News
Back
पीएम स्वनिधि योजना को मिला नया संबल, मार्च 2030 तक बढ़ी अवधि, शहरी सेवा शिविर 2025 में “लोक कल्याण मेला” के माध्यम से 50 हजार लंबित आवेदनों का होगा निस्तारण
जयपुर, 18 सितम्बर। स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव श्री रवि जैन की अध्यक्षता में गुरूवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के महाप्रबंधक एवं सभी सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रीय बैंकों के राज्य प्रमुखों ने भाग लिया। श्री जैन ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को पुनर्गठित कर इसकी अवधि मार्च 2030 तक बढ़ा दी गई है। केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सभी नगरीय निकायों में “लोक कल्याण मेला” आयोजित किया जाएगा, जिसे वर्तमान में चल रहे शहरी सेवा शिविर 2025 में सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के दौरान लगभग 50 हजार लंबित आवेदनों का प्राथमिकता से निस्तारण कर नए आवेदनों का भी त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में श्री जैन ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति को निर्देशित किया कि सभी बैंकों द्वारा लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए बैंक-वार लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और इसके शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करना राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। बैठक में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक श्री जुईकर प्रतीक चन्द्रशेखर, परियोजना निदेशक श्री एल.एल. पहाड़िया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews