News
Back
निजी मण्डी यार्ड प्रवर्तकों एवं संबंधित कृषि उपज मण्डी समिति सचिवों के साथ बैठक आयोजित
जयपुर 19 अगस्त। कृषि विपणन निदेशक श्री राजेश कुमार चौहान ने मंगलवार को पंत कृषि भवन में निजी मण्डी यार्ड प्रवर्तकों एवं संबंधित कृषि उपज मण्डी समिति सचिवों के साथ बैठक कर निजी उप मण्डी यार्डों में किये जा रहे व्यवसाय एवं सुविधाओं की समीक्षा की। बैठक में निजी मंडी यार्ड प्रवर्तकों ने मंडी शुल्क में हिस्सेदारी बढ़ाये जाने एवं समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद में आढ़त दिलवाये जाने की मांग की। निदेशक कृषि विपणन ने इस मांग को पूरा करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। निदेशक ने समस्त निजी मण्डी प्रवर्तकों को मण्डी प्रांगणों में किसानों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिये। जिन निजी मंडियों में निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है, उन्हें शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा कर व्यापार शुरू करने के निर्देश दिए जिससे किसानों को उनकी फसलों के क्रय–विक्रय में सुविधा हो सके एवं किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके। निदेशक ने मण्डी सचिवों को पंद्रह दिवस के भीतर निजी मण्डी प्रवर्तकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निजी मण्डी प्रवर्तकों एवं संबंधित मण्डी सचिवों के साथ प्रत्येक तीन माह में निदेशालय स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। निदेशक ने निजी मंडियों में मण्डी शुल्क चोरी रोकने के लिए भी प्रवर्तकों एवं सचिवों को निर्देशित किया।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews