News
Back
जल संसाधन मंत्री ने पुष्कर में किया ग्रामीण व शहरी सेवा शिविरों का निरीक्षण, शिविरो में आमजन को मिल रहा त्वरित समाधान
जयपुर, 17 सितम्बर। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने बुधवार को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के कानस में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर और पुष्कर में आयोजित शहरी सेवा शिविरों का निरीक्षण कर आमजन से संवाद स्थापित किया। श्री रावत ने विभागवार लगाई गई स्टॉलों का गहन निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याओं व समाधान कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि फसल खराबा गिरदावरी शीघ्रता से कर प्रभावित किसानों को राहत पहुँचाई जाए। शिविरों में मिले बहुपक्षीय समाधान इन सेवा शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों एवं शहरीजनों को शिविर स्थल पर ही कई प्रकार की सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं। इनमें आपसी सहमति से विभाजन व नामांतरण, मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र जारी करना, स्वामित्व योजना के पट्टों का वितरण, पौधारोपण एवं शौचालय स्वीकृति, विभिन्न चिकित्सा जांच एवं निःशुल्क दवाई वितरण, पीएमजेवाय कार्ड निर्माण, पशु टीकाकरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ना, पेंशन स्वीकृति जैसी सेवाओं ने ग्रामीणों और शहरीजनों को सीधा लाभ पहुँचाया। मंत्री श्री रावत ने कहा कि शिविरों का उद्देश्य आमजन तक सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुँचाना है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की संयुक्त जिम्मेदारी है कि आमजन की समस्याओं का समाधान त्वरित व पारदर्शी तरीके से हो। जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में खिलाड़ियों को किया सम्मानित— अजमेर की ग्राम पंचायत कड़ैल के ग्राम रेवत में आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जल संसाधन मंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं हैं, बल्कि जीवन निर्माण की आधारशिला हैं। खेलों से शारीरिक विकास के साथ-साथ अनुशासन, टीम भावना, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। सरकार खेलों के प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध— श्री रावत ने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने और ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के लिए आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए हर स्तर पर योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews