News
Back
शहरी सेवा शिविर- 2025 (सेवा पखवाड़ा), नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने शहरी सेवा शिविर के तहत मानसरोवर जोन में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण, आयुक्त ने शिविरों में आ रहे आमजन के लिए पर्याप्त छाया, पानी, बैठने की व्यवस्था कार्य के दिये निर्देश
जयपुर, 18 सितंबर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ॰ गौरव सैनी ने शहरी सेवा शिविर 2025 के तहत गुरूवार को मानसरोवर जोन के पत्रकार रोड स्थित आनंद महल मैरिज गार्डन में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अधिकारियों को शिविर में आ रहे आमजन के लिए छाया, पानी व बैठने की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही आमजन के साथ संवाद करते हुए फीडबैक भी लिया। शिविर में आए हुए कईं लाभार्थियों ने व्यवस्थाओं को सराहा तथा समस्याओं के तत्काल निस्तारण पर राज्य सरकार को धन्यवाद भी दिया। आयुक्त ने इस अवसर पर पीएम स्वनिधि योजना के तहत 15 हजार, 25 हजार एवं 50 हजार रुपये का चैक लाभार्थियों को प्रदान किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये का चैक भी प्रदान किया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लाभार्थी को आवास की डमी चाबी भी सौंपी। आयुक्त ने इस अवसर पर एक फ्रीहोल्ड पट्टा, 4 उप विभाजन के पत्र भी लाभार्थियों को सौंपे। शिविर में शिकायतों का भी तत्काल निस्तारण किया जा रहा है। मानसरोवर जोन के वार्ड 70 के सेक्टर-31 में सी एंड डी वेस्ट की शिकायत मिलने पर तत्काल सी एंड डी मलबा जेसीबी के द्वारा उठवाया गया साथ ही खराब रोड लाइट की शिकायत मिलने पर रोड लाइटों को भी ठीक करवाया गया। शिविर में जन्म-मृत्यु-विवाह प्रमाण पत्र के लिए 42 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 42 आवेदनों के ही प्रमाण पत्र तत्काल जारी किए गए। नगरीय विकास कर के 14 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें से सभी का निस्तारण किया गया। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत् 4 आवेदकों को लोन के चैक प्रदान किये गये तथा 40 आवेदकों से आवेदन भरवाए गए। स्वनिधि से समृद्धि के तहत 14 आवेदन प्राप्त हुए तथा सीएम स्वनिधि योजना के तहत 2 आवेदकों को चैक प्रदान किए गए। #breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews