News
Back
जयपुर केन्द्रीय कारागृह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण— जयपुर महानगर द्वितीय ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाया मेडिकल कैम्प, कैम्प में 500 कैदियों की स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां एवं चश्में वितरित किए 18 सितम्बर 2025, 09:29 PM
जयपुर, 18 सितम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर द्वितीय ने केन्द्रीय कारागृह, जयपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मेडिकल कैम्प का आयोजन किया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर द्वितीय की सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीमती पल्लवी शर्मा ने बताया कि गुरूवार को लगे कैम्प में दंत रोग, नाक-कान-गला रोग और मौसमी बिमारियों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लगभग 500 कैदियों की आंख, कान, गला संबंधी स्वास्थ्य जांच की। चिकित्सकों के परामर्श के आधार पर दवाइयां व चश्में वितरित किए गए।जीव सेवा कल्याण समिति के सौजन्य से ये दवाइयां और चश्मे वितरित किए गए। मेडिकल कैंप में केंद्रीय कारागृह अधीक्षक श्री प्रमोद सिंह, चिकित्सा विभाग से डॉ. सौरभ सेवरिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रदीप यादव, दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ सुलतान सिंह, ईएनटी, डॉ. आशा लता, उप निदेशक आर.आर.सी, एस.एम.एस मेडिकल कॉलेज (सदस्य, विधिक चेतना समिति, जयपुर महानगर द्वितीय), जीव सेवा कल्याण समिति के श्री राजकुमार केसवानी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के श्री नयनपाल सिंह तंवर आदि उपस्थित रहे।#breakingnews #news #rajasthannews #currentnews #indianews #politicalnews #newstoday #latestnews #viralnews #todaysnews