News
Back
नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते शहरी सेवा शिविरों में गुरूवार को राज्य में 1 हजार 418 पट्टे वितरित
जयपुर 18 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल मार्गदर्शन और यूडीएच मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा के सतत् निर्देशन में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाये जा रहे शहरी सेवा शिविरों के दौरान गुरूवार को प्रदेशभर में 1418 पट्टे वितरित किए गये। इनमें से 1175 पट्टे नगरीय निकायों और 243 पट्टे विकास प्राधिकरणो, नगरीय विकास न्यासों में दिए गये हैं। शिविरों में समस्याओं के त्वरित निस्तारण से खिले आमजन के चेहरे— नगरीय निकायों में कृषि भूमि पर बसी स्वीकृत योजनाओं के अन्तर्गत 703 पट्टे जारी किए गए। इसी प्रकार 69ए में 86 , निकाय/न्यास/प्राधिकरण की स्वयं की योजना के अंतर्गत 196, कच्ची बस्ती नियमन में 47 और लीज होल्ड से फ्री होल्ड के 67 पट्टे दिए गए। बकाया लीज जमाकर 51 फ्री होल्ड लीज मुक्ति जारी की गई। पूर्व में जारी 29 पट्टों के समर्पण के पश्चात् इनसे सम्बंधित पट्टे पुन: जारी किए गए। शिविरों में हस्तान्तरण के 544 , भवन मानचित्र के 225 , अपंजीकृत पट्टों को पन: वैध कर पंजीकरण कराने के 47 तथा खांचा भूमि आवंटन के 4 प्रकरण भी सम्पादित कर आमजन को राहत दी गई। इसी के साथ ही जन्म, मृत्यु, विवाह पंजीयन के 4467 प्रमाण पत्र सौंपे गए। स्ट्रीट लाईट लगाने/मरम्मत के 2 हजार 980 , निराश्रित पशुओं को पकड़ने के 354 , ईडब्यूएस प्रमाण-पत्र के 172 , फायर एनओसी के 94 , ट्रेड लाईसेन्स के 9 , साईनेज लाईसेन्स के 13 , पीएम स्वनिधि योजना के 140 प्रकरण निस्तारित किए गए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 594 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते शहरी सेवा शिविरों के दौरान आमजन में खासा उत्साह व संतोष देखने को मिल रहा है।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews