अगस्त को प्रदेश में अहम दौरा होगा। दो दिवसीय दौरे में आयोग राज्य सरकार, पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा अनुसूचित जाति के सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों, अनुसूचित जाति के कल्याण से जुड़ी गैर स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ चर्चा करेगा। सामाजिक न्याय विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री आशीष मोदी ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार आयोग 19 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री श्री अविनाश गहलोत की उपस्थिति में अनुसूचित जाति वर्ग के सामाजिक उत्थान की विभिन्न विभागों द्वारा संचालित केंद्रीय योजनाओं, केंद्रीय प्रवर्तित योजनाओं, आवास, भूमि आवंटन, रोजगार सृजन, छात्रवृत्ति एवं अन्य संबंधित योजनाओं की समीक्षा करेगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे संविधान में अनुसूचित जाति वर्ग हेतु प्रदत्त सेवा क्षेत्र के लिए सुरक्षात्मक उपाय की समीक्षा करेगा। शाम 6 बजे बाद आयोग अनुसूचित जाति .......

Read More

By: Admin Date: 19 Aug 2025, 09:05 AM Category: Uncategorized
Image

हथकरघा उत्पाद खरीद कर अपनी स्टोरी हैशटैब #MyHandloom MyPride और #MyProduct MyPride के साथ सोशल...

जयपुर, 18 अगस्त। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गत दिनों देशवासियों से स्वदेशी अपनाने और इसे जीवन शैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। इससे पहले भी उन्होंने ‘लोकल फॉर वोकल’ अभियान से देश के दूरदराज क्षेत्रों में कार्यरत और अब तक उपेक्षित रहे हस्तशिल्पियों और हथकरघा बुनकरों को व्यापक मंच उपलब्ध करवाया था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों को हथकरघा उत्पाद खरीदने तथा हैशटैग #MyHandloom MyPride और #MyProduct MyPride का उपयोग कर सोशल मीडिया पर अपनी स्टोरी साझा कर इसके प्रति अपना समर्थन दर्शाने हेतु प्रोत्साहित किया है। इस अभियान का उद्देश्य भारत की हथकरघा विरासत के प्रति संम्मान बढ़ाना , साथ ही कारीगरों के लिए बाजार पहुंच और आय के अवसरों में सुधार करना है। केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने बताया कि हथकरघा हमारे देश की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। यह क्षेत्र ग्रामीण और अर्ध-ग्रामीण आजीविका का एक अभिन्न अंग है, जिससे 35 .......

Read More

By: Admin Date: 19 Aug 2025, 09:04 AM Category: Uncategorized
News Image

कोटड़ा क्षेत्र में 29 करोड़ की लागत से बन रहा सैटेलाइट अस्पताल- विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा...

जयपुर, 17 अगस्त। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर जिले के कोटड़ा क्षेत्र में 29 करोड़ रूपए की लागत से बन रहा सैटेलाइट अस्पताल क्षेत्र में चिकित्सा संबंधी बड़ी आवश्यकताएं पूरी करेगा। यह 50 बैड वाला अस्पताल गंभीर श्रेणी मरीजों के लिए वरदान होगा। यहां सामान्य बीमारियों का उपचार, जांच व निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध होंगी। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर के कोटड़ा कृष्णा कॉलोनी में 30 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व क्षेत्र में ही 71 लाख रूपए की लागत से बनने वाली विभिन्न आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया था। इस अवसर पर श्री देवनानी ने कहा कि कोटड़ा क्षेत्र में करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। कोटड़ा क्षेत्र में सैटेलाइट अस्पताल 29 करोड़ की लागत से बन रहा है। अस्थायी भवन में यह शुरू भी हो .......

Read More

By: Admin Date: 18 Aug 2025, 10:22 AM Category: Uncategorized
News Image

अलवर जिले के रामगढ़ को मिली कृषि महाविद्यालय के नवीन भवन की सौगात— केंद्रीय वन...

जयपुर, 17 अगस्त। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने रविवार को अलवर जिले के रामगढ़ के नौगांवा में लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कृषि महाविद्यालय के प्रशासनिक और अकादमिक भवन का लोकार्पण किया तथा परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। केंद्रीय वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने उद्घाटन कार्यक्रम में संबोधन देते हुए कहा कि मूल्य आधारित एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए कृषि महाविद्यालय में अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ लैब, लाइब्रेरी, डिजिटल क्लासरूम एवं फैकल्टीज की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र में किशनगढ़ बास एवं नौगांवा में स्थित दोनों कृषि महाविद्यालय कृषि विज्ञान केंद्र के साथ मिलकर अकादमिक क्षेत्र के साथ-साथ अनुसंधान के माध्यम से क्षेत्र के किसानों के विकास के लिए माइलस्टोन बनने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आज के समय में कृषि क्षेत्र के समक्ष बड़ी चुनौतियां है, जिसमें कृषि उपज की लागत .......

Read More

By: Admin Date: 18 Aug 2025, 10:21 AM Category: Uncategorized
News Image

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किए प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन— न्यू कॉटेज में अधिकारियों की...

जयपुर, 17 अगस्त। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार को राजसमंद में भगवान श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा पहुंचीं। उन्होंने सर्वप्रथम श्रीनाथ जी के चरणों में नतमस्तक होकर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। प्रभु के दर्शन कर मिला यह अलौकिक आशीर्वाद उनके नाथद्वारा प्रवास की दिव्यता का आधार बना। यहां गोस्वामी विशाल बावा से उनकी भेंट हुई, जिन्होंने समाधान पद्धति से उप मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी न्यू कॉटेज पहुंचीं, जहां उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे और कोई भी वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की हर योजना आमजन के कल्याण के लिए है, इसलिए इसे पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ लागू किया जाए। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान रेलमगरा .......

Read More

By: Admin Date: 18 Aug 2025, 10:20 AM Category: Uncategorized
News Image

देश के लिए शहीद होना गर्व की बात हैं —उप मुख्यमंत्री डॉ.बैरवा उप मुख्यमंत्री ने...

जयपुर, 17 अगस्त। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा ने रविवार को सीकर जिले के लोसल क्षेत्र के शाहपुरा गांव में शहीद आइटीबीपी जवान सुभाष चंद्र बेरवाल की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने शहीद सुभाष चंद बेरवाल के अद्वितीय योगदान और उनके बलिदान को याद किया, जो न केवल शाहपुरा बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा ने शहीद सुभाष चंद्र बेरवाल की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शहीद वीरांगना सरला देवी, पिता कालूराम बेरवाल व शहीद के परिजनों से मुलाकात की। कार्यक्रम में सेना में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवान की वीरांगना सरला देवी और उनके परिजनों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। उपमुख्यमंत्री डॉक्टर बैरवा ने कहा कि रक्षा करते हुए .......

Read More

By: Admin Date: 18 Aug 2025, 10:19 AM Category: Uncategorized
News Image

बाबा खींवादास जी ने अपने जीवन का अधिकांश समय समाज सेवा और सनातन धर्म को...

जयपुर, 17 अगस्त। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद श्री बैरवा ने कहा कि बाबा खींवादास जी ने अपने जीवन का अधिकांश समय समाज सेवा और सनातन धर्म को मजबूत करने में बिताया। उन्होंने उनके गुरू लाल दास बाबा जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका समाज और धर्म के प्रति योगदान अत्यधिक प्रेरणादायक है। उपमुख्यमंत्री रविवार को सीकर जिले के दांतारामगढ़ तहसील के सांगलिया में 100 बेड का बनने वाले बाबा बंशीदास अस्पताल का शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने सांगलिया धूणी में बाबा खींवादास जी महाराज की धूणी के दर्शन कर पीठाधीश्वर ओमदासजी महाराज का आशीर्वाद लिया। उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा की आज हम बाबा खींवादास जी की पुण्यतिथि पर एक अस्पताल के भूमि पूजन कार्यक्रम का हिस्सा बनते हैं, तो यह उनके योगदान को सम्मानित करने का एक तरीका है और उनके मार्गदर्शन में समाज .......

Read More

By: Admin Date: 18 Aug 2025, 10:18 AM Category: Uncategorized
News Image

जयपुर में श्री गोविंददेव जी मंदिर से निकली शोभायात्रा- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने विधिवत...

जयपुर 17 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन रविवार को श्री गोविंददेव जी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ किया। श्री शर्मा ने शोभायात्रा के रथ में विराजमान जयपुर के आराध्य देव श्री गोविंददेव जी के चित्रस्वरूप की पूजा अर्चना एवं आरती कर प्रदेश में सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री के मंदिर में पहुंचने पर महंत ने उनका स्वागत किया। श्री शर्मा ने मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं से आत्मीयता के साथ मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने भगवान गोविंददेव जी के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, विधायक श्री बालमुकुंदाचार्य, जयपुर नगर निगम हैरिटेज महापौर श्रीमती कुसुम यादव सहित गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि श्री गोविंददेव जी मंदिर में प्रतिवर्ष जन्माष्टमी के दूसरे दिन धूम-धाम से .......

Read More

By: Admin Date: 18 Aug 2025, 10:18 AM Category: Uncategorized
« Prev 1...2930313233...120 Next »